बीएमडब्ल्यू एक्स1 एसड्राइव20डी एम स्पोर्ट लॉन्च, कीमत 41.5 लाख रूपए
संशोधित पर Aug 01, 2018 06:57 PM द्वारा Saransh for बीएमडब्ल्यू एक्स1
- 10 व्यूज़
- Write a कमेंट
बीएमडब्ल्यू ने एक्स1 एसयूवी का नया वेरिएंट एसड्राइव20डी एम स्पोर्ट लॉन्च किया है। यह फ्रंट-व्हील-ड्राइव कार है। इसकी कीमत 41.50 लाख रूपए (एक्स-शोरूम) रखी गई है। यह ऑल-व्हील-ड्राइव वेरिएंट एक्सड्राइव20डी एम स्पोर्ट से 3 लाख रूपए सस्ती है। एक्सड्राइव20डी एम स्पोर्ट की कीमत 44.50 लाख रूपए (एक्स-शोरूम) है।
एसड्राइव20डी एम स्पोर्ट में एक्सड्राइव20डी एम स्पोर्ट वाला 2.0 लीटर डीज़ल इंजन लगा है, जो 190 पीएस की पावर और 400 एनएम का टॉर्क देता है। दोनों वेरिएंट में 8-स्पीड जेडएफ ऑटोमैटिक गियरबॉक्स लगा है।
बीएमडब्ल्यू एक्स1 एसड्राइव20डी एम स्पोर्ट का बाहरी डिजायन एक्सड्राइव20डी एम स्पोर्ट जैसा ही है। आगे की तरफ बीएमडब्ल्यू की किडनी ग्रिल दी गई है। इस में हाई ग्लोसी फिनिशिंग वाली 16 पट्टियां लगी हैं जो इसे आकर्षक बनाती है। फ्रंट फेंडर पर एम लोगो दिया गया है। इस में साइड स्कर्ट, व्हील आर्च, बॉडी कलर क्लेडिंग, एम स्पोर्ट सस्पेंशन, एम डोर सिल फिनिशिंग और एम लोगो वाली कार-की जैसे फीचर भी मिलेंगे।
केबिन में भी एक जैसे फीचर दिए गए हैं। इस लिस्ट में ड्यूल-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, एम्बिएंट लाइटिंग, इलेक्ट्रिक एडजस्टेबल फ्रंट स्पोर्ट्स सीटें, ऑटो डिमिंग इनसाइड रियर व्यू मिरर (आईआरवीएम), 40ः20ः40 अनुपात में बंटी रियर सीट, रियर पार्किंग कैमरा और रियर पार्किंग सेंसर जैसे फीचर शामिल है।
पैसेंजर सुरक्षा को पुख्ता करने के लिए बीएमडब्ल्यू एक्स1 में छह एयरबैग, एबीएस, डायनामिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, ट्रेक्शन कंट्रोल, कॉनर्रिंग ब्रेक कंट्रोल, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, रन-फ्लेट टायर और आईएसओफिक्स चाइल्ड सीट एंकर जैसे फीचर स्टैंडर्ड दिए गए हैं।
यह भी पढें : पहली बार टेस्टिंग के दौरान दिखी बीएमडब्ल्यू एक्स1 फेसलिफ्ट