बीएमडब्ल्यू एक्स3 पेट्रोल लॉन्च, कीमत 56.9 लाख रूपए
प्रकाशित: जून 13, 2018 12:01 pm । khan mohd.
- Write a कमेंट
बीएमडब्ल्यू ने एक्स3 एसयूवी को पेट्रोल इंजन से लैस कर दिया है। पेट्रोल इंजन वाली एक्स3 केवल एक वेरिएंट एक्सड्राइव30आई लग्ज़री लाइन में उपलब्ध है। इसकी कीमत 56.9 लाख रूपए (एक्स-शोरूम) है।
बीएमडब्ल्यू एक्स3 को कंपनी के नए सीएलएआर प्लेटफार्म पर तैयार किया गया है। एक्स3 पेट्रोल में नया 2.0 लीटर 4-सिलेंडर ट्विन-टर्बो इंजन लगा है, जो 255.5 पीएस की पावर और 350 एनएम का टॉर्क देता है। यह इंजन 8-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से जुड़ा है। 0 से 100 किमी प्रति घंटा की रफ्तार पाने में इसे 6.3 सेकंड का समय लगता है। इस में चार ड्राइविंग मोड ईको प्रो, कंफर्ट, स्पोर्ट और स्पोर्ट प्लस दिए गए हैं।
एक्सड्राइव30आई लग्ज़री लाइन में एलईडी हैडलाइटें, एलईडी फॉग लैंप्स, क्रोम रेडिएटर ग्रिल, क्रोम फिनिशिंग वाली ड्यूल-टोन ग्रे मैट स्किड प्लेटें, क्रोम लाइन वाला एयर डैम, 19 इंच अलॉय व्हील, एलईडी टेल लैंप्स, रियर स्पॉइलर और ऑटोमैटिक टेलगेट दिया गया है।
केबिन में ध्यान दें तो यहां सीटों पर लैदर अपहोल्स्ट्री दी गई है। इंस्ट्रूमेंट पेनल पर सिंथेटिक कवर, कॉन्ट्रास्ट स्टिचिंग के साथ दिया गया है। एक्स3 का बूट स्पेस 550 लीटर है, इसे पीछे वाली सीटों को फोल्ड करके 1600 लीटर तक बढ़ाया जा सकता है। एक्स3 में पीछे की तरफ 40ः20ः40 अनुपात में फोल्ड होने वाली स्प्लिट सीटें दी गई हैं।
फीचर लिस्ट की बात करें तो इस में 10.2 इंच टचस्क्रीन इंफोटेंमेंट सिस्टम, 600 वॉट का हार्मन कार्डन सराउंड साउंड सिस्टम, वायरलैस चार्जिंग, 3-जोन क्लाइमेट कंट्रोल और पैनारोमिक सनरूफ दिया गया है। पैसेंजर सुरक्षा को पुख्ता करने के लिए इस में छह एयरबैग, डायनामिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (डीएससी), कॉर्नरिंग ब्रेक कंट्रोल (सीबीसी) और इलेक्ट्रिक पार्किंग ब्रेक दिए गए हैं।
यह भी पढें : बीएमडब्ल्यू ने दिखाई नई जेड4 की झलक