• English
  • Login / Register

ऑटो एक्सपो 2025 : बीवाईडी सीलियन 7 ईवी की बुकिंग हुई शुरू, मार्च से मिलेगी एसयूवी कार की डिलीवरी

प्रकाशित: जनवरी 19, 2025 10:19 am । स्तुतिबीवाईडी sealion 7

  • 124 Views
  • Write a कमेंट

बीवाईडी सीलियन 7 कार की बुकिंग शुरू हो गई है, जबकि इसकी डिलीवरी 7 मार्च 2025 से शुरू होगी

BYD Sealion 7 bookings open today

  • बीवाईडी सीलियन 7 की बुकिंग शुरू हो गई है। 

  • सीलियन 7 की डिलीवरी 7 मार्च से शुरू होगी।  

  • सीलियन 7 कार को 70,000 रुपए का टोकन अमाउंट देकर बुक करवाया जा सकता है।  

  • इस गाड़ी में 15.6 इंच का टचस्क्रीन, 10.25 इंच का डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले और पैनोरमिक सनरूफ जैसे फीचर दिए गए हैं। 

  • इस एसयूवी कार में 11 एयरबैग्स और एडीएएस जैसे सेफ्टी फीचर दिए गए हैं। 

  • बीवाईडी सीलियन 7 की कीमत 45 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) से शुरू हो सकती है।

बीवाईडी सीलियन 7 से ऑटो एक्सपो 2025 में पर्दा उठ गया है। कंपनी ने सिलियन 7 कार की बुकिंग लेनी भी शुरू कर दी है, जबकि इसकी डिलीवरी 7 मार्च 2025 से शुरू होगी। इच्छुक ग्राहक सीलियन 7 एसयूवी को 70,000 रुपए का टोकन अमाउंट देकर बुक करवा सकते हैं। 

बीवाईडी सीलियन 7 कार में क्या कुछ मिलेगा खास जानेंगे यहां :- 

बीवाईडी सीलियन 7 : डिजाइन 

बीवाईडी सीलियन 7 में आगे की तरफ सील कार जैसी हेडलाइट यूनिट, ब्लैक ग्रिल और शार्प कट दिए गए हैं। राइडिंग के लिए इसमें 19-इंच ड्यूल टोन अलॉय व्हील्स दिए गए हैं। साइड प्रोफाइल पर गौर करें तो इसमें फ्लश टाइप डोर हैंडल्स भी दिए गए हैं। इस गाड़ी में टेपर्ड रूफलाइन दी गई है जो इसे एसयूवी-कूपे लुक दे रही है। पीछे की तरफ इसमें पिक्सेल डिजाइन एलिमेंट्स के साथ कनेक्टेड एलईडी टेललाइट दी गई हैं। 

बीवाईडी सिलियन 7 : इंटीरियर व फीचर 

सिलियन 7 कार में डैशबोर्ड पर हीटेड ग्रिप्स और ऑडियो फंक्शन के साथ 4-स्पोक स्टीयरिंग व्हील, और एडवांस ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (एडीएएस) कंट्रोल्स दिए गए हैं।  इसमें सेंटर कंसोल पर ड्राइव सिलेक्टर नॉब, ड्राइव और टेरेन मोड के लिए बटन और दो कपहोल्डर दिए गए हैं।  

इस एसयूवी कार में रोटेटेबल 15.6-इंच टचस्क्रीन, 10.25-इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, 12-स्पीकर साउंड सिस्टम, हेड-अप डिस्प्ले (एचयूडी) और पैनोरमिक ग्लास रूफ जैसे फीचर दिए गए हैं। इसमें हीटिंग और वेंटिलेशन फंक्शन वाली फ्रंट सीटें दी गई है और इस गाड़ी की दोनों सीटें इलेक्ट्रिक एडजस्टेबल हैं। 

सेफ्टी के लिए इसमें 11 एयरबैग, 360 डिग्री कैमरा, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (टीपीएमएस), फ्रंट और रियर पार्किंग सेंसर जैसे फीचर दिए गए हैं ।इसमें एडीएएस सिस्टम भी दिया गया है जिसके तहत रियर कोलिजन वार्निंग और अडेप्टिव क्रूज कंट्रोल जैसे फीचर दिए गए हैं।  

बीवाईडी सिलियन 7 : बैटरी पैक 

अंतरराष्ट्रीय मार्केट में सीलियन 7 इलेक्ट्रिक कार में दो बैटरी पैक का ऑप्शन, और सिंगल व ड्यूल-मोटर सेटअप का विकल्प दिया गया है। इसके स्पेसिफिकेशन इस प्रकार है:

वेरिएंट

प्रीमियम

परफॉर्मेंस

बैटरी पैक

82.56 केडब्ल्यूएच

82.56 केडब्ल्यूएच

इलेक्ट्रिक मोटर की संख्या

1

2

ड्राइवट्रेन

रियर-व्हील-ड्राइव

ऑल-व्हील-ड्राइव

पावर

313 पीएस

530 पीएस

टॉर्क

380 एनएम

690 एनएम

सर्टिफाइड रेंज

567 किलोमीटर

542 किलोमीटर

सीलियन 7 ईवी डीसी फास्ट चार्जर से 24 मिनट में 10 से 80 प्रतिशत चार्ज हो सकती है।

बीवाईडी सीलियन 7 ईवी: प्राइस और कंपेरिजन

बीवाईडी सीलियन 7 की कीमत 45 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू हो सकती है। इसका मुकाबला हुंडई आयनिक 5 और किआ ईवी6 जैसी पॉपुलर इलेक्ट्रिक कार से रहेगा।

was this article helpful ?

बीवाईडी sealion 7 पर अपना कमेंट लिखें

कार न्यूज़

ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience