विनफास्ट वीएफ7 ऑटो एक्सपो 2025 में हुई शोकेस, तस्वीरों के जरिए डालिए एसयूवी कार के एक्सटीरियर पर एक नजर
विनफास्ट भारतीय बाजार में वीएफ 7 और वीएफ 6 कार के साथ एंट्री करेगी
विनफास्ट वीएफ7 ऑटो एक्सपो 2025 में शोकेस हो गई है। इस इलेक्ट्रिक एसयूवी कार को वीएफ 6 के साथ 2025 के आखिर में लॉन्च किया जाएगा।यदि आप ऑटो एक्सपो 2025 में किसी वजह से नहीं जा पाए हैं तो यहां विनफास्ट वीएफ 7 एसयूवी के एक्सटीरियर की तस्वीरें देख सकते हैं :-
एक्सटीरियर
आगे की डिजाइन
विनफास्ट वीएफ 7 में आगे की तरफ बीच में स्प्लिट एलईडी डीआरएल्स के साथ विनफास्ट लोगो दिया गया है। इस एसयूवी कार की फ्रंट प्रोफाइल थोड़ी राउंडेड है।
इसमें हेडलाइट को साइड में पोजिशन किया गया है और ग्रिल पर इसमें क्रोम एलिमेंट्स के साथ पैटर्न एयर डैम मौजूद है जो ग्रिल को फ्रंट बंपर से अलग कर रहे हैं।
साइड
साइड प्रोफाइल पर गौर करें तो इसमें स्लोपिंग रूफलाइन दी गई है जो इस इलेक्ट्रिक कार को एसयूवी कूपे लुक दे रही है। इस गाड़ी में ग्लॉस ब्लैक क्लैडिंग दी गई है जो कार की पूरी लंबाई तक फैली हुई है। साइड पर इसमें फ्लश डोर हैंडल्स और इलेक्ट्रिक पावर्ड ओआरवीएम्स भी दिए गए हैं।
राइडिंग के लिए इसमें 19-इंच अलॉय व्हील्स दिए गए हैं और 20-इंच व्हील्स का ऑप्शन भी मिलता है। इसमें टर्न इंडिकेटर को फ्रंट व्हील के ऊपर की तरफ क्लैडिंग पर पोजिशन किया गया है।
पीछे की डिजाइन
पीछे की तरफ इसमें रैपअराउंड टेललाइट के साथ रूफ-माउंटेड स्पॉइलर दिया गया है। साइड पर इसमें लाइटिंग एलिमेंट्स दिए गए हैं, जबकि रिफ्लेक्टर एलिमेंट इसमें बंपर पर मौजूद है।
फ्रंट की तरह इसमें पीछे की साइड भी टेललैंप्स कार की पूरी लंबाई तक फैले हुए हैं और इसे विनफास्ट लोगो से अलग किया गया है। इसमें बंपर और चेसिस को अलग करने के लिए कुछ क्रोम एलिमेंट भी दिए गए हैं।
यह भी पढ़ें : बीवाईडी सीलियन 7 से ऑटो एक्सपो 2025 में उठा पर्दा, तस्वीरों के जरिए देखिए इसका पूरा लुक
विनफास्ट वीएफ7 पावरट्रेन
वीएफ 7 अंतरराष्ट्रीय मॉडल में दो बैटरी पैक ऑप्शन दिए गए हैं जिसके स्पेसिफिकेशन कुछ इस प्रकार हैं :-
बैटरी |
75.3 केडब्ल्यूएच |
75.3 केडब्ल्यूएच |
पावर |
204 पीएस |
353 पीएस |
टॉर्क |
310 एनएम |
500 एनएम |
सर्टिफाइड रेंज (डब्ल्यूएलटीपी) |
450 किलोमीटर |
431 किलोमीटर |
ड्राइवट्रेन |
फ्रंट व्हील ड्राइव (एफडब्ल्यूडी) |
ऑल व्हील ड्राइव (एडब्ल्यूडी) |
प्राइस व कंपेरिजन
विनफास्ट वीएफ 7 की प्राइस फिलहाल सामने आनी बाकी है, अनुमान है कि इसकी कीमत 50 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) से शुरू हो सकती है। सेगमेंट में इसका मुकाबला महिंद्रा एक्सईवी 9ई, बीवाईडी सिलियन 7, हुंडई आयोनिक 6 और किआ ईवी 6 से रहेगा।