शेवरले ट्रैल्ब्लैज़र कल होगी लाॅन्च, जानिए क्या है खास
प्रकाशित: अक्टूबर 20, 2015 07:11 pm । nabeel । शेवरले ट्रेलब्लेज़र
- 15 Views
- 1 कमेंट्स
- Write a कमेंट
शेवरले ने अपनी एसयूवी शेवरले ट्रैल्ब्लैज़र के लाॅन्च की सभी तैयारियां पूरी कर ली है। यह प्रिमियम एसयूवी कल इण्डियन आॅटो मार्केट में लाॅन्च होगी। जनरल मोटर्स की इस एसयूवी को सीबीयू रूट के जरिए देश में उतारा जाएगा जो केवल एक आॅटोमेटिक 4×2 वेरिएंट में ही उपलब्ध होगी। वैसे तो कंपनी ने इस एसयूवी की कीमतों पर कोई खुलासा नहीं किया है लेकिन संभावित कीमत 29 लाख रूपए (एक्सशोरूम) मानी जा रही है।
इंजन
शेवरले ट्रैल्ब्लैज़र में 2.8-लीटर डयूरामेक्स-लेटेस्ट अमेरिकन इंजन लगा है जो 200 पीएस पावर 3600 आरपीएम पर और 500 एनएम टाॅर्क 2000 आरपीएम पर जनरेट करने में सक्षम होगा। देश में इसे 6-स्पीड आॅटोमेटिक ट्रांसमिशन के साथ 4×2 सिस्टम के साथ उतारा जाएगा लेकिन 4×4 एक कमी साबित हो सकता है।
साइज़
इस एसयूवी की लम्बाई 4,878 एमएम, चौड़ाई 1902 एमएम और ऊंचाई 1847 एमएम है। इस एसयूवी का व्हीलबेस 2845 एमएम और ग्राउण्ड क्लेरेन्स 231 एमएम है जो आॅफरोड ड्राइविंग में भी सफर को आसान बनाता है। माना जा रहा है ट्रैल्ब्लैज़र का मेज़रमेंट मिशतुबिशी और टोयोटा फोरच्यूनर से भी काफी लम्बा-चौड़ा है और इसे इस सेग्मेंट की सबसे लम्बी कार माना जा रहा है। इसे देखकर ही आप समझ सकते हैं कि इसके केबिन में स्पेस कितना होगा।
सेफ्टी
शेवरले ट्रैल्ब्लैज़र में सेफ्टी पर खासा ध्यान देते हुए ड्यूल-फ्रंट एयरबैग, इलेक्ट्राॅनिक स्टेब्लिटी कंट्रोल, ट्रैक्शन कंट्रोल के साथ ही एबीएस और ईबीडी जैसे फंक्शन दिए गए हैं।
एक्सटीरियर
इसके फ्रंट में चेवी फैमिली ग्रिल, स्वफ्ट-बैक प्रोजेक्टर हैडलैम्प्स, सिल्की फोगलैम्प, वही साइड प्रोफाइल में बड़े व्हीलआर्च, बड़ी विंडो, किंक्र्ड-आउट सी पिलर और रैप्ड-राउण्ड रियर विंडो जैसे फीचर्स दिए गए हैं। अन्य फीचर्स में एलईडी टेललैम्प क्लस्टर, क्रोम गार्निश और स्टाइलिश बंपर मौजूद है।
इंटीरियर
ड्बल टोन डैशबोर्ड के साथ शेवरले माईलिंक 7-इंच टचस्क्रीन इंफोटेन्मेंट सिस्टम, सेटेलाइट नेविगेशन, रिवर्स पार्किंग कैमरा व सेंसर्स जैसे एडवांस फीचर्स को शामिल किया गया है।
इनसे होगा मुकाबला
एसयूवी सेग्मेंट में शेवरले ट्रैल्ब्लैज़र का सीधा मुकाबला टोयोटा फोरच्यूनर, मिशतुबिशी पजे़रा स्पोर्ट, हुंडई सेंटाफे, इसुजु़ एमयू-7, होण्डा सीआरवी और जल्द लाॅन्च होने वाली फोर्ड एंडेवर से होगा।
शेवरले ने अपनी एसयूवी शेवरले ट्रैल्ब्लैज़र के लाॅन्च की सभी तैयारियां पूरी कर ली है। यह प्रिमियम एसयूवी कल इण्डियन आॅटो मार्केट में लाॅन्च होगी। जनरल मोटर्स की इस एसयूवी को सीबीयू रूट के जरिए देश में उतारा जाएगा जो केवल एक आॅटोमेटिक 4×2 वेरिएंट में ही उपलब्ध होगी। वैसे तो कंपनी ने इस एसयूवी की कीमतों पर कोई खुलासा नहीं किया है लेकिन संभावित कीमत 29 लाख रूपए (एक्सशोरूम) मानी जा रही है।
इंजन
शेवरले ट्रैल्ब्लैज़र में 2.8-लीटर डयूरामेक्स-लेटेस्ट अमेरिकन इंजन लगा है जो 200 पीएस पावर 3600 आरपीएम पर और 500 एनएम टाॅर्क 2000 आरपीएम पर जनरेट करने में सक्षम होगा। देश में इसे 6-स्पीड आॅटोमेटिक ट्रांसमिशन के साथ 4×2 सिस्टम के साथ उतारा जाएगा लेकिन 4×4 एक कमी साबित हो सकता है।
साइज़
इस एसयूवी की लम्बाई 4,878 एमएम, चौड़ाई 1902 एमएम और ऊंचाई 1847 एमएम है। इस एसयूवी का व्हीलबेस 2845 एमएम और ग्राउण्ड क्लेरेन्स 231 एमएम है जो आॅफरोड ड्राइविंग में भी सफर को आसान बनाता है। माना जा रहा है ट्रैल्ब्लैज़र का मेज़रमेंट मिशतुबिशी और टोयोटा फोरच्यूनर से भी काफी लम्बा-चौड़ा है और इसे इस सेग्मेंट की सबसे लम्बी कार माना जा रहा है। इसे देखकर ही आप समझ सकते हैं कि इसके केबिन में स्पेस कितना होगा।
सेफ्टी
शेवरले ट्रैल्ब्लैज़र में सेफ्टी पर खासा ध्यान देते हुए ड्यूल-फ्रंट एयरबैग, इलेक्ट्राॅनिक स्टेब्लिटी कंट्रोल, ट्रैक्शन कंट्रोल के साथ ही एबीएस और ईबीडी जैसे फंक्शन दिए गए हैं।
एक्सटीरियर
इसके फ्रंट में चेवी फैमिली ग्रिल, स्वफ्ट-बैक प्रोजेक्टर हैडलैम्प्स, सिल्की फोगलैम्प, वही साइड प्रोफाइल में बड़े व्हीलआर्च, बड़ी विंडो, किंक्र्ड-आउट सी पिलर और रैप्ड-राउण्ड रियर विंडो जैसे फीचर्स दिए गए हैं। अन्य फीचर्स में एलईडी टेललैम्प क्लस्टर, क्रोम गार्निश और स्टाइलिश बंपर मौजूद है।
इंटीरियर
ड्बल टोन डैशबोर्ड के साथ शेवरले माईलिंक 7-इंच टचस्क्रीन इंफोटेन्मेंट सिस्टम, सेटेलाइट नेविगेशन, रिवर्स पार्किंग कैमरा व सेंसर्स जैसे एडवांस फीचर्स को शामिल किया गया है।
इनसे होगा मुकाबला
एसयूवी सेग्मेंट में शेवरले ट्रैल्ब्लैज़र का सीधा मुकाबला टोयोटा फोरच्यूनर, मिशतुबिशी पजे़रा स्पोर्ट, हुंडई सेंटाफे, इसुजु़ एमयू-7, होण्डा सीआरवी और जल्द लाॅन्च होने वाली फोर्ड एंडेवर से होगा।
शेवरले ने अपनी एसयूवी शेवरले ट्रैल्ब्लैज़र के लाॅन्च की सभी तैयारियां पूरी कर ली है। यह प्रिमियम एसयूवी कल इण्डियन आॅटो मार्केट में लाॅन्च होगी। जनरल मोटर्स की इस एसयूवी को सीबीयू रूट के जरिए देश में उतारा जाएगा जो केवल एक आॅटोमेटिक 4×2 वेरिएंट में ही उपलब्ध होगी। वैसे तो कंपनी ने इस एसयूवी की कीमतों पर कोई खुलासा नहीं किया है लेकिन संभावित कीमत 29 लाख रूपए (एक्सशोरूम) मानी जा रही है।
इंजन
शेवरले ट्रैल्ब्लैज़र में 2.8-लीटर डयूरामेक्स-लेटेस्ट अमेरिकन इंजन लगा है जो 200 पीएस पावर 3600 आरपीएम पर और 500 एनएम टाॅर्क 2000 आरपीएम पर जनरेट करने में सक्षम होगा। देश में इसे 6-स्पीड आॅटोमेटिक ट्रांसमिशन के साथ 4×2 सिस्टम के साथ उतारा जाएगा लेकिन 4×4 एक कमी साबित हो सकता है।
साइज़
इस एसयूवी की लम्बाई 4,878 एमएम, चौड़ाई 1902 एमएम और ऊंचाई 1847 एमएम है। इस एसयूवी का व्हीलबेस 2845 एमएम और ग्राउण्ड क्लेरेन्स 231 एमएम है जो आॅफरोड ड्राइविंग में भी सफर को आसान बनाता है। माना जा रहा है ट्रैल्ब्लैज़र का मेज़रमेंट मिशतुबिशी और टोयोटा फोरच्यूनर से भी काफी लम्बा-चौड़ा है और इसे इस सेग्मेंट की सबसे लम्बी कार माना जा रहा है। इसे देखकर ही आप समझ सकते हैं कि इसके केबिन में स्पेस कितना होगा।
सेफ्टी
शेवरले ट्रैल्ब्लैज़र में सेफ्टी पर खासा ध्यान देते हुए ड्यूल-फ्रंट एयरबैग, इलेक्ट्राॅनिक स्टेब्लिटी कंट्रोल, ट्रैक्शन कंट्रोल के साथ ही एबीएस और ईबीडी जैसे फंक्शन दिए गए हैं।
एक्सटीरियर
इसके फ्रंट में चेवी फैमिली ग्रिल, स्वफ्ट-बैक प्रोजेक्टर हैडलैम्प्स, सिल्की फोगलैम्प, वही साइड प्रोफाइल में बड़े व्हीलआर्च, बड़ी विंडो, किंक्र्ड-आउट सी पिलर और रैप्ड-राउण्ड रियर विंडो जैसे फीचर्स दिए गए हैं। अन्य फीचर्स में एलईडी टेललैम्प क्लस्टर, क्रोम गार्निश और स्टाइलिश बंपर मौजूद है।
इंटीरियर
ड्बल टोन डैशबोर्ड के साथ शेवरले माईलिंक 7-इंच टचस्क्रीन इंफोटेन्मेंट सिस्टम, सेटेलाइट नेविगेशन, रिवर्स पार्किंग कैमरा व सेंसर्स जैसे एडवांस फीचर्स को शामिल किया गया है।
इनसे होगा मुकाबला
एसयूवी सेग्मेंट में शेवरले ट्रैल्ब्लैज़र का सीधा मुकाबला टोयोटा फोरच्यूनर, मिशतुबिशी पजे़रा स्पोर्ट, हुंडई सेंटाफे, इसुजु़ एमयू-7, होण्डा सीआरवी और जल्द लाॅन्च होने वाली फोर्ड एंडेवर से होगा।
शेवरले ने अपनी एसयूवी शेवरले ट्रैल्ब्लैज़र के लाॅन्च की सभी तैयारियां पूरी कर ली है। यह प्रिमियम एसयूवी कल इण्डियन आॅटो मार्केट में लाॅन्च होगी। जनरल मोटर्स की इस एसयूवी को सीबीयू रूट के जरिए देश में उतारा जाएगा जो केवल एक आॅटोमेटिक 4×2 वेरिएंट में ही उपलब्ध होगी। वैसे तो कंपनी ने इस एसयूवी की कीमतों पर कोई खुलासा नहीं किया है लेकिन संभावित कीमत 29 लाख रूपए (एक्सशोरूम) मानी जा रही है।
इंजन
शेवरले ट्रैल्ब्लैज़र में 2.8-लीटर डयूरामेक्स-लेटेस्ट अमेरिकन इंजन लगा है जो 200 पीएस पावर 3600 आरपीएम पर और 500 एनएम टाॅर्क 2000 आरपीएम पर जनरेट करने में सक्षम होगा। देश में इसे 6-स्पीड आॅटोमेटिक ट्रांसमिशन के साथ 4×2 सिस्टम के साथ उतारा जाएगा लेकिन 4×4 एक कमी साबित हो सकता है।
साइज़
इस एसयूवी की लम्बाई 4,878 एमएम, चौड़ाई 1902 एमएम और ऊंचाई 1847 एमएम है। इस एसयूवी का व्हीलबेस 2845 एमएम और ग्राउण्ड क्लेरेन्स 231 एमएम है जो आॅफरोड ड्राइविंग में भी सफर को आसान बनाता है। माना जा रहा है ट्रैल्ब्लैज़र का मेज़रमेंट मिशतुबिशी और टोयोटा फोरच्यूनर से भी काफी लम्बा-चौड़ा है और इसे इस सेग्मेंट की सबसे लम्बी कार माना जा रहा है। इसे देखकर ही आप समझ सकते हैं कि इसके केबिन में स्पेस कितना होगा।
सेफ्टी
शेवरले ट्रैल्ब्लैज़र में सेफ्टी पर खासा ध्यान देते हुए ड्यूल-फ्रंट एयरबैग, इलेक्ट्राॅनिक स्टेब्लिटी कंट्रोल, ट्रैक्शन कंट्रोल के साथ ही एबीएस और ईबीडी जैसे फंक्शन दिए गए हैं।
एक्सटीरियर
इसके फ्रंट में चेवी फैमिली ग्रिल, स्वफ्ट-बैक प्रोजेक्टर हैडलैम्प्स, सिल्की फोगलैम्प, वही साइड प्रोफाइल में बड़े व्हीलआर्च, बड़ी विंडो, किंक्र्ड-आउट सी पिलर और रैप्ड-राउण्ड रियर विंडो जैसे फीचर्स दिए गए हैं। अन्य फीचर्स में एलईडी टेललैम्प क्लस्टर, क्रोम गार्निश और स्टाइलिश बंपर मौजूद है।
इंटीरियर
ड्बल टोन डैशबोर्ड के साथ शेवरले माईलिंक 7-इंच टचस्क्रीन इंफोटेन्मेंट सिस्टम, सेटेलाइट नेविगेशन, रिवर्स पार्किंग कैमरा व सेंसर्स जैसे एडवांस फीचर्स को शामिल किया गया है।
इनसे होगा मुकाबला
एसयूवी सेग्मेंट में शेवरले ट्रैल्ब्लैज़र का सीधा मुकाबला टोयोटा फोरच्यूनर, मिशतुबिशी पजे़रा स्पोर्ट, हुंडई सेंटाफे, इसुजु़ एमयू-7, होण्डा सीआरवी और जल्द लाॅन्च होने वाली फोर्ड एंडेवर से होगा।