बीवाईडी सीलियन 7 से ऑटो एक्सपो 2025 में उठा पर्दा, तस्वीरों के जरिए देखिए इसका पूरा लुक
प्रकाशित: जनवरी 19, 2025 06:42 pm । स्तुति । बीवाईडी sealion 7
- 299 Views
- Write a कमेंट
बीवाईडी की इस फ्लैगशिप एसयूवी कार का लुक अंतरराष्ट्रीय मॉडल जैसा है, लेकिन इसकी पावरट्रेन में बदलाव किया गया है
बीवाईडी सीलियन 7 ऑटो एक्सपो 2025 में कंपनी की शोस्टॉपर कार रही है। इस इलेक्ट्रिक एसयूवी की बुकिंग फिलहाल जारी है, जबकि इसकी डिलीवरी 7 मार्च से शुरू होगी। यदि आप बीवाईडी की इस फ्लैगशिप कार को खरीदने के बारे में सोच रहे हैं तो फोटो गैलरी के जरिए इसका पूरा लुक देख सकते हैं :-
एक्सटीरियर
आगे की डिजाइन
बीवाईडी सीलियन 7 कार में आगे की तरफ शार्प ऐजेज दिए गए हैं जिसे इससे दमदार लुक मिलता है।
इसमें सील इलेक्ट्रिक सेडान कार की तरह शार्प लुक्स वाला एलईडी हेडलाइट सेटअप दिया गया है।
साइड
साइड प्रोफाइल पर गौर करें तो इसमें टेपर्ड रूफलाइन दी गई है जो इसे एसयूवी-कूपे जैसा लुक दे रही है। सीलियन 7 कार में फ्लश-टाइप डोर हैंडल्स और साइड में नीचे की तरफ ब्लैक क्लैडिंग दी गई है जो कार की पूरी लंबाई तक फैली हुई है।
राइडिंग के लिए इस एसयूवी कार में 19-इंच ड्यूल टोन अलॉय व्हील्स (स्टैंडर्ड) दिए गए हैं, साथ ही इसमें 20-इंच व्हील्स का ऑप्शन भी मिलता है। इसमें रेड ब्रेक कैलिपर भी दिए गए हैं जो इस इलेक्ट्रिक कार के स्पोर्टी नेचर को कॉम्पलिमेंट दे रही है।
यह भी पढ़ें : टाटा हैरियर ईवी प्रोडक्शन वर्जन से ऑटो एक्सपो 2025 में उठा पर्दा
पीछे की डिजाइन
सीलियन 7 कार में पीछे की तरफ रूफ और बॉडी-माउंटेड स्पॉइलर, रैपअराउंड कनेक्टेड एलईडी टेललैंप और चौड़ा बंपर दिए गया है।
इंटीरियर
फर्स्ट रो
सीलियन 7 कार में लेयर्ड डैशबोर्ड के साथ ग्लॉस ब्लैक और सिल्वर पैनल दिया गया है जो कार की पूरी लंबाई तक फैला हुआ है। केबिन के अंदर इसमें रोटेटेबल 15.6-इंच टचस्क्रीन, हीटेड ग्रिप और मीडिया कंट्रोल्स के साथ 4-स्पोक स्टीयरिंग व्हील दिया गया है। इसमें फ्रंट रो पर हीटिंग और वेंटिलेशन फंक्शन दिया गया है और सीटों पर व्हाइट लैदर अपहोल्स्ट्री दी गई है।
इसमें सेंटर कंसोल पर ड्राइव मोड सिलेक्टर, वायरलेस फोन चार्जर, इंजन स्टार्ट-स्टॉप और दो कपहोल्डर दिए गए हैं।
सेकंड रो
सीलियन 7 कार में रियर पसेंजर के लिए दो एसी वेंट्स, दो चार्जिंग सॉकेट और हीटेड सीटें दी गई हैं। इसकी सेकंड रो सीटें फोल्डेबल है जिससे इसमें अच्छी बूट स्पेस मिल पाती है।
बीवाईडी सीलियन 7 पावरट्रेन
अंतरराष्ट्रीय मार्केट में सीलियन 7 इलेक्ट्रिक कार में दो बैटरी पैक का ऑप्शन, और सिंगल व ड्यूल-मोटर सेटअप का विकल्प दिया गया है। इसके स्पेसिफिकेशन इस प्रकार है:
वेरिएंट |
प्रीमियम |
परफॉर्मेंस |
बैटरी पैक |
82.56 केडब्ल्यूएच |
82.56 केडब्ल्यूएच |
इलेक्ट्रिक मोटर की संख्या |
1 |
2 |
ड्राइवट्रेन |
रियर-व्हील-ड्राइव |
ऑल-व्हील-ड्राइव |
पावर |
313 पीएस |
530 पीएस |
टॉर्क |
380 एनएम |
690 एनएम |
सर्टिफाइड रेंज |
567 किलोमीटर |
542 किलोमीटर |
बीवाईडी सीलियन 7 परफॉरमेंस वेरिएंट 0 से 100 किमी/घंटे की रफ्तार को 4.5 सेकंड में पकड़ लेता है।
बीवाईडी सीलियन 7 ईवी: प्राइस व कंपेरिजन
बीवाईडी सीलियन 7 की कीमत 45 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू हो सकती है। इसका मुकाबला हुंडई आयनिक 5 और किआ ईवी6 जैसी पॉपुलर इलेक्ट्रिक कार से रहेगा।