बीएमडब्ल्यू इंडिया की वेबसाइट पर आई एम2 कॉम्पीटिशन
प्रकाशित: अगस्त 14, 2018 12:08 pm । dinesh । बीएमडब्ल्यू एम सीरीज
- 21 Views
- Write a कमेंट
बीएमडब्ल्यू ने नई परफॉर्मेंस सेडान एम2 कॉम्पीटिशन को कंपनी की इंडियन वेबसाइट पर लिस्ट कर दिया है। यह रेग्यूलर 2-सीरीज का परफॉर्मेंस वर्जन है, रेग्यूलर 2-सीरीज भारत में बिक्री के लिए उपलब्ध नहीं है। बीएमडब्ल्यू कारों की रेंज में इसे एम3 के नीचे पोजिशन किया जाएगा। इसका मुकाबला मर्सिडीज़-बेंज सीएलए 45 एएमजी से होगा।
एम2 कॉम्पीटिशन में 3.0 लीटर का बाय-टर्बो 6-सिलेंडर पेट्रोल इंजन मिलेगा। यही इंजन एम3 और एम4 में भी लगा है। एम3 और एम4 में यह इंजन 450 पीएस की पावर और 550 एनएम का टॉर्क देता है। एम2 में इसकी पावर 410 पीएस और टॉर्क 550 एनएम होगा।
इंजन 7-स्पीड ड्यूल क्लच गियरबॉक्स से जुड़ा होगा, जो पिछले पहियों पर पावर सप्लाई करेगा। मुकाबले में मौजूद मर्सिडीज़ सीएलए 45 एएमजी की बात करें तो इस में 2.0 लीटर का पेट्रोल इंजन लगा है, जो 381 पीएस की पावर और 475 एनएम का टॉर्क देता है। यह इंजन भी 7-स्पीड ड्यूल क्लच गियरबॉक्स से जुड़ा है। बीएमडब्ल्यू का दावा है कि 0 से 100 किमी प्रति घंटा की रफ्तार पाने में एम2 को 4.2 सेकंड का समय लगेगा। इसकी टॉप स्पीड 250 किमी प्रति घंटा होगी।
डिजायन के मोर्चे पर एम2, रेग्यूलर 2-सीरीज से मिलती-जुलती है। फर्क सिर्फ इतना है कि रेग्यूलर 2-सीरीज 4-डोर वर्जन है, जबकि एम2 दो दरवाजों वाली कार है। राइडिंग के लिए इस में बड़े एम स्पोर्ट लाइट अलॉय व्हील मिलेंगे। इसका केबिन ऑल-ब्लैक लेआउट में आएगा। इस में एम स्पोर्ट स्टीयरिंग व्हील, एडजस्टेबल बकेट सीटें और इल्लुमिनेटेड एम2 लोगो जैसे फीचर भी आयेंगे।
भारत में इसे आने वाले कुछ समय में लॉन्च किया जाएगा। कीमत के बारे में अभी कोई आधिकारिक जानकारी नहीं मिली है। कयास लगाए जा रहे हैं कि इसकी कीमत 70 लाख से 80 लाख रूपए के बीच हो सकती है।
यह भी पढें : बीएमडब्ल्यू लाई फेस्टिव ऑफर