• English
  • Login / Register

2024 किया सोनेट डीलरशिप पर पहुंचना हुई शुरू, जल्द होगी लॉन्च

प्रकाशित: जनवरी 09, 2024 03:55 pm । सोनूकिया सोनेट‎‌

  • 782 Views
  • Write a कमेंट

नई किया सोनेट की बुकिंग पहले ही शुरू हो चुकी है और इसकी प्राइस का खुलासा जनवरी के मध्य तक किया जा सकता है

Kia Sonet Facelift

फसेलिफ्ट किया सोनेट से पर्दा उठ चुका है और इसकी प्राइस का खुलासा जनवरी के मध्य तक किया जा सकता है। ग्राहक इस एसयूवी कार को 25,000 रुपये का टोकन अमाउंट देकर बुक करवा सकते हैं। अब 2024 किया सोनेट डीलरशिप पर पहुंचना शुरू हो चुकी है, ऐसे में आप अपने नजदीकी शोरूम पर जाकर इसे नजदीक से देख सकते हैं।

Kia Sonet Facelift

2024 किया सोनेट की फोटो से साफ पता चल रहा है कि ये इसका टॉप जीटीएक्स प्लस मॉडल है। इसे तीन वेरिएंट्सः टेक लाइन, जीटी लाइन और एक्स-लाइन में खरीदा जा सकता है। इसके आगे वाले हिस्से के डिजाइन में अपग्रेड किए गए हैं और इसमें लंबी फैंग शेप एलईडी डीआरएल दी गई है। इसके अलावा इसका बंपर और फॉग लैंप्स भी अपग्रेड किया गया है।

Kia Sonet Facelift Side
Kia Sonet Facelift Rear

यह भी पढ़ें: होंडा ने एलिवेट एसयूवी और सिटी सेडान के बढ़ाए दाम,जानिए नई कीमत

साइड प्रोफाइल की बात करें तो यहां से 2024 किया सोनेट नए अलॉय व्हील को छोड़कर पुराने मॉडल जैसी ही नजर आ रही है। पीछे की तरफ नई सोनेट में अब कनेक्टेड एलईडी टेललाइटें और नया बंपर दिया गया है।

Kia Sonet Facelift Interior
Kia Sonet Facelift Touchscreen

फेसलिफ्ट किआ सोनेट के डैशबोर्ड लेआउट में बदलाव नहीं हुआ है, हालांकि अपग्रेड के तौर पर इसमें नया क्लाइमेट कंट्रोल पैनल और नई अपहोल्स्ट्री दी गई है। नए फीचर के तौर पर इसमें 10.25-इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, और वेंटिलेटेड फ्रंट सीट दी गई है। नई सोनेट में पहले की तरह सिंगल-पैन सनरूफ और वायरलेस चार्जिंग जैसे फीचर मिलना जारी रहेंगे।

2024 सोनेट में पैसेंजर सुरक्षा के लिए छह एयरबैग, 360 डिग्री कैमरा, और इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ईएससी) जैसे सेफ्टी फीचर मिलेंगे। इसमें लेवल 1 एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (एडीएएस) भी दिया गया है, जिसके तहत लैन-कीप असिस्ट, फॉरवर्ड कोलिशन वार्निंग और ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटरिंग जैसे फीचर मिलेंगे।

यह भी पढ़ें: स्कोडा एन्याक ईवी एक बार फिर टेस्टिंग के दौरान आई नजर, 2024 में​ हो सकती है लॉन्च

Kia Sonet Facelift Engine

डीलरशिप पर सोनेट डीजल ऑटोमेटिक वेरिएंट नजर आया है। इसमें 1.5-लीटर डीजल इंजन दिया गया है जिसका पावर आउटपुट 116पीएस और 250एनएम है। इसके साथ तीन गियरबॉक्सः 6-स्पीड मैनुअल, 6-स्पीड आईएमटी, और 6-स्पीड ऑटोमेटिक की चॉइस मिलेगी। इसके अलावा नई सोनेट कार में 1.2-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन (83पीएस/115एनएम) और 1-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन (120पीएस/172एनएम) का विकल्प भी दिया जाएगा। नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन के साथ 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स, जबकि टर्बो-पेट्रोल इंजन के साथ 6-स्पीड आईएमटी और 7-स्पीड ड्यूल-क्लच ट्रांसमिशन की चॉइस मिलेगी।

प्राइस और कंपेरजन

2024 किया सोनेट की कीमत 8 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू हो सकती है। इसका मुकाबला टाटा नेक्सन, मारुति ब्रेजा, हुंडई वेन्यू, और महिंद्रा एक्सयूवी300 से रहेगा।

यह भी देखेंः किया सोनेट ऑन रोड प्राइस

was this article helpful ?

किया सोनेट‎‌ पर अपना कमेंट लिखें

कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

कार न्यूज़

ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience