पिछले सप्ताह क्या रहा भारत के ऑटो सेक्टर में खास, पढ़िए टॉप कार न्यूज
पिछले सप्ताह सबसे ज्यादा चर्चाएं एसयूवी-कूपे मॉडल्स की रही। बीते सप्ताह टाटा ने कर्व ईवी और कर्व आईसीई वर्जन के साथ भारत के मास मार्केट एसयूवी-कूपे सेगमेंट में एंट्री की। इसके बाद सिट्रोएन ने बसॉल्ट को इस सेगमेंट में लॉन्च किया। वहीं दूसरी ओर अपकमिंग महिंद्रा थार रॉक्स और एमजी विंडसर ईवी के कई टीजर जारी हुए। पिछले सप्ताह क्या कुछ रहा भारत के कार बाजार में खास, पढ़िए टॉप कार न्यूजः
टाटा कर्व ईवी लॉन्च
टाटा कर्व ईवी भारत में लॉन्च हो गई है और यह देश की पहली मास-मार्केट एसयूवी-कूपे कार है। इसकी इंट्रोडक्ट्री प्राइस कॉम्पैक्ट एसयूवी कारों के टॉप वेरिएंट्स से कम है। इसकी बुकिंग शुरू हो चुकी है और इस महीने के आखिर से ग्राहकों को कार की डिलीवरी मिलने लगेगी।
टाटा कर्व आईसीई से उठा पर्दा
कर्व ईवी की लॉन्चिंग के साथ ही टाटा कर्व आईसीई वर्जन से भी पर्दा उठ गया। इसके वेरिएंट वाइज फीचर, पावरट्रेन और कलर ऑप्शन की जानकारी भी सामने आ गई है।
सिट्रोएन बसॉल्ट लॉन्च
टाटा कर्व की टक्कर वाली सिट्रोएन बसॉल्ट भारत में लॉन्च हो गई है। इस एसयूवी-कूपे कार की बुकिंग शुरू हो चुकी है और कुछ डीलरशिप पर यह डिस्प्ले के लिए भी पहुंच गई है। इसकी टेस्ट ड्राइव जल्द शुरू हो सकती है।
महिंद्रा थार रॉक्स के इंटीरियर का टीजर जारी
5-डोर महिंद्रा थार रॉक्स भारत में जल्द लॉन्च होने जा रही है और कंपनी ने इसके इंटीरियर व फीचर का टीजर जारी कर दिया है। टीजर से कंफर्म हुआ है कि थार रॉक्स के साथ ‘थार’ में कुछ फीचर पहली बार मिलेंगे।
एमजी विंडसर ईवी का टीजर जारी
एमजी इंडिया ने अपनी तीसरी इलेक्ट्रिक कार विंडसर ईवी का टीजर जारी किया है। कंपनी ने घोषणा की है कि इसे भारत में फेस्टिव सीजन पर लॉन्च किया जाएगा।
रेनो क्विड ईवी टेस्टिंग के दौरान आई नजर
हाल ही में रेनो क्विड ईवी को भारत में टेस्टिंग के दौरान देखा गया। भारत में इसे 2026 में लॉन्च किया जा सकता है।
मारुति ऑल्टो के10 रिकॉल
मारुति ने ऑल्टो के10 कार को कुछ टेक्निकल डिफेक्ट के चलते वापस बुलाया (रिकॉल किया) है। हालांकि कंपनी ने यह नहीं बताया कि किस समय बनी यूनिट में यह खराबी हो सकती है।
नई मर्सिडीज कार लॉन्च
मर्सिडीज-बेंज ने 2024 मर्सिडीज एएमजी सीएलसी 43 कूपे और मर्सिडीज-बेंज सीएलई केब्रियोलेट को भारत में लॉन्च किया है। सीएलई केब्रियोलेट भारत में कंपनी की तीसरी कन्वर्टिबल कार है और एएमजी जीएलसी 43 भारत में जीएलसी एसयूवी लाइनअप का सबसे पावरफुल वेरिएंट है।
लैम्बॉर्गिनी यूरूस एसई लॉन्च
लैम्बॉर्गिनी यूरूस एसई भारत में लॉन्च हो गई है। इसे वी8 टर्बोचार्ज्ड प्लग-इन हाइब्रिड इंजन में पेश किया गया है। इसकी ईवी मोड में रेंज 60 किलोमीटर तक है। इसके डिजाइन में कुछ अपडेट किए गए हैं जबकि इसका केबिन लैम्बॉर्गिनी रेव्यूल्टो से इंस्पायर्ड है।
सोनू
- 765 व्यूज़