Login or Register for best CarDekho experience
Login

पिछले सप्ताह की टॉप कार न्यूज: स्कोडा कायलाक हुई लॉन्च, महिंद्रा की नई इलेक्ट्रिक कारों के टीजर जारी,भारत मोबिलिटी एक्सपो से जुड़ी जानकारियां आई सामने

प्रकाशित: नवंबर 09, 2024 09:36 am । भानु

पिछले सप्ताह ही फेस्टिवल सीजन का समापन हुआ है और इस दौरान स्कोडा की सब-4 मीटर एसयूवी कायलाक को लॉन्च किया गया। पिछले सप्ताह ही हुंडई वरना की कीमत में इजाफा किया गया,न्यू जनरेशन अमेज का टीजर जारी हुआ और महिंद्रा की अपकमिंग इलेक्ट्रिक कार की शोकेसिंग डेट से पर्दा उठा। इसके अलावा भारत मोबिलिटी एक्सपो के बारे में भी अपडेट्स सामने आए। पिछले सप्ताह भारत की ऑटोमो​बाइल इंडस्ट्री में और क्या कुछ रहा खास,जानिए आगे:

महिंद्रा बीई 6ई और एक्सईवी 9ई का टीजर और डेब्यू डेट आई सामने

पिछले सप्ताह महिंद्रा ने अपनी दो अपकमिंग इलेक्ट्रिक कार: महिंदा एक्सईवी 9ई और बीई ई6 का टीजर जारी किया और इनकी शोकेसिंग डेट भी सामने आई।

इन दोनों इलेक्ट्रिक एसयूवी कारों में कूपे स्टाइल रूफलाइन दी गई है और ये एक्सईवी और बीई ब्रांड्स की पहली इलेक्ट्रिक कारें होंगी।

2024 मारुति डिजायर की बुकिंग,इंटीरियर और माइलेज की जानकारी आई सामने

भारत में लॉन्च होने से पहले न्यू जनरेशन मारुति डिजायर की 11,000 रुपये के टोकन अमाउंट के साथ इस सब-4 मीटर सेडान की बुकिंग शुरू हो चुकी है। इसके अलावा पिछले सप्ताह इसके फीचर्स और केबिन लेआउट की झलक भी देखने को मिली। नई डिजायर से पर्दा उठाते वक्त कंपनी ने इसके माइलेज से भी पर्दा उठाया जो काफी शानदार है।

होंडा अमेज का टीजर हुआ जारी और लॉन्च डेट भी आई सामने

होंडा अमेज को जनरेशनल अपडेट की दरकार है और कंपनी ने न्यू जनरेशन अमेज के फ्रंट डिजाइन का स्कैच के जरिए टीजर जारी किया है। ​इसके अलावा ने होंडा अमेज के न्यू जनरेशन मॉडल की लॉन्च डेट से पर्दा उठा दिया है।

सिट्रोएन एयरक्रॉस एक्सप्लोरर लिमिटेड एडिशन हुआ लॉन्च

पहले सी3 एयरक्रॉस के नाम से बिकने वाली सिट्रोएन एयरक्रॉस का 'एक्सप्लोरर' नाम से लिमिटेड एडिशन लॉन्च किया गया है। इस लिमिटेड एडिशन को कॉस्मैटिक अपडेट्स दिए गए है और इसमें नए फीचर्स भी दिए गए हैं। ये स्पेशल एडिशन इस कार के मिड वेरिएंट और टॉप वेरिएंट में ही उपलब्ध है।

हुंडई वरना की कीमत में हुआ इजाफा

हुंडई की पॉपुलर कॉम्पैक्ट सेडान वरना की कीमत में पिछले सप्ताह इजाफा हुआ है। हालांकि इसके बेस वेरिएंट की कीमत को नहीं बढ़ाया गया है। इसके साथ ही वरना में एक नए एक्सटीरियर कलर का भी ऑप्शन शामिल हुआ है।

स्कोडा कायलाक हुई लॉन्च और कीमत भी आई सामने

स्कोडा ने अपनी नई सब-4 मीटर एसयूवी को पिछले सप्ताह कायलाक को लॉन्च कर दिया है और इसकी शुरूआती कीमत काफी कम रखी गई है। इस एसयूवी की बुकिंग दिसंबर की शुरूआत से होगी और अगले साल तक कस्टमर्स को डिलीवरी दी जाएगी। हालांकि इसकी पूरी कीमत अगले महीने तक सामने आएगी।

मारुति सुजुकी ई-विटारा से उठा पर्दा

मारुति ईवीएक्स कॉन्सेप्ट को शोकेस करने के बाद सुजुकी ने इसके प्रोडक्शन वर्जन ई-विटारा से पर्दा उठा दिया है। भारत में इसे 2025 तक लॉन्च किया जाएगा।

फोक्सवैगन ने अपनी सब-4 मीटर कार को दिया 'टेरा' नाम

फोक्सवैगन एक नई एसयूवी लॉन्च करने जा रही है जिसे 'टेरा' नाम दिया गया है। भारत में भी फोक्सवैगन इस कार को उतार सकती है। हालांकि,अभी ये कंफर्म नहीं हुआ है कि ये नई एसयूवी स्कोडा कायलाक पर बेस्ड होगी कि नहींं।

किआ ने अपकमिंग एसयूवी का डिजाइन स्कैच जारी

किआ ने अपनी अपकमिंग एसयूवी का डिजाइन स्कैच जारी कर दिया है जिसे ब्रांड की लेटेस्ट 'डिजाइन 2.0' फिलोसॉफी के अनुसार तैयार किया जाएगा। कई ऑनलाइन रिपोर्ट्स के अनुसार इसे किआ सायरोस नाम दिया जा सकता है।

एमजी हेक्टर के नए वेरिएंट्स हुए लॉन्च

एमजी ने अपनी हेक्टर प्लस के दो नए वेरिएंट्स को लॉन्च किया है। पहला है सलेक्ट प्रो वेरिएंट जिसमे 1.5 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन दिया गया है और इसमें सीवीटी गियरबॉक्स का ऑप्शन दिया गया है। दूसरा नया वेरिएंट है स्मार्ट प्रो वेरिएंट है जो पहले से 6 सीट कॉन्फिग्रेशन में उपलब्ध है और अब ये 7 सीटर ऑप्शन में भी उपलब्ध है। इस वेरिएंट में 2 लीटर डीजल इंजन दिया गया है जिसके साथ मैनुअल गियरबॉक्स दिया गया है।

भारत मोबिलिटी एक्सपो

भारत मोबिलिटी एक्सपो का आयोजन जनवरी 2025 के मध्य में हो सकता है। इस एग्जिबिशन में एक्सपो मोटर शो और मोबिलिटी टेक पेवेलियन का आयोजन होगा। ये इवेंट दिल्ली एनसीआर के तीन वेन्यू पर होगा।

मारुति डिजायर की ग्लोबल एनकैप क्रैश टेस्ट रेटिंग आई सामने


2024 मारुति डिजायर ग्लोबल एनकैप से मारुति की 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग पाने वाली पहली कार बन गई है।

Share via

Write your कमेंट

S
sahin
Nov 9, 2024, 4:38:20 PM

test test tse

Enable notifications to stay updated with exclusive offers, car news, and more from CarDekho!

ट्रेंडिंग कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
फेसलिफ्ट
इलेक्ट्रिकन्यू वैरिएंट
Rs.18.90 - 26.90 लाख*
इलेक्ट्रिकन्यू वैरिएंट
Rs.9 - 17.80 लाख*
न्यू वैरिएंट
Rs.11.82 - 16.55 लाख*
नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत