बीएमडब्ल्यू 2 सीरीज ग्रां कूपे का लिमिटेड एडिशन हुआ लॉन्च, केवल 24 यूनिट ही बिक्री के लिए होंगी उपलब्ध
- ब्लैक शेडो एडिशन को 2 सीरीज ग्रां कूपे के 220डी एम स्पोर्ट वेरिएंट पर तैयार किया गया है।
- इसमें ब्लैक फ्रंट ग्रिल, ओआरवीएम, 18 इंच अलॉय व्हील, रियर स्पॉइलर और एग्जॉस्ट टिप जैसे कुछ कॉस्मैटिक अपडेट दिए गए हैं।
- इसमें रेगुलर मॉडल वाला 2.0 लीटर टर्बो डीजल इंजन दिया गया है।
- लिमिटेड एडिपरन वेरिएंट की कीमत 42.30 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) रखी गई है।
बीएमडब्ल्यू ने अपनी सबसे सस्ती लग्जरी कार 2 सीरीज ग्रां कूपे को अक्टूबर 2020 में भारत में लॉन्च किया था। अब कंपनी ने ब्लैक शेडो नाम से इसका लिमिटेड एडिशन वेरिएंट लॉन्च किया है जिसे इसके टॉप मॉडल 220डी एम स्पोर्ट पर तैयार किया गया है। बीएमडब्ल्यू 2 सीरीज ग्रां कूपे ब्लैक शेडो एडिशन की कीमत 42.30 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) रखी गई है। कंपनी के अनुसार देश में इसकी केवल 24 यूनिट ही बेची जाएगी और इसकी बुकिंग 7 दिसंबर से शुरू होगी।
यह दो एक्सटीरियर कलर एल्पाइन व्हाइट (नॉन मैटेलिक) और ब्लैक सेफाइर (मैटेलिक) में उपलब्ध है। रेगुलर मॉडल से अलग दिखाने के लिए कंपनी ने इसमें कुछ कॉस्मैटिक अपडेट किए हैं। इस लिस्ट में ब्लैक फ्रंट ग्रिल, ब्लैक आउट साइड रियर व्यू मिरर कैप, 18 इंच ब्लैक अलॉय व्हील, ब्लैक रियर स्पॉइलर और ब्लैक एग्जॉस्ट टिप जैसे अपडेट शामिल हैं जिनकी कीमत 2.5 लाख रुपये है।
इसके इंटीरियर को ऑल ब्लैक लेआउट में रखा गया है और स्पोर्टी फील देने के लिए कंपनी ने इसमें ब्लैक लैदरेट अपहोल्स्ट्री भी इस्तेमाल की है। इन सब के अलावा इसमें रेगुलर 220डी एम स्पोर्ट वेरिएंट वाले ही फीचर दिए गए हैं जिनमें एम्बिएंट लाइटिंग, 10.25 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम (एंड्रॉइड ऑटो और एपल कारप्ले कनेक्टिविटी के साथ) और पैनोरमिक ग्लास रूफ जैसे फीचर शामिल हैं। पैसेंजर की सुरक्षा के लिए इस लग्जरी कार में छह एयरबैग, अटेंटिवनेस असिस्टेंस, कॉर्नरिंग ब्रेकिंग कंट्रोल (सीबीसी), साइड इंपेक्ट प्रोटेक्शन और आईएसओफिक्स चाइल्ड सीट एंकर जैसे फीचर दिए गए हैं।
इस स्पेशल एडिशन बीएमडब्ल्यू कार में रेगुलर मॉडल वाला ही 2.0 लीटर टर्बोचार्ज्ड डीजल इंजन दिया गया है जो 190 पीएस की पावर और 400 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। इंजन के साथ इसमें 8-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स दिया गया है जो आगे वाले पहियों पर पावर सप्लाई करता है। 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार पाने में इसे 7.5 सेकंड का समय लगता है। ड्राइविंग के लिए इसमें इको प्रो, कंफर्ट और स्पोर्ट मोड दिए गए हैं।
ब्लैक शेडो एडिशन के कंपेरिजन में श सीधे तौर पर कोई कार मौजूद नहीं है। जल्द ही 2 सीरीज ग्रां कूपे का कंपेरिजन अपकमिंग मर्सिडीज-बेंज ए-क्लास और ऑडी ए3 से होगा।
यह भी पढ़ें : बीएमडब्ल्यू एक्स5 एम कॉम्पिटिशन लॉन्च, प्राइस 1.95 करोड़ रुपये