स्पाईड कैमरों में कैद हुई 2015-आॅडी A4 और 2016-Q7
हम एक बार फिर से हाजि़र है आपके सामने अपनी एक्सक्लूसिव खबर के साथ। इस बार चण्डीगढ़ की सड़कों पर टेस्टिंग के लिए दौड़ते वक्त हमारी कारदेखो टीम ने आॅडी 2015-A4 और 2016-Q7 को अपने कैमरों में कैद कर लिया। स्पाईड इमेज में आॅडी A4 के दो माॅडल को TFSI और TDI बेज़ और साथ ही Q7 को भी देखा गया। यह सभी ब्रांड माॅडल फुल्ली ब्लैक कलर में दिखाई दिए। यह पहली बार नहीं है कि इन्हें स्पोट किया गया हो लेकिन देश के उत्तरी क्षेत्र में पहली बार देखा गया है।
कैमरे में कैद हुई यह कारें केवल डेमो व्हीकल है, जिस पर अस्थायी नम्बर प्लेट लगाई गई थी, जैसाकि आप उपर दी गई फोटो में देख सकते हैं। इस तरह खुले आम टेस्टिंग देखे जाने के बाद इनकी जल्दी ही लाॅन्चिंग की अटकलें भी लगाई जा रही है। टेस्टिंग पूरी होने के बाद इसका उत्पादन शुरू किया जाएगा।
यह तो सभी जानते हैं कि आॅडी अपनी कारों की टेस्टिंग के लिए यहां के कठिन वातावरण और थोड़ी खराब सड़कों को ध्यान में रखते हुए भारत को बेहतर मानती है। इन कारों को विदेशी कार बाजार में बहुत जल्दी ही अनव्हील भी किया जाएगा, जिसे देखते हुए इन कारों को कवर में न रखना आॅडी की भूल ही मानी जा सकती है।