टाटा हैरियर ईवी प्रोडक्शन वर्जन से ऑटो एक्सपो 2025 में उठा पर्दा
प्रकाशित: जनवरी 18, 2025 06:33 pm । स्तुति । टाटा हैरियर ईवी
- 338 Views
- Write a कमेंट
रेगुलर मॉडल के मुकाबले टाटा हैरियर ईवी में ऑल-व्हील ड्राइवट्रेन दी गई है
टाटा मोटर्स ने हैरियर ईवी प्रोडक्शन वर्जन से भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 में पर्दा उठा दिया है। टाटा हैरियर ईवी को भारत में मार्च 2025 में लॉन्च किया जा सकता है। हैरियर ईवी में ऑल-व्हील-ड्राइव ड्राइवट्रेन दी गई है जो कि इसके रेगुलर मॉडल के साथ नहीं मिलती है। रेगुलर हैरियर के मुकाबले हैरियर इलेक्ट्रिक में कई हल्के फुल्के डिजाइन अपडेट दिए गए हैं, साथ ही इसमें कई नए फीचर भी शामिल किए गए हैं। यहां देखिए टाटा हैरियर ईवी में क्या कुछ खास मिलेगा:
टाटा हैरियर ईवी : एक्सटीरियर डिजाइन
आगे की डिजाइन
आगे की तरफ इसमें टाटा की दूसरी इलेक्ट्रिक कारों की तरह ब्लेंक-ऑफ ग्रिल और वर्टिकल स्लेट के साथ मॉडिफाइड बंपर दिया गया है। इसमें मौजूदा मॉडल की तरह एलईडी डीआरएल्स और एलईडी हेडलाइट को ट्राएंगुलर हाउसिंग में पोजिशन किया गया है।
साइड
राइडिंग के लिए इसमें नए 19-इंच अलॉय व्हील्स दिए गए हैं जिसमें कई एरो एलिमेंट मिलते हैं। रेगुलर मॉडल में फ्रंट डोर पर दी गई "हैरियर' बैजिंग को इसमें '‘.ईवी’ बैजिंग से रिप्लेस कर दिया गया है। इसके अलावा इसकी साइड प्रोफाइल काफी हद तक रेगुलर हैरियर जैसी है।
पीछे की डिजाइन
टाटा हैरियर ईवी में पीछे की तरफ सिल्वर स्किड प्लेट के साथ मॉडिफाइड बंपर दिया गया है। इसमें रेगुलर मॉडल वाले कनेक्टेड एलईडी टेललैंप्स दिए गए हैं जो इसे मॉडर्न व अपमार्केट लुक दे रहे हैं।
स्टेल्थ एडिशन
स्टैंडर्ड हैरियर ईवी के अलावा टाटा मोटर्स ने ऑटो एक्सपो 2025 में हैरियर ईवी स्टेल्थ एडिशन भी शोकेस किया है जिसमें स्पोर्टी मैट ब्लैक फिनिश के साथ दमदार लुक्स वाले अलॉय व्हील्स दिए गए हैं। आप डिटेल में इसका लुक फोटो गेलेरी में देख सकते हैं।
टाटा हैरियर ईवी : इंटीरियर डिजाइन
टाटा हैरियर ईवी का केबिन स्टैंडर्ड मॉडल से काफी मिलता जुलता है। हैरियर इलेक्ट्रिक कार के डैशबोर्ड में मॉडर्न स्टाइलिंग मिलती है। केबिन के अंदर इसमें ग्रे और व्हाइट कलर थीम दी गई है जो इसे काफी प्रीमियम लुक दे रही है। इसमें रेगुलर हैरियर वाला 4-स्पोक स्टीयरिंग व्हील ( इल्युमिनेटेड टाटा लोगो के साथ), ड्राइव मोड और गियर सिलेक्टर दिया गया है।
टाटा हैरियर एक स्पेशियस कार है और इसकी रियर सीट अच्छा-ख़ासा कंफर्ट देती है। पैसेंजर के लिए इसमें सेंटर आर्मरेस्ट, रियर सनब्लाइंड, एसी वेंट्स और चार्जिंग पोर्ट की सुविधा दी गई है।
टाटा हैरियर ईवी : फीचर
टाटा हैरियर ईवी में मौजूदा मॉडल वाले फीचर दिए जा सकते हैं जिनमें 10.25-इंच का डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, एप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो के साथ 12.3-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, डुअल-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, पैनोरमिक सनरूफ, वायरलेस फोन चार्जर, वेंटिलेटेड फ्रंट सीटें और एम्बिएंट लाइटिंग शामिल हैं।
पैसेंजर सेफ्टी के लिए इसमें 7 एयरबैग, एबीएस के साथ ईबीडी, 360 डिग्री कैमरा के साथ फ्रंट और रियर पार्किंग सेंसर, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, लेवल-2 एडीएएस और ऑटो होल्ड के साथ इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक जैसे फीचर दिए गए हैं।
टाटा हैरियर ईवी : पावरट्रेन
टाटा मोटर्स ने हैरियर इलेक्ट्रिक के पावरट्रेन स्पेसिफिकेशन फिलहाल साझा नहीं किए हैं। लेकिन, यह बात कंफर्म है कि इसमें ड्यूल मोटर ऑल-व्हील-ड्राइवट्रेन दी जाएगी जो 500 एनएम का टॉर्क देगी। हैरियर इलेक्ट्रिक में मल्टी-लिंक रियर सस्पेंशन सेटअप दिया गया है जिसके जरिए यह गाड़ी बेहतर राइड देगी।
टाटा हैरियर ईवी : प्राइस व कंपेरिजन
नई टाटा हैरियर ईवी की कीमत 25 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) के आसपास से शुरू हो सकती है। सेगमेंट में इसका मुकाबला महिंद्रा एक्सईवी 9ई और बीवाईडी एटो3 से रहेगा। यह गाड़ी हुंडई आयोनिक 9 के मुकाबले ज्यादा सस्ता ऑप्शन साबित हो सकती है।