टोयोटा यारिस की तुलना हुंडई क्रेटा से...
प्रकाशित: जुलाई 16, 2018 07:21 pm । dinesh । हुंडई क्रेटा 2015-2020
- 21 Views
- Write a कमेंट
हुंडई क्रेटा किसी पहचान की मोहताज नहीं है। आकर्षक डिजायन और दमदार फीचर की बदौलत लोगों ने इसे हाथों हाथ लिया है। इसकी कीमत 9.43 लाख रूपए से 15.03 लाख रूपए (एक्स-शोरूम, दिल्ली) है। इसका मुकाबला रेनो कैप्चर और मारूति एस-क्रॉस हैै। हुंडई क्रेटा की कीमत रेंज में टोयोटा ने यहां यारिस सेडान को उतारा है। टोयोटा यारिस की कीमत 8.75 लाख रूपए से 14.07 लाख रूपए है। यहां हमने कई मोर्चों पर हुंडई क्रेटा और टोयोटा यारिस की तुलना की है, तो क्या रहे इस तुलना के नतीजे जानेंगे यहां...
हुंडई क्रेटा ई Vs टोयोटा यारिस जे
- हुंडई क्रेटा ई: 9.43 लाख रूपए
- टोयोटा यारिस जे: 8.75 लाख रूपए
कॉमन फीचर: ड्यूल फ्रंट एयरबैग, एबीएस, ईबीडी, मैनुअल एसी, ऊपर-नीचे एडजस्ट होने वाला स्टीयरिंग व्हील, ऑल पावर विंडो, हाइट एडजस्टेबल ड्राइवर सीट और की-लैस एंट्री
हुंडई क्रेटा के अतिरिक्त फीचर: रियर एसी वेंट
टोयोटा यारिस के अतिरिक्त फीचर: साइड, सर्टेन और नी एयरबैग, प्रोजेक्टर हैडलैंप्स, इलेक्ट्रिक एडजस्टेबल बाहरी शीशे, बेसिक म्यूजिक सिस्टम और 60ः40 अनुपात में बंटी रियर सीटें
निष्कर्ष: अगर आपका बजट कम है तो टोयोटा यारिस ले सकते हैं। यह ना केवल हुंडई क्रेटा ई से सस्ती है, बल्कि इस में क्रेटा ई से ज्यादा फीचर भी दिए गए हैं।
हुंडई क्रेटा ई प्लस Vs टोयोटा यारिस जी
- हुंडई क्रेटा ई प्लस: 9.99 लाख रूपए
- टोयोटा यारिस जी: 10.56 लाख रूपए
कॉमन फीचर: बाहरी शीशों पर एलईडी टर्न इंडिकेटर्स, इलेक्ट्रिक एडजस्टेबल बाहरी शीशे, रियर एसी वेंट, टचस्क्रीन म्यूजिक सिस्टम और स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल्स
हुंडई क्रेटा के अतिरिक्त फीचर: कुछ नहीं
टोयोटा यारिस के अतिरिक्त फीचर: साइड, सर्टेन और ड्राइवर नी एयरबैग, रियर पार्किंग सेंसर, प्रोजेक्टर हैडलैंप्स, फ्रंट और रियर फॉग लैंप्स, इलेक्ट्रिक एडजस्टेबल बाहरी शीशे, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, पुश बटन स्टार्ट और 60ः40 अनुपात में बंटी रियर सीटें
निष्कर्ष: टोयोटा यारिस में हुंडई क्रेटा से ज्यादा फीचर दिए गए हैं, जो इसकी बढ़ी हुई कीमत को जायज ठहराते हैं। अगर ज्यादा फीचर की चाहत रखते हैं तो टोयोटा यारिस वेरिएंट सही रहेगा, कम बजट में क्रेटा ई प्लस ले सकते हैं।
हुंडई क्रेटा एसएक्स Vs टोयोटा यारिस वी
- हुंडई क्रेटा एसएक्स: 11.94 लाख रूपए
- टोयोटा यारिस वी: 11.70 लाख रूपए
कॉमन फीचर: रियर पार्किंग सेंसर, रिवर्स कैमरा, फ्रंट फॉग लैंप्स, अलॉय व्हील, इलेक्ट्रिक फोल्डेबल बाहरी शीशे, प्रोजेक्टर हैडलैंप्स, फ्रंट फॉग लैंप्स, पुश बटन स्टार्ट, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल और क्रूज़ कंट्रोल
हुंडई क्रेटा के अतिरिक्त फीचर: एपल कारप्ले, एंड्रॉयड ऑटो और मिररलिंक सपोर्ट करने वाला आर्कमी साउंड सिस्टम और एलईडी डे-टाइम रनिंग लाइटें
टोयोटा यारिस के अतिरिक्त फीचर: साइड, सर्टेन और ड्राइवर नी एयरबैग, रियर डिस्क ब्रेक, फ्रंट पार्किंग सेंसर, रियर फॉग लैंप्स, ऑटोमैटिक हैडलैंप्स, रेन-सेंसिंग वाइपर और 60ः40 अनुपात में बंटी रियर सीटें
निष्कर्ष: टोयाटा यारिस वी हुंडई क्रेटा से सस्ती है। दिलचस्प बात ये है कि सस्ती होने के बावजूद इस में हुंडई क्रेटा से ज्यादा सेफ्टी और कंफर्टेबल फीचर दिए गए हैं। यहां भी हमारी राय टोयोटा यारिस को लेने की है।
अगर आप फीचर को तव्वजों ना देकर ऊंची और दमदार दिखने वाली एसयूवी लेना चाहते हैं तो हुंडई क्रेटा लेना सही रहेगा।
हुंडई क्रेटा एसएक्स एटी Vs टोयोटा यारिस वी सीवीटी
- हुंडई क्रेटा एसएक्स एटी: 13.43 लाख रूपए
- टोयोटा यारिस वी सीवीटी: 12.90 लाख रूपए
कॉमन फीचर: रियर पार्किंग सेंसर, रिवर्स कैमरा, फ्रंट फॉग लैंप्स, अलॉय व्हील, इलेक्ट्रिक फोल्डेबल बाहरी शीशे, प्रोजेक्टर हैडलैंप्स, पुश बटन स्टार्ट, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल और क्रूज़ कंट्रोल
हुंडई क्रेटा के अतिरिक्त फीचर: एंड्रॉयड ऑटो, एपल कारप्ले और मिररलिंक कनेक्टिविटी सपोर्ट करने वाला आर्कमी साउंड सिस्टम, आईएसओफिक्स चाइल्ड सीट एंकर, इलेक्ट्रिक सनरूफ और एलईडी डे-टाइम रनिंग लाइटें
टोयोटा यारिस के अतिरिक्त फीचर: साइड, सर्टेन और ड्राइवर नी एयरबैग, रियर डिस्क ब्रेक, फ्रंट पार्किंग सेंसर, रियर फॉग लैंप्स, ऑटोमैटिक हैडलैंप्स और रेन-सेंसिंग वाइपर
निष्कर्ष: हुंडई क्रेटा में एपल कारप्ले और एंड्रॉयड ऑटो सपोर्ट करने वाला म्यूजिक सिस्टम, सनरूफ, ऑटोमैटिक हैडलैंप्स और रेन-सेंसिंग वाइपर जैसे काम के फीचर दिए गए हैं जो इसे मुकाबले में आगे रखते हैं।
सेफ्टी को तव्वजों देने वाले लोगों के लिए टोयोटा यारिस बेहतर रहेगी। इस में काफी सारे सेफ्टी फीचर दिए गए हैं।
हुंडई क्रेटा एसएक्स ड्यूल टोन Vs टोयोटा यारिस वीएक्स
- हुंडई क्रेटा एसएक्स ड्यूल टोन:12.44 लाख रूपए
- टोयोटा यारिस वीएक्स: 12.85 लाख रूपए
कॉमन फीचर: रियर पार्किंग सेंसर, रिवर्स कैमरा, फ्रंट फॉग लैंप्स, अलॉय व्हील, इलेक्ट्रिक फोल्डेबल बाहरी शीशे, प्रोजेक्टर हैडलैंप्स, फ्रंट फॉग लैंप्स, पुश बटन स्टार्ट, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल और क्रूज़ कंट्रोल
हुंडई क्रेटा के अतिरिक्त फीचर: एपल कारप्ले, एंड्रॉयड ऑटो और मिररलिंक कनेक्टिविटी सपोर्ट करने वाला आर्कमी साउंड सिस्टम
टोयोटा यारिस के अतिरिक्त फीचर: साइड, सर्टेन और ड्राइवर एयरबैग, रियर डिस्क ब्रेक, फ्रंट पार्किंग सेंसर, हिल स्टार्ट असिस्ट, व्हीकल स्टेबिलिटी कंट्रोल, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग, इंफोटेंमेंट सिस्टम, गेस्चर कंट्रोल, आठ तरह से इलेक्ट्रिक एडजस्ट होने वाली ड्राइवर सीट, रियर फॉग लैंप्स, ऑटोमैटिक हैडलैंप्स, रेन-सेंसिंग वाइपर और 60ः40 अनुपात में बंटी रियर सीटें
निष्कर्ष: टोयोटा यारिस में हुंडई क्रेटा से ज्यादा फीचर दिए गए हैं। हालांकि इसकी कीमत क्रेटा से 41,000 रूपए ज्यादा है। अगर आप कीमत की परवाह नहीं करते हैं तो टोयोटा यारिस सही रहेगी।
हुंडई क्रेटा एसएक्स (ओ) Vs टोयोटा यारिस वीएक्स
- हुंडई क्रेटा एसएक्स (ओ): 13.59 लाख रूपए
- टोयोटा यारिस वीएक्स: 12.85 लाख रूपए
कॉमन फीचर: साइड और सर्टेन एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, हिल लॉन्च असिस्ट और इलेक्ट्रिक एडजस्टेबल ड्राइवर सीट
हुंडई क्रेटा के अतिरिक्त फीचर: एपल कारप्ले, एंड्रॉयड ऑटो और मिररलिंक सपोर्ट करने वाला आर्कमी साउंड सिस्टम, व्हीकल स्टेबिलिटी मैनेजमेंट कंट्रोल, स्मार्ट की हैंड, इलेक्ट्रिक सनरूफ और वायरलैस मोबाइल चार्जर
टोयोटा यारिस के अतिरिक्त फीचर: ड्राइवर नी एयरबैग, फ्रंट पार्किंग सेंसर, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, इंफोटेंमेंट सिस्टम, गेस्चर कंट्रोल, रियर फॉग लैंप्स, ऑटोमैटिक हैडलैंप्स, रेन-सेंसिंग वाइपर और 60ः40 अनुपात में बंटी रियर स्प्लिट सीटें
निष्कर्ष: यहां भी हमारी राय टोयोटा यारिस को लेने की है। टोयोटा यारिस ना केवल हुंडई क्रेटा से सस्ती है, बल्कि इस में क्रेटा से ज्यादा सेफ्टी और कंफर्टेबल फीचर भी दिए गए हैं। अगर आपको सनरूफ वाली कार चाहिए तो आप क्रेटा एसएक्स (ओ) ले सकते हैं।
यह भी पढें : टोयोटा यारिस के किस वेरिएंट में मिलेंगे कौन से फीचर, जानिये यहां...