बीवाईडी एटो 3 न्यू वेरिएंट और कॉसमॉस एडिशन को महज एक महीने में मिली 600 से ज्यादा बुकिंग, कंपनी को भारत में 11 साल हुए पूरे
प्रकाशित: अगस्त 20, 2024 03:38 pm । सोनू । बीवाईडी एटो 3
- 1K Views
- Write a कमेंट
बीवाईडी ने भारत में 2013 में एक इलेक्ट्रिक बस के साथ अपना बिजनेस शुरू किया था
-
नए बेस मॉडल डायनामिक को जुलाई 2024 में लॉन्च किया गया था।
-
एटो 3 दो बैटरी पैक में उपलब्ध है और इसकी सर्टिफाइड रेंज 521 किलोमीटर तक है।
-
इसमें 12.8-इंच रोटेटिंग टचस्क्रीन, 360 डिग्री कैमरा, और एडीएएस जैसे फीचर दिए गए हैं।
-
बीवाईडी एटो 3 इलेक्ट्रिक एसयूवी की कीमत 24.99 लाख रुपये से 33.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम पैन-इंडिया) के बीच है।
बीवाईडी ने भारत में 20 अगस्त 2013 से इलेक्ट्रिक बस के साथ इलेक्ट्रिक वाहन बेचने का सफर शुरू किया था और अब कंपनी को देश में 11 साल पूरे हो गए हैं। इस मौके पर कंपनी ने बीवाईडी एटो 3 के नए बेस मॉडल डायनामिक की इंट्रोडक्ट्री प्राइस में बदलाव नहीं करने का फैसला लिया है। इस चाइनीज इलेक्ट्रिक कार कंपनी ने यह भी जानकारी है कि डायनामिक वेरिएंट और नए कॉसमॉस ब्लैक एडिशन को लॉन्च के महज एक महीने के अंदर 600 से ज्यादा बुकिंग मिली है।
यह भी पढ़ें: एमजी विंडसर ईवी से 11 सितंबर को उठेगा पर्दा, जानिए क्या कुछ मिलेगा खास
बीवाईडी एटो 3 प्राइस
वेरिएंट |
प्राइस (एक्स-शोरूम पैन-इंडिया) |
डायनामिक |
24.99 लाख रुपये (इंट्रोडक्ट्री) |
प्रीमियम |
29.85 लाख रुपये |
सुपीरियर |
33.99 लाख रुपये |
बेस मॉडल के अलावा मिड वेरिएंट प्रीमियम और टॉप मॉडल सुपीरियर की कीमत भी पहले जितनी ही है।
बैटरी पैक, मोटर और रेंज
बीवाईडी ने एटो 3 एसयूवी के नए एंट्री लेवल वेरिएंट में छोटे बैटरी पैक का ऑप्शन दिया है, जबकि अन्य वेरिएंट्स में बड़ा बैटरी पैक दिया गया है। यहां देखिए इसके स्पेसिफिकेशनः
स्पेसिफिकेशन |
डायनामिक |
प्रीमियम |
सुपीरियर |
बैटरी पैक |
49.92 केडब्ल्यूएच |
60.48 केडब्ल्यूएच |
60.48 केडब्ल्यूएच |
इलेक्ट्रिक मोटर की संख्या |
1 |
1 |
1 |
पावर |
204 पीएस |
204 पीएस |
204 पीएस |
टॉर्क |
310 एनएम |
310 एनएम |
310 एनएम |
सर्टिफाइड रेंज (एआरएआई) |
468 किलोमीटर |
521 किलोमीटर |
521 किलोमीटर |
बीवाईडी की ब्लेड बैटरी को डीसी फास्ट चार्जर से महज 50 मिनट में 0 से 80 प्रतिशत चार्ज किया जा सकता है। बेस मॉडल केवल 70 किलोवॉट डीसी चार्जिंग सपोर्ट करता है, जबकि अन्य वेरिएंट्स 80 किलोवॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करते हैं।
फीचर और सेफ्टी
बीवाईडी ने एटो 3 इलेक्ट्रिक कार में 12.8-इंच रोटेटिंग टचस्क्रीन, एंड्रॉइड ऑटो और एपल कारप्ले कनेक्टिविटी, 8-स्पीकर साउंड सिस्टम, पैनोरमिक सनरूफ और 6 तरह से पावर एडजस्ट होने वाली ड्राइवर सीट जैसे फीचर दिए हैं। सुरक्षा के लिए इसमें 7 एयरबैग (स्टैंडर्ड), इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम (ईएसपी), टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (टीपीएमएस), 360 डिग्री कैमरा, और एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (एडीएएस) जैसे सेफ्टी फीचर दिए गए हैं।
बीवाईडी एटो 3 कंपेरिजन
बीवाईडी एटो 3 का मुकाबला एमजी जेडएस ईवी से है। इसके अलावा इसकी टक्कर अपकमिंग मारुति ईवीएक्स और हुंडई क्रेटा ईवी से भी रहेगी।
यह भी देखेंः बीवाईडी एटो 3 ऑन रोड प्राइस