• English
  • Login / Register

सिट्रॉएन सी5 एयरक्रॉस एसयूवी की ऑफिशियल बुकिंग 1 मार्च से होगी शुरू

संशोधित: अप्रैल 08, 2021 01:19 pm | सोनू | सिट्रोएन सी5 एयरक्रॉस 2021-2022

  • 2.8K Views
  • Write a कमेंट

लेटेस्ट अपडेट: सिट्रोएन सी5 एयरक्रॉस भारत में लॉन्च हो गई है। इसकी प्राइस 29.90 लाख रुपये से शुरू होती है जबकि इसके टॉप मॉडल की कीमत 31.90 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है।

  • सी5 एयरक्रॉस एसयूवी दो वेरिएंट फील और शाइन में मिलेगी।
  • इसमें ब्लाइंड स्पॉट डिटेक्शन, मॉड्यूलर रियर सीट और पार्क असिस्ट जैसे फीचर दिए जाएंगे।
  • इस एसयूवी कार में 2.0 लीटर डीजल इंजन, 8-स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स के साथ दिया जाएगा।
  • सिट्रॉन एसयूवी का कंपेरिजन जीप कंपास और अपकमिंग फॉक्सवैगन टिग्वान से होगा।

सिट्रॉएन सी5 एयरक्रॉस एसयूवी (Citroen C5 Aircross SUV) की जल्द ही मिड-साइज एसयूवी सेगमेंट में नई एंट्री होने वाली है। कंपनी ने 1 फरवरी को इस अपकमिंग कार के प्रोडक्शन मॉडल से पर्दा उठाया था। सिट्रॉन इंडिया ने जानकारी दी है कि वह अपनी इस एसयूवी कार की ऑफिशियल बुकिंग 1 मार्च से शुरू करेगी। यह गाड़ी दो वेरिएंट फील और शाइन में मिलेगी।

सिट्रॉइन सी5 एयरक्रॉस एसयूवी का डिजाइन काफी स्टाइलिश और आकर्षक है। इसमें ड्यूल फ्रंट ग्रिल के साथ स्प्लिट हेडलैंप दिए गए हैं। इसके फ्रंट बंपर पर स्टाइलिश फॉक्स वेंट और इसके दोनों ओर फ्रंट फॉग लैंप दिए गए हैं। यह जीप कंपास से ज्यादा से ज्यादा लंबी है। इस सिट्रॉन एसयूवी कार की लंबाई 4500 मिलीमीटर और व्हीलबेस 2730 मिलीमीटर है। इस फोर व्हीलर गाड़ी के पीछे वाले हिस्से का डिजाइन फ्रंट प्रोफाइल की तुलना में सिंपल रखा गया है। पीछे की तरफ इसमें 3डी एलईडी टेललैंप और ड्यूल एग्जॉस्ट टिप के साथ स्टाइलिश बंपर दिया गया है। सी5 एयरक्रॉस सात कलर ऑप्शन में मिलेगी जिनमें तीन ड्यूल-टोन कलर होंगे।

सिट्रॉन सी5 एयरक्रॉस में एंड्रॉइड ऑटो और एपल कारप्ले कनेक्टिविटी सपोर्ट करने वाला 8.0 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 12.3 इंच डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, पावर एडजस्टेबल ड्राइवर सीट, ड्यूल-जोन क्लाइमेट कंट्रोल और क्रूज कंट्रोल जैसे फीचर दिए जाएंगे। इस अपकमिंग कार में पैनोरमिक सनरूफ भी दिया जाएगा, हालांकि यह फीचर केवल टॉप मॉडल शाइन में ही मिलेगा। पैसेंजर की सुरक्षा के लिए इसमें ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटरिंग सिस्टम, छह एयरबैग और फ्रंट व रियर पार्किंग सेंसर जैसे फीचर दिए जाएंगे।

सी5 एयरक्रॉस एसयूवी केवल डीजल इंजन में मिलेगी। इसमें 2.0 लीटर डीजल इंजन दिया जाएगा जो 177 पीएस की पावर और 400 एनएम का टॉर्क जनरेट करेगा। इंजन के साथ इसमें 8-स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स मिलेगा। इसमें शिफ्ट-बाय-वायर गियर शिफ्ट और मल्टीपल ड्राइव मोड मिलेंगे।

Behold The India-Spec Citroen C5 Aircross SUV

भारत में सिट्रॉएन सी5 एयरक्रॉस एसयूवी की प्राइस 28 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के आसपास हो सकती है। सेगमेंट में इस एसयूवी कार का कंपेरिजन जीप कंपास (टॉप मॉडल) और फॉक्सवैगन टिग्वान 2021 से होगा। सिट्रॉइन ने अहमदाबाद, दिल्ली, गुरुग्राम, कोलकाता, मुंबई, पुणे, बैंगलुरु, हैदराबाद, चेन्नई और कोच्ची में अपना शोरूम खोल दिया है।

यह भी देखें: सिट्रोएन सी5 एयरक्रॉस ऑन रोड प्राइस

was this article helpful ?

सिट्रोएन सी5 एयरक्रॉस 2021-2022 पर अपना कमेंट लिखें

1 कमेंट
1
D
dr paramvir chauhan
Feb 15, 2021, 11:26:58 PM

justified price is around 20 lac .

और देखें...
    जवाब
    Write a Reply

    कार न्यूज़

    • ट्रेंडिंग न्यूज़
    • ताजा खबरें

    ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

    • लेटेस्ट
    • अपकमिंग
    • पॉपुलर
    ×
    We need your सिटी to customize your experience