Login or Register for best CarDekho experience
Login

फुल-साइज एसयूवी सेगमेंट: इस अप्रैल इन कारों की रही सबसे ज्यादा मांग, जानिए यहां

प्रकाशित: मई 08, 2019 04:29 pm । nikhil

फुल-साइज एसयूवी सेगमेंट अपनी ज्यादा कीमत के बावजूद भी अच्छी पॉपुलैरिटी और डिमांड बाजार में बनाए हुए है। सेगमेंट में लैडर फ्रेम और मोनोकोक दोनों प्रकार की चेसिस पर बेस्ड कारें मौजूद हैं। हालांकि सेगेमेंट की दो सबसे पॉपुलर कारें: टोयोटा फॉर्च्यूनर और फोर्ड एंडेवर दोनों ही लैडर फ्रेम चेसिस पर बेस्ड है। बात की जाए अप्रैल 2019 के सेल्स आंकड़ों की तो, हर महीने की तरह टोयोटा फॉर्च्यूनर शीर्ष और फोर्ड एंडेवर दूसरे स्थान पर रही। हालांकि, सेगमेंट में सभी कारों की मांग में कमी देखी गई है।

आइये एक नज़र डालें सभी कारों के बिक्री आंकड़ों पर:-

अप्रैल 2019

मार्च 2019

मासिक वृद्धि (%)

मौजूदा मार्केट शेयर(%)

पिछले साल का मार्केट शेयर (%)

सलमा मार्केट शेयर में वृद्धि (%)

औसत बिक्री (6 माह)

टोयोटा फॉर्च्यूनर

1,481

1976

-25.05

64.95

75.12

-10.17

1609

फोर्ड एंडेवर

498

572

-12.93

21.84

14.1

7.74

502

महिंद्रा अल्टुरस जी4

166

321

-48.28

7.28

0

7.28

266

स्कोडा कोडिएक

75

252

-70.23

3.28

6.23

-2.95

162

होंडा सीआर-वी

59

104

-43.26

2.58

0.65

1.93

94

फॉक्सवेगन टिग्वान

1

54

-98.14

0.04

3.87

-3.83

42

कुल

2280

3279

-30.46

99.97

  • 1481 यूनिट की बिक्री के साथ टोयोटा फॉर्च्यूनर की डिमांड सेगमेंट में सबसे अधिक रही। हालांकि मार्च की तुलना में फॉर्च्यूनर की सेल्स में 25% की गिरावट दर्ज हुई। लेकिन इसके बावजूद भी फॉर्च्यूनर सेगमेंट की कुल बिक्री में 65% की हिस्सेदारी रखती है।
  • दूसरे पायदान पर फोर्ड एंडेवर एसयूवी 500 यूनिट बिक्री के साथ अपना स्थान कायम करने में सफल रही। हालांकि अप्रैल में एंडेवर की सेल्स पिछले 6 महीने की औसत सेल्स से कम रही।

  • अप्रैल 2019 में महिंद्रा अल्टुरस जी4 की मांग में 48.28% की कमी दर्ज हुई। मार्च की 321 यूनिट सेल्स की तुलना में अप्रैल में अल्टुरस जी4 के केवल 166 यूनिट ही बिकें।
  • स्कोडा कोडिएक की मांग में भी 70% की गिरावट आई।

  • 60 यूनिट की बिक्री के साथ होंडा सीआर-वी की सेल्स में भी मार्च 2019 की तुलना में 43.26% की कमी आई।
  • फॉक्सवेगन टिग्वान अपने सेगमेंट में सबसे छोटी कार है। हालांकि इसकी कीमत अन्य कारों के जैसी ही है। टिग्वान की डिमांड सेगेमेंट में हमेशा से सबसे कम रही है। अप्रैल महीने में टिग्वान की सेल्स में 98% की कमी आई।

  • अप्रैल महीना बिक्री के लिहाज़ से सेगमेंट के लिए भारी साबित हुआ। मार्च 2019 की तुलना में अप्रैल की सेल्स में कुल 30.46% की कमी दर्ज हुई।

यह भी पढ़ें: मिड-साइज एसयूवी सेगमेंट: इस अप्रैल इन कारों की रही सबसे ज्यादा मांग, जानिए यहां

n
द्वारा प्रकाशित

nikhil

  • 392 व्यूज़
  • 0 कमेंट्स

Write your कमेंट

Read Full News

ट्रेंडिंगकारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
Rs.43.81 - 54.65 लाख*
Rs.9.98 - 17.90 लाख*
इलेक्ट्रिक
Rs.6.99 - 9.40 लाख*
Rs.13.99 - 21.95 लाख*
नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत