महिंद्रा एक्सईवी 9ई पैक टू वेरिएंट में क्या कुछ मिलता है खास, इन 10 तस्वीरों के जरिए डालिए एक नजर
मिड-वेरिएंट होने के बावजूद महिंद्रा एक्सईवी 9ई पैक टू वेरिएंट में सभी काम के फीचर दिए गए हैं जिनमें 16-स्पीकर म्यूजिक सिस्टम और कई एडीएएस फीचर शामिल हैं
महिंद्रा एक्सईवी 9ई कंपनी की नई इलेक्ट्रिक कार है जिसकी कीमत 21.9 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है। यह गाड़ी चार वेरिएंट : पैक वन, पैक टू, पैक थ्री सिलेक्ट और पैक थ्री में उपलब्ध है। अब तक आप इस इलेक्ट्रिक एसयूवी-कूपे कार के टॉप वेरिएंट का लुक देख चुके होंगे, अब हमनें आपके लिए बेस से ऊपर वाले पैक टू वेरिएंट की कुछ तस्वीरें साझा की हैं जिससे आपको अंदाजा लग सकेगा कि इस वेरिएंट में क्या कुछ खास मिलता है तो चलिए इस पर नजर डालते हैं आगे:
आगे की डिजाइन
एक्सईवी 9ई का पैक टू वेरिएंट टॉप वेरिएंट से काफी मिलता जुलता लगता है। इसमें सभी मॉडर्न डिजाइन एलिमेंट दिए गए हैं जिनमें वेलकम और गुडबाय फंक्शन के साथ कनेक्टेड एलईडी डीआरएल्स और बाय-प्रोजेक्टर एलईडी हेडलाइट शामिल हैं। फ्रंट बंपर पर इसमें सिल्वर स्किड प्लेट दी गई है जो इसे काफी आकर्षक लुक देती है।
साइड
राइडिंग के लिए इसमें 19-इंच अलॉय व्हील्स दिए गए हैं। इस वेरिएंट में फ्रंट डोर के लिए फ्लश डोर हैंडल्स दिए गए हैं, लेकिन टॉप वेरिएंट की तरह यह इलेक्ट्रॉनिक नहीं है, बल्कि यह मैनुअल यूनिट है। इसमें स्लोपिंग रूफ डिजाइन दी गई है जो इसे काफी स्लीक और स्टाइलिश लुक दे रही है।
पीछे की डिजाइन
पीछे की तरफ इसमें वेलकम और गुडबाय फंक्शन के साथ चौड़ा एलईडी लाइट बार दिया गया है। रियर साइड पर इसमें ड्यूल स्पॉइलर और बंपर पर चौड़ी स्किड प्लेट भी दी गई है।
इंटीरियर
एक्सईवी 9ई पैक टू वेरिएंट के केबिन को देखकर आपको बिलकुल नहीं लगेगा कि यह इसका बेस से ऊपर वाला वेरिएंट है। इसमें तीन 12.3--इंच स्क्रीन दी गई हैं। टॉप वेरिएंट (सॉफ्ट टच फिनिश) के मुकाबले इस वेरिएंट में डैशबोर्ड और डोर पर हार्ड प्लास्टिक का इस्तेमाल किया गया है।
जबकि, बाकी एलिमेंट इसमें टॉप वेरिएंट जैसे ही दिए गए हैं। टॉप वेरिएंट की तरह इसमें लैदर सीट अपहोल्स्ट्री, लैदर रैप्ड स्टीयरिंग व्हील और लैदर रैप्ड गियरनॉब दिया गया है।
इसमें रियर सीट पैसेंजर के अतिरिक्त कंफर्ट के लिए एसी वेंट्स और सीटों पर रिक्लाइनिंग फंक्शन दिया गया है। हालांकि, इस वेरिएंट में रियर सनशेड नहीं मिलते हैं जो कि इसमें केवल पैक थ्री वेरिएंट के साथ दिए गए हैं।
फीचर व सेफ्टी
महिंद्रा एक्सईवी 9ई के पैक टू वेरिएंट में तीन स्क्रीन के अलावा वायरलेस एप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो, ड्यूल जोन क्लाइमेट कंट्रोल, मेमोरी फंक्शन के साथ 6-वे पावर एडजस्टेबल ड्राइवर सीट, वायरलेस फोन चार्जर, पैनोरमिक ग्लास रूफ, 16-स्पीकर हरमन कार्डन साउंड सिस्टम और पुश-बटन स्टार्ट / स्टॉप जैसे फीचर दिए गए हैं।
पैसेंजर सेफ्टी के लिए इसमें 6 एयरबैग (स्टैंडर्ड), इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ईएससी), फ्रंट और रियर पार्किंग सेंसर, रियर पार्किंग कैमरा, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (टीपीएमएस), और ऑटो होल्ड के साथ इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक जैसे फीचर दिए गए हैं। इसमें एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (एडीएएस) फीचर भी दिया गया है जिसके तहत अडेप्टिव क्रूज कंट्रोल, लेन डिपार्चर वार्निंग और फॉरवर्ड कोलिजन वार्निंग सिस्टम शामिल है।
यह भी पढ़ें : महिंद्रा एक्सईवी 9ई के बेस वेरिएंट पैक वन में क्या कुछ मिलता है खास, इन 7 तस्वीरों के जरिए डालिए एक नजर
जबकि, एक्सईवी 9ई के टॉप वेरिएंट में वेंटिलेटेड फ्रंट सीटें, नीबैग एयरबैग, 360-डिग्री कैमरा और एडीएएस फीचर दिए गए हैं।
पावरट्रेन
महिंद्रा एक्सईवी 9ई में सिंगल पावरट्रेन ऑप्शन दिया गया है जिसकी डिटेल कुछ इस प्रकार है :-
पैरामीटर |
महिंद्रा एक्सईवी 9ई पैक टू |
पावर |
231 पीएस |
टॉर्क |
380 एनएम |
बैटरी पैक |
59 केडब्ल्यूएच |
सर्टिफाइड रेंज |
542 किलोमीटर |
एक्सईवी 9ई कार फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। 140 किलोवाट चार्जर के जरिए यह गाड़ी 20 से 80 प्रतिशत 20 मिनट में चार्ज हो जाती है। जबकि, टॉप वेरिएंट पैक थ्री में ज्यादा पावरफुल 280 पीएस ई-मोटर के साथ बड़ा 79 केडब्ल्यूएच बैटरी पैक दिया गया है जिसके जरिए यह गाड़ी 656 किलोमीटर की रेंज देती है।
प्राइस व कंपेरिजन
महिंद्रा एक्सईवी 9ई पैक टू वेरिएंट की कीमत 24.9 लाख रुपये है। इस वेरिएंट की डिलीवरी जुलाई 2025 से शुरू होगी। एक्सईवी 9ई इलेक्ट्रिक एसयूवी की कीमत 21.9 लाख रुपये से 30.5 लाख रुपये (सभी कीमतें एक्स-शोरूम) के बीच है।
सेगमेंट में इसका मुकाबला बीवाईडी एटो 3 और अपकमिंग टाटा हैरियर ईवी से है। यह गाड़ी हुंडई आयोनिक 5 के मुकाबले में ज्यादा सस्ता ऑप्शन है।