Login or Register for best CarDekho experience
Login

दिसंबर 2018 में इन कॉम्पैक्ट सेडान की रही सबसे ज्यादा मांग

प्रकाशित: जनवरी 09, 2019 01:18 pm । sonny

दिसंबर 2018 की सेल्स रिपोर्ट जारी हो चुकी है। हर बार की तरह इस बार भी सब 4-मीटर कॉम्पैक्ट सेडान सेगमेंट में मारूति डिजायर को सबसे ज्यादा बिक्री मिली है। होंडा अमेज़ दूसरे नंबर पर है।

मार्केट शेयर की बात करें तो सेगमेंट में मारूति डिजायर 58.77 प्रतिशत मार्केट शेयर के साथ लिस्ट में एक नंबर पर है, हालांकि दिसंबर 2017 की तुलना में इसका मार्केट शेयर घटा है। 19.47 प्रतिशत मार्केट शेयर के साथ होंडा अमेज़ लिस्ट में दूसरे नंबर पर है। इसका मार्केट शेयर दिसंबर 2017 के मुकाबले बढ़ा है। हुंडई एक्सेंट और टाटा की हर महीने बिक्री घटती जा रही है।

यहां देखिए दिसंबर 2018 में किस कार को कितनी बिक्री के आंकड़े मिले :-

दिसंबर 2018 नवंबर 2018 मासिक वृद्धि (%) वर्तमान मार्केट शेयर (%) पिछले साल का मार्केट शेयर (%) सालाना मार्केट शेयर (%) औसत बिक्री (6 माह)
मारूति डिजायर 16797 21037 -20.15 58.77 67.7 -8.93 20695
होंडा अमेज़ 5565 4854 14.64 19.47 4.53 14.94 7364
टाटा टिगॉर 1751 2156 -18.78 6.12 4.06 2.06 2099
हुंडई एक्सेंट 1723 2495 -30.94 6.02 8.66 -2.64 3427
फोर्ड एस्पायर 1497 1583 -5.43 5.23 7.51 -2.28 1472
फॉक्सवेगन एमियो 715 506 41.3 2.5 3.56 -1.06 717
टाटा जेस्ट 529 1208 -56.2 1.85 3.96 -2.11 1033
कुल 28577 33839 -15.55 --- --- --- ---
  • मारूति डिजायर का दबदबा बरकरार: मारूति डिजायर सेगमेंट में सबसे ज्यादा बिक्री के आंकड़े हासिल करने वाली कार है। दिसंबर 2018 में इसे 16797 यूनिट बिक्री के आंकड़े मिले। मासिक वृद्धि दर की बात करें तो इसकी बिक्री 20.15 प्रतिशत कम हुई। मुख्य प्रतिद्वंदी से इसकी बिक्री करीब दस हजार यूनिट ज्यादा है।
  • होंडा अमेज़ की बढ़ी मांग: होंडा अमेज़ की बिक्री नवंबर 2018 के मुकाबले बढ़ी है। नवंबर 2018 में इसकी 4854 यूनिट बिकी थी जो दिसंबर 2018 में 5565 यूनिट पर पहुंच गई। लिस्ट में यह दूसरे नंबर पर है। इसकी मासिक ग्रौथ में 14.64 प्रतिशत का इजाफा हुआ है।

  • इन कारों की घटी मांग: टाटा टिगॉर, हुंडई एक्सेंट, फोर्ड एस्पायर और टाटा ज़ेस्ट की मांग घटी है। टिगॉर की मासिक ग्रौथ में 18.78 प्रतिशत, हुंडई एक्सेंट की मासिक ग्रौथ में 30.94 प्रतिशत, फोर्ड एस्पायर की मासिक ग्रौथ में 5.43 प्रतिशत और टाटा ज़ेस्ट की मासिक ग्रौथ में 56.2 प्रतिशत की कमी आई।

  • फॉक्सवेगन एमियो की बढ़ी मांग: दिसंबर 2018 में फॉक्सवेगन की मांग में इजाफा हुआ। नवंबर 2018 में इसे 506 यूनिट बिक्री के आंकड़े मिले जो दिसंबर 2018 में 715 यूनिट तक पहुंच गई। इसकी मासिक ग्रौथ में 41.30 प्रतिशत इजाफा हुआ है।

यह भी पढें : क्या फर्क है नई और पुरानी मारूति वैगन-आर में, जानिये यहां

s
द्वारा प्रकाशित

sonny

  • 11 व्यूज़
  • 0 कमेंट्स

Write your कमेंट

Read Full News

ट्रेंडिंगकारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
Rs.10.44 - 13.73 लाख*
इलेक्ट्रिक
फेसलिफ्ट
Rs.67.65 - 71.65 लाख*
फेसलिफ्ट
नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत