ऑटो एक्सपो में दिख सकती है बीएमडब्ल्यू की कॉम्पैक्ट सेडान
प्रकाशित: जनवरी 21, 2016 01:47 pm । manish
- 21 Views
- Write a कमेंट
भारत में जल्द ही नई बीएमडब्ल्यू 1-सीरीज़ दस्तक देने वाली है। संभावना है कि इस लग्ज़री कॉम्पैक्ट सेडान को ऑटो एक्सपो-2016 में पेश किया जा सकता है। इसका मुकाबला मर्सिडीज़ सीएलए और ऑडी ए-3 से होगा। ऐसी चर्चाएं हैं कि इस कार की बिक्री वर्ष 2017 से शुरू होगी। कार के कॉन्सेप्ट वर्जन को चीन में ग्वांगझू मोटर शो-2015 में दिखाया जा चुका है। कार को कई बार टेस्टिंग के दौरान भी देखा जा चुका है।
संभावना है कि इसे चेन्नई स्थित प्लांट में बनाया जाएगा। बीएमडब्ल्यू ने पुष्टि की है कि इस कार का नाम 'बीएमडब्ल्यू 1-सीरीज़ सेडान' होगा। अटकलों पर यकीन किया जाए तो यह कंपनी की पहली फ्रंट व्हील ड्राइव (एफडब्ल्यूडी) कार होगी।
एक्सटीरियर की बात करें तो इसे बीएमडब्ल्यू की परंपरागत डिजायन पर ही तैयार किया जाएगा। इंटीरियर पर नजर डालें तो इसे काफी आरामदायक बनाया जाएगा। केबिन में 8.8 इंच डिस्प्ले वाला टच-सेंस्टिव इंफोटेनमेंट सिस्टम, नप्पा लैदर सीट, हैड-अप डिस्प्ले, एम्बिएंट लाइटिंग और सनरूफ जैसे फीचर्स देखने को मिलेंगे।
पावर स्पेसिफिकेशन के बारे में कंपनी ने अभी तक कोई खुलासा नहीं किया है। माना जा रहा है कि बीएमडब्ल्यू 1-सीरीज में 3 व 4-सिलेंडर इंजन दिए जा सकते हैं।
यह भी पढ़ें: ऑटो एक्सपो में आएगी नई बीएमडब्ल्यू 7-सीरीज़