पढ़िए पिछले सप्ताह की टॉप कार न्यूज (14 से 19 अप्रैल): फोक्सवैगन टिग्वान आर-लाइन और 2025 स्कोडा कोडिएक लॉन्च, फोक्सवैगन गोल्फ जीटीआई की लॉन्च टाइमलाइन कंफर्म, मारुति डिजायर फिलिपिंस में हुई पेश, और बहुत कुछ
प्रकाशित: अप्रैल 20, 2025 12:19 pm । सोनू
- Write a कमेंट
पिछले सप्ताह फोक्सवैगन टिग्वान आर लाइन और स्कोडा कोडिएक के लॉन्च के अलावा न्यू जनरेशन ऑडी ए6 सेडान से अंतरराष्ट्रीय मार्केट में पर्दा उठा
भारत के कार बाजार में पिछले सप्ताह काफी हलचल रही और इस दौरान यहां दो अपडेटेड फ्लैगशिप एसयूवी लॉन्च हुई और एक हॉट हैचबैक की लॉन्च टाइमलाइन कंफर्म हुई। इसके अलावा मेड-इन-इंडिया एसयूूवी को जापान एनकैप में 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग मिली और एक पॉपुलर सब-4 मीटर सेडान कार ने अंतरराष्ट्रीय मार्केट में डेब्यू किया। पिछले सप्ताह क्या कुछ रहा ऑटोमोटिव सेक्टर में खास, पढ़िए टॉप कार न्यूज:
2025 फोक्सवैगन टिग्वान आर-लाइन लॉन्च
पिछले सप्ताह की शुरूआत में फोक्सवैगन ने टिग्वान आर-लाइन के रूप में अपने पहले आर-लाइन मॉडल का टीजर जारी किया। जर्मन कार कंपनी टिग्वान आर-लाइन को भारत में इंपोर्ट करके बेच रही है और इसकी डिलीवरी 28 अप्रैल 2025 से शुरू होगी।
फोक्सवैगन गोल्फ जीटीआई लॉन्च टाइमलाइन कंफर्म
नई कार के लॉन्च के अलावा फोक्सवैगन ने गोल्फ जीटीआई की लॉन्च टाइमलाइन भी कंफर्म की। यह भारत में कंपनी की दूसरी परफॉर्मेंस हैचबैक होगी और इसकी सीमित यूनिट ही बेची जाएंगी।
अंतरराष्ट्रीय मार्केट में गोल्फ जीटीआई सात कलर में उपलब्ध है, जबकि भारत में यह केवल चार एक्सटीरियर शेड में मिलेगी।
2025 स्कोडा कोडिएक लॉन्च
पिछले सप्ताह स्कोडा ने न्यू जनरेशन कोडिएक को भारत में लॉन्च किया। यह दो वेरिएंट और अच्छे खासे फीचर के साथ आती है। इसकी कीमत पुराने मॉडल से थोड़ी ज्यादा है।
जापान एनकैप में होंडा एलिवेट को मिली 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग
मेड-इन-इंडिया होडा एलिवेट जापान में डब्ल्यूआर-वी नाम से उपलब्ध है, जहां इसे जापान एनकैप क्रैश टेस्ट में 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग मिली। जापान एनकैप टेस्ट के सख्त नियमों को पास करने के बाद हम उम्मीद करते हैं कि होंडा एलिवेट को भारत एनकैप टेस्ट में भी 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग मिल सकती है।
किआ ईवी3 को मिला कार ऑफ द ईयर 2025 अवॉर्ड
किआ ईवी3 को कार ऑफ द ईयर 2025 अवॉर्ड मिला। कोरियन कार कंपनी लगातार दूसरी साल विजेता रही, पिछले साल ईवी9 को ट्रॉफी मिली थी। ईवी3 ने बीएमडब्ल्यू एक्स3 और हुंडई इंस्टर समेत 52 अन्य मॉडल को पीछे छोड़कर यह अवॉर्ड अपने नाम किया।
ऑडी ए6 से अंतरराष्ट्रीय मार्केट में उठा पर्दा
पिछले सप्ताह ऑडी ने न्यू जनरेशन ए6 सेडान से अंतरराष्ट्रीय मार्केट में पर्दा उठाया। जनरेशन अपडेट के साथ इसके डिजाइन में कई अहम बदलाव हुए हैं और कई मॉडर्न फीचर शामिल हुए हैं।
मारुति सुजुकी डिजायर फिलिपिंस में लॉन्च
पिछले सप्ताह मारुति सुजुकी डिजायर फिलिपिंस में कुछ पावरट्रेन अपग्रेड के साथ लॉन्च हुई, जो इसे भारत में नहीं मिला है। हालांकि इसमें भारतीय मॉडल के मुकाबले कई कंफर्ट फीचर का अभाव है।
एमजी एम9 कलर ऑप्शन
एमजी ने अपनी फ्लैगशिप ईवी एम9 को भारत में ऑटो एक्सपो 2025 में शोकेस किया था और हाल ही में इलेक्ट्रिक एमपीवी कार के कलर ऑप्शन से पर्दा उठा है जिससे इसके जल्द लॉन्च होने के संकेत मिले हैं। अंतरराष्ट्रीय मार्केट में यह 5 कलर में उपलब्ध है जबकि भारत में यह तीन कलर ऑप्शन में मिलेगी।