• English
  • Login / Register

इस दिवाली इन सब-4 मीटर एसयूवी कारों पर चल रहा है फेस्टिव सीजन डिस्काउंट

प्रकाशित: अक्टूबर 16, 2022 01:33 pm । भानुटाटा नेक्सन 2020-2023

  • 1.1K Views
  • Write a कमेंट

इस महीने इन सभी सब 4 मीटर एसयूवी कारों पर कस्टमर्स उठा सकते हैं 10,000 रुपये तक के कॉर्पोरेट डिस्काउंट का फायदा

  • महिंद्रा एक्सयूवी300 पर अधिकतम 58,000 रुपये तक दिया जा रहा है डिस्काउंट
  • टाटा नेक्सन और रेनो काइगर पर नहीं दिया जा रहा है कैश डिस्काउंट 
  • काइगर पर 10,000 रुपये तक का स्क्रैपेज बेनेफिट 
  • अक्टूबर 2022 के आखिर तक लागू रहेंगे ये ऑफर्स

भारत में सब-4 मीटर कैटेगरी की एसयूवी कारों को काफी पसंद किया जाता है और इस सेगमेंट में कई वैरायटी की कारें मौजूद हैं। मगर, इस महीने कुछ ही सब-4 मीटर एसयूवी कारों पर डिस्काउंट दिया जा रहा है। अक्टूबर 2022 के आखिर तक कौनसी सब-4 मीटर एसयूवी पर दिया जा रहा है कितना डिस्काउंट, ये आप जानेंगे आगे:

महिंद्रा एक्सयूवी300

Mahindra XUV300

ऑफर्स

अमाउंट

कैश डिस्काउंट

29,000 रुपये तक

एक्सचेंज बोनस

25,000 रुपये तक

कॉर्पोरेट डिस्काउंट

4,000 रुपये तक

कुल फायदे

58,000 रुपये तक

  • महिंद्रा केवल इस कार के टॉप वेरिएंट्स डब्ल्यू8 और डब्ल्यू8 (ओ) ट्रिम्स पर ही ऑफर्स की पेशकश कर रही है। 
  • उपर बताए गए ऑफर्स सेकंड टॉप ट्रिम डब्ल्यू8 पर ही दिए गए हैं। 
  • इसके अलावा 25,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस और 4000 रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट भी दिया जा रहा है इसपर।
  • एक्सयूवी300 के साथ 10,000 रुपये का एसेसरी किट भी दे रही है कंपनी।
  • टॉप वेरिएंट डब्ल्यू8 (ओ) पर 22,500 रुपये का ही कैश डिस्काउंट दिया जाएगा,बाकी किसी ऑफर में कोई बदलाव नहीं किया गया है। 
  • 8.41 लाख रुपये से लेकर 14.07 लाख रुपये के बीच है महिंद्रा एक्सयूवी300 की प्राइस। 

 रेनो काइगर

 Renault Kiger

ऑफर्स

अमाउंट

स्क्रैपेज बेनेफिट

10,000 रुपये तक

कॉर्पोरेट डिस्काउंट

10,000 रुपये तक

कुल फायदे

20,000 रुपये तक

  • इस महीने रेनो काइगर पर नहीं दिया जा रहा है कोई कैश डिस्काउंट
  • 10,000 रुपये का स्क्रैपेज बेनेफिट दे रही है कंपनी
  • 10,000 रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट भी दिया जा रहा है इस कार पर। कस्टमर्स को 5000 रुपये का कॉर्पोरेट बेनेफिट या रूरल डिस्काउंट में से एक चुनने का भी दिया जा रहा है मौका।
  • रेनो के ईजी केयर पैकेज पर 10 प्रतिशत डिस्काउंट भी दे रही है कंपनी। 

यहां देखें रेनो कारों पर सभी ऑफर्स 

टाटा नेक्सन  (डीजल)

 Tata Nexon

ऑफर्स

अमाउंट

कॉर्पोरेट डिस्काउंट

5,000 रुपये तक

कुल फायदे

5,000 रुपये तक

  • टाटा नेक्सन पर नहीं दिया जा रहा है कोई कैश डिस्काउंट या एक्सचेंज बोनस। 
  • पेट्रोल मॉडल पर केवल 3000 रुपये तक के ही बेनेफिट्स दे रही है कंपनी। 
  • टाटा नेक्सन कार की कीमत 7.60 लाख रुपये से लेकर 14.08 लाख रुपये के बीच है। 

क्लिक कर देखें टाटा कारों पर चले रहे दिवाली ऑफर्स

नोट: बता दें कि उपर बताए गए डिस्काउंट आपकी लोकेशन और चुने हुए वेरिएंट के अनुसार अलग भी हो सकते हैं। ऐसे में आपको नजदीकी डीलरशिप्स से संपर्क करने की सलाह दी जाती है। 

सभी कीमतें (एक्स-शोरूम, दिल्ली) के अनुसार

was this article helpful ?

टाटा नेक्सन 2020-2023 पर अपना कमेंट लिखें

और देखें on टाटा नेक्सन 2020-2023

कार न्यूज़

ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience