Login or Register for best CarDekho experience
Login

जनवरी 2019 सेल्स रिपोर्ट: जानें कैसा रहा सब-4 मीटर सेडान सेगमेंट का हाल

संशोधित: फरवरी 12, 2019 02:20 pm | dhruv

जनवरी 2019 की सेल्स रिपोर्ट सामने आ चुकी है। सब-4 मीटर सेडान सेगमेंट के लिए जनवरी महीना बिक्री के लिहाज़ से अच्छा रहा। सेगमेंट में जनवरी महीने में भी हर बार की तरह मारूति सुजुकी डिजायर बिक्री के मामले में सबसे आगे रही। वहीं, होंडा अमेज़ दूसरे और टाटा टिगॉर तीसरे स्थान पर रही।

सब-कॉम्पैक्ट सेडान

जनवरी 2019

दिसम्बर 2018

मासिक वृद्धि

वर्तमान मार्केट शेयर (%)

पिछले साल का मार्केट शेयर (%)

सालाना मार्केट शेयर (%)

औसर बिक्री (6 माह )

मारूति सुजुकी डिजायर

19,073

16,797

13.55

55.48

63.34

-7.86

19,600

होंडा अमेज़

7,981

5,565

43.41

23.21

7.97

15.24

6,998

हुंडई एक्सेंट

2,121

1,723

23.09

6.17

9.45

-3.28

3,095

टाटा टिगॉर

2,365

1751

35.06

6.88

8.91

-2.03

2,115

फॉक्सवेगन एमियो

734

715

2.65

2.13

3.1

-0.97

772

टाटा ज़ेस्ट

562

529

6.23

1.63

3.64

-2.01

980

फोर्ड एस्पायर

1,539

1,497

2.8

4.47

3.56

0.91

1,550

  • दिसम्बर माह में सेल्स में गिरावट के बाद जनवरी में 13.55% की बिक्री में वृद्धि के साथ डिजायर इस बार भी सबसे ज्यादा बिकने वाली कार रही।
  • दिसम्बर 2018 में होंडा अमेज़ की सेल्स में कमी दर्ज की गई थी। लेकिन जनवरी 2019 में अमेज़ एक बार फिर मार्केट पर अच्छी पकड़ करती नज़र आई। जनवरी के बिक्री आंकड़े से अनुमान लगाया जा सकता है कि अमेज़ के खरीदार 2019 के शुरू होने का इंतजार करना चाहते थे, जिससे उन्हें अच्छी रिसेल-वैल्यू मिल सके। हालांकि बिक्री के मामले में यह अब भी डिजायर से काफी दूर है।
  • पिछले महीने की तुलना में जनवरी में एक्सेंट की बिक्री अच्छी रही, लेकिन पिछले छह महीनों में इसकी औसत बिक्री पर एक नज़र डाली जाए तो एक्सेंट की बिक्री में गिरावट जारी है।
  • टाटा टिगॉर और फोर्ड एस्पायर पिछले महीने की तरह इस महीने भी तीसरे और पांचवे स्थान पर बनी रही। दोनों कारों की बिक्री में दिसम्बर महीने की तुलना में इज़ाफ़ा हुआ।
  • टाटा ज़ेस्ट और फॉक्सवेगन एमियो की बिक्री जनवरी महीने में भी 1 हज़ार यूनिट से कम की रही।

यह भी पढ़ें: जनवरी 2019 में विटारा ब्रेज़ा को मिली सबसे ज्यादा बिक्री, जानें कैसा रहा सेगमेंट की बाकी कारों का हाल

d
द्वारा प्रकाशित

dhruv

  • 21 व्यूज़
  • 0 कमेंट्स

Write your कमेंट

Read Full News

ट्रेंडिंगकारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत