• English
  • Login / Register

इस मार्च बीएमडब्ल्यू की इन कारों पर मिल रहे हैं आकर्षक ऑफर

संशोधित: मार्च 19, 2019 12:59 pm | nikhil

  • 33 Views
  • Write a कमेंट

यदि आप बीएमडब्ल्यू कार खरीदने की योजना बना रहे हैं तो यह आपके लिए फैयदे का सौदा साबित हो सकता है। क्योंकि इस मार्च महीने बीएमडब्ल्यू अपनी कारों पर कई ऑफर पेश कर रही है। हालांकि ये ऑफर्स केवल उन ग्राहकों के लिए उपलब्ध हैं, जो ईएमआई पर बीएमडब्ल्यू कार खरीदने में रुचि रखते हैं। 

3 सीरीज 

बीएमडब्ल्यू की 3-सीरीज सेडान 35,555 रुपए की मासिक ईएमआई पर उपलब्ध है। कंपनी इस पर 5 लाख रुपए का एक्सचेंज बोनस भी दे रही है। साथ ही इस पर 3 साल तक की वारंटी और सर्विस पैकेज भी मिल रहा है। 

3 सीरीज जीटी

3-सीरीज जीटी 8.99% ब्याज दर के साथ 58,888 रुपए की मासिक ईएमआई पर उपलब्ध है। इसके अतिरिक्त कंपनी 3-सीरीज जीटी पर बायबैक ऑफर भी दे रही है। इस ऑफर के तहत ग्राहक 4 साल बाद अपनी 3-सीरीज जीटी को 22.30 लाख रुपए के अधिकतम मूल्य पर कंपनी को वापस लौटा सकते है। साथ ही ग्राहकों को इसकी खरीद पर 3 साल तक के लिए फ्री सर्विस और मेंटेनेंस पैकेज भी मिलेगा। 

5 सीरीज

बीएमडब्ल्यू अपनी 5 सीरीज पर 66,666 रुपए की मासिक ईएमआई की सुविधा दे रही है। इस पर भी ब्याज दर 8.99% है। 3-सीरीज जीटी की तरह कंपनी इस पर भी 3 साल का मेंटेनेंस-सर्विस पैकेज और 4-साल का बायबैक ऑफर भी दे रही है। इस ऑफर के तहत ग्राहकों को 4 साल बाद अपनी 5 सीरीज पर 26.41 लाख रुपए की अधिकतम बायबैक वैल्यू मिल सकती है।  

6 सीरीज ग्रैन टूरिस्मो

बीएमडब्ल्यू 6 सीरीज जीटी पर भी ऊपर बताए गए सभी ऑफर मिल रहे है। हालांकि इसके लिए ईएमआई राशि निर्धारित नहीं है। इस पर भी ब्याज दर 8.99% है। इसके अलावा इसपर 3 साल का बायबैक ऑफर (37.2 लाख रुपए) व 3 साल तक का सर्विस और मेंटेनेंस पैकेज मिल रहा है। 

एक्स1

एक्स1 बीएमडब्ल्यू की सबसे छोटी एसयूवी है। कंपनी इस पर भी आसान किश्त की सुविधा दे रही है। जिसके तहत ग्राहकों को 39,999 रुपए की मासिक ईएमआई चुकानी होगी। हालांकि कंपनी एक्स1 पर बायबैक ऑफर नहीं दे रही है। इसके अलावा एक्स3 की खरीद पर भी 3 साल का सर्विस और मेंटेनेंस पैकेज दिया जा रहा है। 

एक्स3 

एक्स3 मिड-साइज एसयूवी 8.99% की ब्याज दर पर 66,666 रुपए की मासिक ईएमआई पर उपलब्ध है। एक्स3 की खरीद पर भी 3 साल तक के लिए फ्री सर्विस व मेंटेनेंस पैकेज और 4 साल का बायबैक ऑफर दिया जा रहा हैं। जिसके तहत ग्राहकों को 4 साल बाद अपनी एक्स3 पर 26.32 लाख रुपए की बायबैक वैल्यू मिल सकती है। 

ध्यान दें: यह ऑफर 31 मार्च 2019 तक मान्य है। ये ऑफर देशभर के सभी बीएमडब्ल्यू डीलरशिप पर उपलब्ध हैं। हालांकि, इसके बारे में अधिक जानकारी के लिए आपको अपने नजदीकी डीलरशिप से संपर्क करना होगा। 

यह भी पढ़ें- बीएमडब्ल्यू 7-सीरीज Vs जगुआर एक्सजेेएल: जानें किसकी परफॉर्मेंस है बेहतर

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

Write your कमेंट

Read Full News

ट्रेंडिंग कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience