• English
  • Login / Register

टाटा कर्व एसयूवी-कूपे से उठा पर्दाः 2 सितंबर को होगी लॉन्च, जानिए संभावित प्राइस, फीचर और अन्य खूबियां

संशोधित: अगस्त 07, 2024 03:04 pm | भानु | टाटा कर्व

  • 620 Views
  • Write a कमेंट

Tata Curvv Revealed

  • 4 वेरिएंट्स: स्मार्ट,प्योर,क्रिएटिव और अकंप्ल्श्डि वेरिएंट्स में पेश की जाएगी टाटा कर्व आईसीई
  • कनेक्टेड एलईडी डेटाइम रनिंग लैंप्स के साथ गुडबाय एवं वेलकम एनिमेशन और वर्टिकल हेडलाइट्स मिलेगी इसमें 
  • कनेक्टेड एलईडी टेललाइट्स,उंचा बूट लिड और स्पॉयलर दिया गया है इसके रियर में 
  • 12.3 इंच की इंफोटेनमेंट स्क्रीन, 10.25 इंच का डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले और वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स जैसे फीचर्स मिलेंगे नई कर्व में 
  • 2 टर्बो पेट्रोल इंजन समेत तीन इंजन और कई तरह के ट्रांसमिशन की चॉइस मिलेगी इस एसयूवी कूपे कार में
  • 10.50 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) रखी जा सकती है इसकी शुरूआती कीमत और 2 सितंबर को होगी लॉन्च

भारत में टाटा कर्व ईवी को लॉन्च करने के साथ ही टाटा कर्व इंटरनल कंब्स्शन इंजन वाले वर्जन से भी पर्दा उठा दिया है। कर्व आईसीई को नए अडेप्टिव टेक फॉरवर्ड लाइफस्टाइल आर्किटेक्चर (एटलस)प्लेटफॉर्म पर तैयार किया गया है। टाटा कर्व के आईसीई वर्जन की कीमत से 2 सितंबर को पर्दा उठाया जाएगा और इसे 4 वेरिएंंट्स: स्मार्ट,प्योर,क्रिएटिव और अकंप्लिश्ड में पेश किया जाएगा। टाटा कर्व आईसीई के बारे में क्या कुछ जानकारिया आई बाहर ये आप जानेंगे आगे:

एक्सटीरियर 

Tata Curvv Front

टाटा कर्व आईसीई में वेलकम एंड गुडबाय फंक्शन के साथ कनेक्टेड एलईडी डेटाइम रनिंग लैंप्स दिए गए हैं और अब ये सिग्नेचर डिजाइन टाटा की नई एसयूवी कारों में दिया गया है। कर्व ईवी के मुकाबले कर्व आईसीई में क्रोम स्टड के साथ फ्रंट ग्रिल दी गई है जो हैरियर में भी दी गई है। इसमें वटिकल शेप के हेडलैंप्स और फॉगलैंप्स दिए गए हैं। इसके बंपर में फ्रंट पार्किंग सेंसर और फ्रंट कैमरा दिया गया है। 

इसके अलावा इसमें फ्लश टाइप डोर हैंडल्स और नए फ्लॉवर पेटल डिजाइन के 18 इंच के ड्युअल टोन अलॉय व्हील्स दिए गए हैंं। 

इसके रियर प्रोफाइल की बात करें तो यहां कनेक्टेड टेल लाइट सेटअप, एक स्पॉइलर, उंचा बूटलिड और एक शार्क-फिन एंटीना दिया गया है। इसके बूट पर क्रोम फिनिशिंग दी गई है कर्व की ब्रांडिंग भी की गई है। इसके अलावा इसके रियर बंपर में सिल्वर​ फिनि​शिंग वाली फॉक्स स्किड प्लेट दी गई है। इसका ग्राउंड क्लीयरेंस 208 मिलीमीटर का है। कर्व आईसीई में 500 लीटर का बूट स्पेस मिलेगा जो सेकंड रो की सीटों को फोल्ड करने के बाद 973 लीटर का हो जाएगा। 

कर्व आईसीई में 6 मोनोटोन कलर:डेटोना ग्रे, प्रिस्टिन व्हाइट, फ्लेम रेड, ओपेरा ब्लू, प्योर ग्रे और गोल्ड एसेंस के ऑप्शंस दिए गए हैं। 

केबिन फीचर्स और सेफ्टी

कर्व आईसीई के डैशबोर्ड को ड्युअल टोन बर्गंडी कलर की थीम दी गई है। इसमें 9-स्पीकर जेबीएल-ट्यून साउंड सिस्टम के साथ 12.3 इंच की इंफोटेनमेंट स्क्रीन, 10.25 इंच का डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, वायरलेस फोन चार्जिंग, वेंटिलेटेड फ्रंट सीटें, 60:40 स्प्लिट फंक्शनैलिटी के साथ दो-स्टेप रिक्लाइनर रियर सीटें और एक पैनोरमिक सनरूफ जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इसके अलावा इसमें ड्राइवर सीट के लिए 6 वे पावर एडजस्टेबल फंक्शन भी दिया गया है। 

पैसेंजर्स की सेफ्टी के लिए इसमें सुरक्षा के लिए इसमें 6 एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ईएससी), टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (टीपीएमएस), ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटर, ऑल-व्हील डिस्क ब्रेक, हिल होल्ड असिस्ट, ऑटो होल्ड के साथ इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक, और ब्लाइंड व्यू मॉनिटर के साथ 360 डिग्री कैमरा जैसे सेफ्टी फीचर दिए गए हैं। इसके अलावा टाटा कर्व में लेवल 2 एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (एडीएएस) भी दिया गया है, जिसके तहत अडेप्टिव क्रूज कंट्रोल, लेन डिपार्चर वार्निंग, हाई बीम असिस्ट, और ऑटोनॉमस इमरजेंसी ब्रेकिंग जैसे फंक्शन मिलते हैं।

इंजन और ट्रांसमिशन

टाटा कर्व पेट्रोल और डीजल इंजन में उपलब्ध रहेगी जिनका स्पेसिफिकेशन इस प्रकार से है:

इंजन

1.2-लीटर टीजीडीआई टर्बो-पेट्रोल इंजन (नया)

1.2-टर्बो-पेट्रोल इंजन

लीटर डीजल इंजन

पावर 

125 पीएस

120 पीएस

118 पीएस

टॉर्क

225 एनएम

170 एनएम

260 एनएम

ट्रांसमिशन

6-स्पीड एमटी, 7-स्पीड डीसीटी*

6-स्पीड एमटी, 7-स्पीड डीसीटी*

6-स्पीड एमटी, 7-स्पीड डीसीटी*

*डीसीटी- डुअल-क्लच ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन

संभावित कीमत और मुकाबला

नई टाटा कर्व की कीमत 10.50 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू हो सकती है। इसका मुकाबला सिट्रोएन बसाल्ट से रहेगा। इसके अलावा इसकी टक्कर हुंडई क्रेटा, किआ सेल्टोस, मारुति ग्रैंड विटारा, टोयोटा हाइराइडर, फोक्सवैगन टाइगन, स्कोडा कुशाक, होंडा एलिवेट, एमजी एस्टर, और सिट्रोएन सी3 एयरक्रॉस जैसी कॉम्पैक्ट एसयूवी कार से भी रहेगी।

was this article helpful ?

टाटा कर्व पर अपना कमेंट लिखें

कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

कार न्यूज़

ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience