ऑटो एक्सपो में आएगी नई बीएमडब्ल्यू 7-सीरीज़
प्रकाशित: जनवरी 08, 2016 01:08 pm । saad । बीएमडब्ल्यू 7 सीरीज 2015-2019
- 21 Views
- Write a कमेंट
जैसे-जैसे ऑटो एक्सपो-2016 नजदीक आ रहा है। वैसे-वैसे ही बाजार में नई कारों की चर्चाएं तेज होती जा रही हैं। ताजा खबर है बीएमडब्ल्यू कैंप से, कंपनी ऑटो एक्सपो में नई जेनरेशन की 7-सीरीज़ को पेश करगी। कंपनी ने पिछले साल इस कार से पर्दा उठाया था।
यह छठी जेनरेशन की 7-सीरीज़ कार है जिसे आधुनिक डिज़ायन और नई टेक्नोलॉज़ी से बनाया गया है। 2016 बीएमडब्ल्यू 7-सीरीज़ को नए प्लेटफार्म पर तैयार किया गया है। यह पहले से 130 किलोग्राम कम वज़नी है। कार के वजन को कम रखने के लिए इसके बॉडी स्ट्रक्चर में कार्बन फाइबर के साथ एल्युमिनियम, स्टील और प्लास्टिक का प्रयोग किया गया है।
वो फीचर्स जो बीएमडब्ल्यू कार में पहली बार मिलेंगे
- आई-ड्राइव 5.0 के साथ हैंड जेस्चर कंट्रोल
- ड्राइवर के हस्तक्षेप बिना ही कार पार्किंग की सुविधा
- पहली कार, जिसके बॉडी स्ट्रक्चर में कार्बन फाइबर इस्तेमाल किया गया है।
- पहली बीएमडब्ल्यू जिसमें रियर व्हील ड्राइव आर्किटेक्चर दिया गया है।
- चारों पहियों को कंट्रोल करने वाला फोर-व्हील स्टियरिंग।
नई 7-सीरीज़ के लग्ज़री और सेफ्टी फीचर्स
- एक्टिव किडनी ग्रिल, एयर फ्लैप कंट्रोल के साथ। इसमें लेजर लाइट का विकल्प भी रहेगा।
- हैडलैंप्स व टेललाइट में एलईडी यूनिट दी गई हैं।
- 18 इंच से लेकर 21 इंच तक के अलॉय व्हील।
- 12.3 इंच डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कलस्टर। ड्राइविंग मोड के अनुसार इसके रंग अपने आप बदलते जाएंगे।
- सभी वेरिएंट में फोर-जोन क्लाईमेट कंट्रोल, हीटेड फ्रंट सीट व वायरलेस चार्जिंग की सुविधा।
- पीछे वाले पैसेंजर के लिए फ्रंट सीट के पीछे की तरफ 7 इंच का कमांड टैबलेट दिया गया है। फ्रंट व रियर आर्मरेस्ट में हीटिंग सिस्टम दिया गया है। पीछे की तरफ आरामदायक वेंटिलेटेड सीटें दी गई हैं। इनमें मसाज फंक्शन भी मिलेगा।
- कार को लग्जरी बनाने के लिए इसमें स्काई लाउंज पैनोरामा ग्लास सनरूफ, स्मार्टफोन होल्डर, हैड-अप डिस्प्ले, एडजेस्टेबल रियर एंटरटेनमेंट स्क्रीन, फोल्ड होने वाली टैबलेट जैसे फीचर दिए गए हैं।
- सेफ्टी के लिए एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (एबीएस) व एयर बैग्स के अलावा क्रॉस ट्रैफिक वार्निंग, एक्टिव साइड कोलिज़न सिस्टम, लेन डिपार्चर वार्निंग, एक्टिव क्रूज़ कंट्रोल व रिमोट कंट्रोल पार्किंग की सुविधा भी मिलेगी।
पावर प्लांट
पावर स्पेसिफिकेशन की बात करें तो नेक्स्ट जनरेशन बीएमडब्ल्यू 7-सीरीज़ को पेट्रोल व डीज़ल दोनों इंजन ऑप्शन में उतारा जाएगा। इसके डीज़ल वर्जन में एक इंजन ऑप्शन जबकि पेट्रोल वेरिएंट में दो इंजन ऑप्शन मिलेंगे।
- डीज़ल - बी57 6-सिलेडर इंजन आएगा, जो 265पीएस की पावर देगा।
- पेट्रोल - 3.5-लीटर 6-सिलेन्डर इंजन आएगा, जो 326एचपी की पावर जनरेट करेगा। इसके अलावा 4.4-लीटर का वी-8 ट्विन टर्बो इंजन भी मिलेगा। जो 444एचपी की पावर देगा। सभी मॉडल में 8-स्पीड ऑटोमेटिक गियर बॉक्स मिलेगा।
कार की कीमत कम रखने के लिए इसे कंपनी के चेन्नई स्थित प्लांट में एसेंबल किया जाएगा। इसमें इस्तेमाल होने वाले 50 फीसदी कंपोनेंट्स को भी घरेलू बाजार से ही लिया जाएगा।
यह भी पढ़ें
चेन्नई में कौड़ियों के भाव बिक रही हैं बाढ़ प्रभावित लग्ज़री कारें