• English
  • Login / Register

पिछले सप्ताह क्या रहा भारत के ऑटो सेक्टर में खास, पढ़िए टॉप कार न्यूज

प्रकाशित: अगस्त 13, 2024 06:15 pm । सोनूटाटा कर्व ईवी

  • 765 Views
  • Write a कमेंट

Weekly Indian Car Nrews Wrap-up (August 5-9, 2024)

पिछले सप्ताह सबसे ज्यादा चर्चाएं एसयूवी-कूपे मॉडल्स की रही। बीते सप्ताह टाटा ने कर्व ईवी और कर्व आईसीई वर्जन के साथ भारत के मास मार्केट एसयूवी-कूपे सेगमेंट में एंट्री की। इसके बाद सिट्रोएन ने बसॉल्ट को इस सेगमेंट में लॉन्च किया। वहीं दूसरी ओर अपकमिंग महिंद्रा थार रॉक्स और एमजी विंडसर ईवी के कई टीजर जारी हुए। पिछले सप्ताह क्या कुछ रहा भारत के कार बाजार में खास, पढ़िए टॉप कार न्यूजः

टाटा कर्व ईवी लॉन्च

Tata Curvv EV launched in India

टाटा कर्व ईवी भारत में लॉन्च हो गई है और यह देश की पहली मास-मार्केट एसयूवी-कूपे कार है। इसकी इंट्रोडक्ट्री प्राइस कॉम्पैक्ट एसयूवी कारों के टॉप वेरिएंट्स से कम है। इसकी बुकिंग शुरू हो चुकी है और इस महीने के आखिर से ग्राहकों को कार की डिलीवरी मिलने लगेगी। 

टाटा कर्व आईसीई से उठा पर्दा

Tata Curvv Revealed

कर्व ईवी की लॉन्चिंग के साथ ही टाटा कर्व आईसीई वर्जन से भी पर्दा उठ गया। इसके वेरिएंट वाइज फीचर, पावरट्रेन और कलर ऑप्शन की जानकारी भी सामने आ गई है। 

सिट्रोएन बसॉल्ट लॉन्च

Citroen Basalt Launched

टाटा कर्व की टक्कर वाली सिट्रोएन बसॉल्ट भारत में लॉन्च हो गई है। इस एसयूवी-कूपे कार की बुकिंग शुरू हो चुकी है और कुछ डीलरशिप पर यह डिस्प्ले के लिए भी पहुंच गई है। इसकी टेस्ट ड्राइव जल्द शुरू हो सकती है।

महिंद्रा थार रॉक्स के इंटीरियर का टीजर जारी

Mahindra Thar Roxx's Interior Teased

5-डोर महिंद्रा थार रॉक्स भारत में जल्द लॉन्च होने जा रही है और कंपनी ने इसके इंटीरियर व फीचर का टीजर जारी कर दिया है। टीजर से कंफर्म हुआ है कि थार रॉक्स के साथ ‘थार’ में कुछ फीचर पहली बार मिलेंगे।

एमजी विंडसर ईवी का टीजर जारी

MG Windsor EV interior teased, showing the rear seats

एमजी इंडिया ने अपनी तीसरी इलेक्ट्रिक कार विंडसर ईवी का टीजर जारी किया है। कंपनी ने घोषणा की है कि इसे भारत में फेस्टिव सीजन पर लॉन्च किया जाएगा।

रेनो क्विड ईवी टेस्टिंग के दौरान आई नजर

हाल ही में रेनो क्विड ईवी को भारत में टेस्टिंग के दौरान देखा गया। भारत में इसे 2026 में लॉन्च किया जा सकता है।

मारुति ऑल्टो के10 रिकॉल

Maruti Alto K10 recalled

मारुति ने ऑल्टो के10 कार को कुछ टेक्निकल डिफेक्ट के चलते वापस बुलाया (रिकॉल किया) है। हालांकि कंपनी ने यह नहीं बताया कि किस समय बनी यूनिट में यह खराबी हो सकती है।

नई मर्सिडीज कार लॉन्च

Mercedes-Benz AMG GLC 43 Coupe and CLE Cabriolet launched in India

मर्सिडीज-बेंज ने 2024 मर्सिडीज एएमजी सीएलसी 43 कूपे और मर्सिडीज-बेंज सीएलई केब्रियोलेट को भारत में लॉन्च किया है। सीएलई केब्रियोलेट भारत में कंपनी की तीसरी कन्वर्टिबल कार है और एएमजी जीएलसी 43 भारत में जीएलसी एसयूवी लाइनअप का सबसे पावरफुल वेरिएंट है।

लैम्बॉर्गिनी यूरूस एसई लॉन्च

Lamborghini Urus SE launched in India

लैम्बॉर्गिनी यूरूस एसई भारत में लॉन्च हो गई है। इसे वी8 टर्बोचार्ज्ड प्लग-इन हाइब्रिड इंजन में पेश किया गया है। इसकी ईवी मोड में रेंज 60 किलोमीटर तक है। इसके डिजाइन में कुछ अपडेट किए गए हैं जबकि इसका केबिन लैम्बॉर्गिनी रेव्यूल्टो से इंस्पायर्ड है।

was this article helpful ?

टाटा कर्व ईवी पर अपना कमेंट लिखें

explore similar कारें

कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

कार न्यूज़

ट्रेंडिंग इलेक्ट्रिक कारें

  • पॉपुलर
  • अपकमिंग
×
We need your सिटी to customize your experience