नई बीएमडब्ल्यू एक्स3 से उठा पर्दा
प्रकाशित: फरवरी 12, 2018 11:04 am । dhruv attri । बीएमडब्ल्यू एक्स3 2014-2022
- 17 Views
- Write a कमेंट
बीएमडब्ल्यू ने तीसरी जनरेशन की एक्स3 से पर्दा उठाया है। कयास लगाए जा रहे हैं कि इसे आने वाले महीनों में लॉन्च किया जा सकता है। इसका मुकाबला वॉल्वो एक्ससी60, नई ऑडी क्यू5, मर्सिडीज़-बेंज जीएलसी और रेंज रोवर ईवोक से होगा।
नई बीएमडब्ल्यू एक्स3 को पहली बार मई 2017 में दुनिया के सामने पेश किया गया था। अंतरराष्ट्रीय बाजार में यह कंपनी की सबसे ज्यादा बिकने वाली एसयूवी है। नई एक्स3 पहले से ज्यादा कम वज़नी और ज्यादा एयरोडायनामिक है, इस वजह से इसका माइलेज भी बढ़ा है।
नई एक्स3 को बीएमडब्ल्यू के नए क्लस्टर आर्किटेक्चर प्लेटफार्म पर तैयार किया गया है। इस में बड़ी किडनी ग्रिल दी गई है, इसके दोनों ओर ड्यूल-बेरल प्रोजेक्टर हैडलैंप्स, डे-टाइम रनिंग एलईडी लाइटों के साथ दिए गए हैं। साइड वाले हिस्से का डिजायन मौजूदा मॉडल से मिलता-जुलता है। यहां 18 इंच के नए अलॉय व्हील दिए गए हैं। पीछे की तरफ ध्यान दें तो यहां 3डी एलईडी टेललैंप्स, रूफ माउंटेड स्पॉइलर और ट्विन एग्जॉस्ट पाइप दिए गए हैं।
केबिन में कई फीचर 5-सीरीज से लिए गए हैं। सेंटर कंसोल पर बीएमडब्ल्यू आईड्राइव इंफोटेंमेंट सिस्टम दिया गया है, जिसे टच और वॉइस कमांड से ऑपरेट किया जा सकता है। इस में पहले की तरह 12.3 इंच की स्क्रीन, निफ्टी हैड्स-अप डिस्प्ले के साथ दी गई है। इसके अलावा मल्टी कलर एम्बिएंट लाइटिंग, थ्री-जोन क्लाइमेट कंट्रोल और केबिन में जगह-जगह क्रोम हाइलाइटर भी दिए गए हैं।
यह भी पढें : मिलिये बीएमडब्ल्यू की स्मॉल इलेक्ट्रिक कार आई3एस से...
0 out ऑफ 0 found this helpful