• English
  • Login / Register

बीएमडब्ल्यू 7-सीरीज का फेसलिफ्ट वर्ज़न हुआ भारत में लॉन्च, कीमत 1.23 करोड़ रुपये से शुरू

प्रकाशित: जुलाई 25, 2019 11:40 am । nikhilबीएमडब्ल्यू 7 सीरीज 2015-2019

  • 1K Views
  • Write a कमेंट

बीएमडब्ल्यू ने भारत में 7-सीरीज सैलून का फेसलिफ्ट वर्ज़न लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इसे पीछे साल ही ग्लोबल मार्केट में पेश किया था। पुराने मॉडल की तरह यह अब भी केवल लॉन्ग-व्हीलबेस वर्ज़न में ही उपलब्ध होगी। कंपनी ने इसे 6 वेरिएंट में उतारा है जिनकी कीमत 1.23 करोड़ से 2.43 करोड़ रुपये (एक्स-शोरूम इंडिया) है।   

वेरिएंट 

प्राइस (एक्स-शोरूम इंडिया)

730एलडी डीपीई (डीजल)

1,22,40,000 रुपये

730एलडी डीपीई सिग्नेचर (डीजल)

1,31,50,000 रुपये

730एलडी एम स्पोर्ट  (डीजल)

1,34,60,000 रुपये

740एलआई डीपीई सिग्नेचर  (पेट्रोल)

1,34,60,000 रुपये

745एलई एक्सड्राइव (प्लग-इन पेट्रोल-हाइब्रिड)

1,65,00,000 रुपये

एम760एलआई एक्सड्राइव (पेट्रोल)

2,43,00,000 रुपये

 

यह पहली नई जनरेशन सैलून/सेडान कार है जिसे बीएमडब्ल्यू की नयी डिज़ाइन लैंग्वेज पर तैयार किया गया है, इसके चलते इसमें पहले से बड़ा किडनी-ग्रिल दिया गया है। इसकी फ्रंट डिज़ाइन को पूरी तरह अपडेट किया गया है। कार के पिछले हिस्से में भी अपडेटेड टेललैंप्स, कनेक्टिंग लाइट स्ट्रिप और नए डिज़ाइन का बम्पर दिया गया है। कार की साइड प्रोफाइल में मामूली बदलाव किए गए हैं। इनमें फ्रंट व्हील आर्च के पीछे नए एयर कर्टेन और 18 से 20-इंच की रेंज में नए अलॉय व्हील दिए गए हैं। ये फ्लैट-रन ऑप्शन में भी उपलब्ध होंगे। इसके अलावा, कंपनी ने इसमें पैनोरमिक सनरूफ का फीचर स्टैंडर्ड दिया है। साथ ही इसके टॉप वेरिएंट में 15,000 ग्राफ़िक वाले ग्लास पैनल (स्काई-लाउन्ज) का फीचर भी दिया गया है।  

बीएमडब्ल्यू में कार के केबिन में अधिक बदलाव नहीं किए हैं। इसमें नए डिज़ाइन का लैदर स्टीयरिंग व्हील, नए कंट्रोल लेआउट के साथ दिया गया है। कार के सभी वेरिएंट में नप्पा लैदर सीटें दी गई है। हालांकि, वेरिएंट के अनुसार इनके कलर और फिट-फिनिशिंग में अंतर देखने को मिलेगा। इसके अलावा, 7 सीरीज फेसलिफ्ट के इंटीरियर में 12.3-इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और 10.25-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम आईड्राइव के लेटेस्ट वर्ज़न के साथ दिए गए हैं। इसमें 32जीबी की इंटरनल मेमोरी मिलती है। कार की पिछली सीटों पर भी दो 10.2-इंच की ब्लूरे टचस्क्रीन डिस्प्ले दी गई है।  

सेफ्टी के लिहाज़ से नयी बीएमडब्ल्यू 7-सीरीज में ड्यूल फ्रंट, साइड और हेड एयरबैग, एंटीलॉक ब्रेकिंग सिस्टम (एबीएस), इलेक्ट्रॉनिक ब्रेकफोर्स डिस्ट्रीब्यूशन (ईबीडी), डायनामिक ब्रेकिंग लाइट, कॉर्नरिंग ब्रेकिंग कंट्रोल, ट्रैक्शन कंट्रोल, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक और ऑटो होल्ड फंक्शन समेत कई फीचर्स दिए गए हैं।    

बीएमडब्ल्यू 7-सीरीज फेसलिफ्ट कुल चार इंजन विकल्पों में उपलब्ध हैं। इनमें दो पेट्रोल, एक डीजल और एक पेट्रोल-प्लगइन हाइब्रिड शामिल हैं। सभी इंजन 8-स्पीड स्टेप्ट्रॉनिक ऑटोमैटिक ट्रासंमिशन के साथ उपलब्ध है। 

इसके एम760एलआई एक्सड्राइव टॉप वेरिएंट में 6.6-लीटर का वी12 पेट्रोल इंजन मिलता है, जो 609पीएस की पावर और 850एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। यह वेरिएंट वेरिएबल टॉर्क डिस्ट्रीब्यूशन और एक्टिव स्टीयरिंग के साथ आता है। यह मात्र 3.8 सेकंड में 0-100किमी/लीटर की स्पीड हासिल करने में सक्षम है। 

इसके 740एलआई वेरिएंट में 3.0-लीटर का टर्बोचार्ज्ड 6-सिलेंडर पेट्रोल इंजन दिया गया है। यह इंजन 250पीएस की पावर और 450एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। इसकी डीजल यूनिट भी 3.0-लीटर क्षमता वाला इन-लाइन टर्बोचार्ज्ड इंजन है, जो 265पीएस/620एनएम का पावर और टॉर्क देता है। 

इसके अलावा, नई बीएमडब्ल्यू 7-सीरीज का 745एलई वेरिएंट प्लग-इन हाइब्रिड सिस्टम के साथ भी उपलब्ध है। 3-लीटर 6-सिलेंडर पेट्रोल इंजन के साथ आने वाला यह वेरिएंट सम्मिलित रूप से 384पीएस की पावर और 600एनएम का टॉर्क देता है। यह 39.5 किमी/लीटर का देने में सक्षम है। वहीं, केवल इलेक्ट्रिक एनर्जी पर यह 58किमी की रेंज और 140किमी/घंटा की स्पीड पर दौड़ सकती है। इसमें दी गई बैटरी को 220वॉल्ट के सॉकेट द्वारा  9 से 12 घंटों में फुल चार्ज किया जा सकता है। यह गाड़ी के चलते समय रीजेनरेटिव एनर्जी द्वारा भी चार्ज होती है।    

 

7-सीरीज में ट्विन-एक्सल एयर सस्पेंशन भी मिलते हैं, जो बेहतरीन राइड देने के लिए जाने जाते है। रोड/सरफेस कंडीशन के इन सस्पेंशन की हाइट को भी 20 मिलीमीटर तक बढ़ाया जा सकता है। भारतीय बाजार में 7-सीरीज़ फेसलिफ्ट का मुकाबला मर्सिडीज-बेंज एस-क्लास, ऑडी ए8, लेक्सस एलएस500एच और जगुआर एक्सजे से है। ऑडी भी इसी साल ए8 के नेक्स्ट-जनरेशन मॉडल को भारत में लॉन्च करेगी। 

साथ ही पढ़ें: क्या फर्क है नई और पुरानी बीएमडब्ल्यू 7-सीरीज में, जानिये यहां

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

बीएमडब्ल्यू 7 सीरीज 2015-2019 पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

ट्रेंडिंग सेडान कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience