कैसी होगी शेवरले बीट इसेंशिया, तस्वीरों से जानिये
शेवरले इंडिया ने अपनी आने वाली कॉम्पैक्ट सेडान बीट इसेंशिया को ऑटो एक्सपो-2016 में दिखाया। इसे नई बीट के प्लेटफॉर्म पर तैयार किया गया है। कार का फ्रंट एकदम नया है। हालांकि पीछे से कार वैसी ही नजर आती है जैसा डिजायन आमतौर पर कॉम्पैक्ट सेडान में देखने को मिलता है। लॉन्चिंग के बाद बीट इसेंशिया का मुकाबला मारूति स्विफ्ट डिजायर, होंडा अमेज़ और फोर्ड फीगो एस्पायर से होगा।
यहां तस्वीरों से जानते हैं कि कैसी है बीट इसेंशिया अंदर और बाहर से...