Login or Register for best CarDekho experience
Login

तस्वीरों के जरिए जानिए महिंद्रा ग्लोबल पिक अप व्हीकल में क्या कुछ मिलेगा खास

प्रकाशित: अगस्त 16, 2023 05:38 pm । स्तुतिमहिंद्रा ग्लोबल पिकअप

इन तस्वीरों के जरिए इसकी एक्सटीरियर, इंटीरियर डिज़ाइन और स्पेसिफिकेशंस पर डालिए एक नज़र

महिंद्रा ने स्कॉर्पियो एन बेस्ड ग्लोबल पिक अप और थार.ई से पर्दा उठा दिया है। कंपनी ने फिलहाल इन कारों के कॉन्सेप्ट वर्जन को शोकेस किया है। भारत में इनकी बिक्री 2026 के आसपास शुरू होगी। पिकअप कॉन्सेप्ट भारत और अंतरराष्ट्रीय बाजार में बिक्री के लिए उपलब्ध स्कॉर्पियो एन एसयूवी पर बेस्ड है।

टोयोटा हाइलक्स और इसुजु डी-मैक्स वी-क्रॉस के मुकाबले में आने वाले महिंद्रा के नए पिकअप व्हीकल में क्या कुछ मिलेगा खास, तस्वीरों के जरिए डालते हैं इस पर एक नजर:

फ्रंट

महिंद्रा के इस नए पिकअप व्हीकल और स्कॉर्पियो एन कार में फ्रंट पर एक जैसी स्टाइल वाले एलईडी हेडलैंप्स दिए गए हैं और इन दोनों कारों का बॉडी स्टांस उठा हुआ है। हालांकि, इनमें लगी एल शेप्ड डेटाइम रनिंग लाइटें (डीआरएल) एक दूसरे से काफी अलग हैं।

इस पिकअप कॉन्सेप्ट में नई हनीकॉम्ब मैश पैटर्न वाली ग्रिल दी गई है, जिस पर ग्लॉस ब्लैक कलर शेड मिलता है।

इसका फ्रंट बंपर भी एकदम नया है और इसके दोनों साइड पर एलईडी डीआरएल को वर्टिकल लेआउट में पोज़िशन किया गया है। इसमें नए फ्रंट बंपर पर टो विंच भी दिया गया है।

साइड

इसकी साइड प्रोफाइल स्कॉर्पियो एन एसयूवी से मिलती जुलती लगती है। साइड पर इसमें ब्लैक व्हील आर्क और साइड स्टेप दिए गए हैं।

इस कॉन्सेप्ट वर्ज़न में नए फाइव-स्पोक अलॉय व्हील्स लगे हैं जिन पर ऑफ-रोड टायर्स फिट किए हुए हैं।

इसमें ऑफ-सेट स्नॉर्कल और रूफ रैक के साथ एलईडी लाइट बार दिया गया है।

रियर

इस कॉन्सेप्ट वर्जन की सबसे बड़ी हाइलाइट नया पेलोड बे है जिस पर दो स्पेयर टायर पोज़िशन किए हुए हैं। इसमें तीसरा स्पेयर टायर रियर साइड पर नीचे की तरफ फिट किया हुआ है। इसमें बूट लिड पर नई स्क्वायर एलिमेंट्स वाली एलईडी टेललाइटें दी गई है और पीछे की तरफ इसमें बीच में बड़ा 'महिंद्रा' लोगो भी दिया गया है। रियर साइड पर इसमें दो टो हुक लगे हैं। इसमें बंपर पर स्टेप सेक्शन भी दिया गया है।

इंटीरियर

महिंद्रा के इस पिकअप व्हीकल का केबिन स्कॉर्पियो एन से मिलता जुलता है, लेकिन इसमें केबिन के अंदर ऑल ब्लैक कलर थीम और रेड स्टिचिंग मिलती है। इसके इंटीरियर में 8-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, क्लाइमेट कंट्रोल पैनल, स्टीयरिंग व्हील और एमआईडी के साथ एनालॉग इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर जैसे फीचर दिए गए हैं। इसमें कंसोल पर ड्राइव सिलेक्ट के लिए रोटरी डायल भी दिए गए हैं।

स्पेसिफिकेशन

स्कॉर्पियो एन बेस्ड पिकअप को महिंद्रा के न्यू जनरेशन लैडर फ्रेम प्लेटफॉर्म पर तैयार किया जाएगा। इसमें स्कॉर्पियो एन वाला जेन-II 2.2-लीटर एमहॉक डीजल इंजन दिया जाएगा। वर्तमान में यह इंजन 175 पीएस की पावर और 400 एनएम का टॉर्क देता है। इस इंजन के साथ इसमें 6-स्पीड मैनुअल और ऑटोमेटिक गियरबॉक्स ऑप्शंस दिए गए हैं। इस ग्लोबल पिक अप व्हीकल में फोर-व्हील ड्राइवट्रेन के साथ लो रेंज गियरबॉक्स दिया जाएगा।

Share via

महिंद्रा ग्लोबल पिकअप पर अपना कमेंट लिखें

Enable notifications to stay updated with exclusive offers, car news, and more from CarDekho!

ट्रेंडिंग पिकअप ट्रक कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
न्यू वैरिएंट
फेसलिफ्ट
Rs.1.03 करोड़*
न्यू वैरिएंट
Rs.11.11 - 20.42 लाख*
इलेक्ट्रिकन्यू वैरिएंट
नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत