Login or Register for best CarDekho experience
Login

बीएमडब्ल्यू 3 सीरीज सेडान Vs बीएमडब्ल्यू 3 सीरीज ग्रां टूरिस्मो : जानिए कौनसी लग्जरी कार रहेगी ज्यादा बेहतर

प्रकाशित: नवंबर 05, 2020 01:48 pm । भानुबीएमडब्ल्यू 3 सीरीज 2019-2022

बीएमडब्ल्यू के मॉडल लाइनअप में 3 सीरीज वाले मॉडल्स एंट्री लेवल प्रोडक्ट के रूप में जाने जाते हैं। मगर, ग्राहकों के लिए सेडान और जीटी वेरिएंट्स में से किसी एक को चुनना चुनौती बन जाता है। दोनों गाड़ियां एक जैसे ही परफॉर्म करती है और साइज एवं प्राइस के मोर्चे पर भी ये दोनों काफी हद तक समान हैं। हमने बीएमडब्ल्यू 3 सीरीज सेडान और बीएमडब्ल्यू 3 सीरीज ग्रां टूरिस्मो दोनों कारों का परफॉर्मेंस के मोर्चे पर कंपेरिजन किया है ताकि आपको दोनों में से किसी एक को चुनने में आसानी रहे। सबसे पहले नजर डालते हैं इनकी साइज़ पर:

साइज

पैरामीटर

बीएमडब्ल्यू 3 सीरीज

बीएमडब्ल्यू 3 जीटी

लंबाई

4709 मिलीमीटर

4824 मिलीमीटर

चौड़ाई (मिरर समेत)

2068 मिलीमीटर

2047 मिलीमीटर

ऊंचाई

1435 मिलीमीटर

1508 मिलीमीटर

व्हीलबेस

2851 मिलीमीटर

2920 मिलीमीटर

3 सीरीज के मुकाबले बीएमडब्ल्यू 3 जीटी लंबी और ऊंची है। यहां तक कि इसका व्हीलबेस भी ज्यादा है। हालांकि ग्रां टूरिस्मो के कंपे​रिजन में 3 सीरीज ज्यादा चौड़ी है। 3 जीटी उन लोगों के लिए है जो अक्सर कार के द्वारा लंबी यात्रा करना पसंद करते हैं और साइज में बड़ी होने के कारण केबिन में जगह भी ज्यादा मिलती है।

इंजन

पैरामीटर

बीएमडब्ल्यू 3 सीरीज

बीएमडब्ल्यू 3 जीटी

साइज

2.0-लीटर टर्बो पेट्रोल

2.0-लीटर टर्बो पेट्रोल

अधिकतम पावर

258पीएस @ 5000आरपीएम

252पीएस @ 5200आरपीएम

अधिकतम टॉर्क

400एनएम @ 4400आरपीएम

350एनएम @ 1450-4800आरपीएम

गियरबॉक्स

8-स्पीड ऑटोमैटिक

8-स्पीड ऑटोमैटिक

0-100 किमी/घंटा

5.8 सेकंड्स

6.1 सेकंड्स

एआरएआई माइलेज

16.13 किलोमीटर प्रति लीटर

13.95 किलोमीटर प्रति लीटर

बीएमडब्ल्यू की इस सेडान और ग्रां ट्यूरर में एक जैसे ही पेट्रोल इंजन दिए गए हैं, मगर जीटी के मुकाबले 3 सीरीज काफी पावरफुल है और इसमें भरपूर टॉर्क भी मिलता है। नतीजतन ये 5.8 सेकंड में 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ लेती है और ये जीटी से 0.3 सेकंड ज्यादा तेज है। खास बात ये भी है कि 3 सीरीज सेडान माइलेज भी काफी अच्छा देती है।

यदि आपके लिए फ्यूल एफिशिएंसी मायने रखती है तो फिर आपको 3 सीरीज सेडान का डीजल वर्जन लेना चाहिए और दोनों कारों में से केवल इसमें ही आपको ये ऑप्शन मिलेगा।

कलर ऑप्शन

बीएमडब्ल्यू 3 सीरीज

बीएमडब्ल्यू 3 जीटी

एक्सटीरियर

इंटीरियर

एक्सटीरियर

इंटीरियर

  • अल्पाइन व्हाइट

  • मिनरल ग्रे

  • ब्लैक सफायर

  • मेडिटेरेनियन ब्लू

  • पोर्तिमाओ ब्लू

  • सेंसाटेक कैनबेरा बैज (स्पोर्ट वेरिएंट में)

  • सेंसाटेक ब्लैक(स्पोर्ट वेरिएंट में)

  • लैदर 'वर्नास्का'कैनबरा बैज(केवल एम स्पोर्ट वेरिएंट में)

  • लैदर वर्नास्का कॉगनेेक (केवल एम स्पोर्ट वेरिएंट में)

  • लैदर 'वर्नास्का'मोका (केवल एम स्पोर्ट वेरिएंट में)

  • अल्पाइन व्हाइट

  • ब्लैक सफायर

  • मेलबर्न रेड

  • एस्टॉरिल ब्लू

  • सेंसाटेक ब्लैक/रेड हाइलाइट्स

  • सेंसाटेक वेनेटो बैज

कार खरीदने से पहले काफी लोग कलर ऑप्शंस को लेकर भी कंंफ्यूज रहते हैं। बीएमडब्ल्यू की इन कारों में काफी सारे एक्सटीरियर और इंटीरियर कलर ऑप्शंस उपलब्ध हैं।

दोनों कारों में से सबसे ज्यादा एक्सटीरियर और इंटीरियर कलर ऑप्शंस 3 सीरीज सेडान में मिलते हैं। हालांकि, इंटीरियर मटेरियल और कलर ऑप्शंस वेरिएंट्स पर भी निर्भर करते हैं। इसके टॉप वेरिएंट स्पोर्ट में ज्यादा प्रीमियम लैदर अपहोल्स्ट्री के साथ-साथ अलग-अलग कलर्स का ऑप्शन दिया गया है।

दूसरी तरफ 3 सीरीज जीटी में काफी सारे एक्सटीरियर कलर का ऑप्शन दिया गया है। इसके इंटीरियर में भी केवल दो कलर की चॉइस दी गई है और 3 सीरीज सेडान की तरह प्रीमियम लैदर अपहोल्स्ट्री नहीं दी गई है।

प्राइस

एक्स-शोरूम प्राइस दिल्ली

बीएमडब्ल्यू 3 सीरीज

बीएमडब्ल्यू 3जीटी

वेरिएंट्स

330आई स्पोर्ट

330आई एम स्पोर्ट

330आई जीटी एम स्पोर्ट शेडो एडिशन

330आई जीटी एम स्पोर्ट

प्राइस

41.70 लाख रुपये

48.50 लाख रुपये

42.50 लाख रुपये

50.70 लाख रुपये

दोनों कारें दो वेरिएंट्स में उपलब्ध हैं और इनकी लोअर और टॉप वेरिएंट्स की कीमत भी लगभग आसपास ही है। तो आपकी पसंद के अनुसार ही आप दोनों में से किसी एक को खरीदने का फैसला कर सकते हैं।

ड्राइविंग के लिहाज से 3 सीरीज सेडान का न्यू जनरेशन मॉडल काफी अच्छा है और इसकी इंटीरियर क्वालिटी भी काफी अच्छी है और फीचर्स भी अच्छे दिए गए हैं। 3 जीटी और 3 सीरीज के बीच अंतर सिर्फ रियर पैसेंजर स्पेस और बूट स्पेस का ही है।

दूसरी तरफ 3 जीटी ​काफी पुरानी कार है और 3 सीरीज के मुकाबले इसके ​लुक्स अच्छे हैं। इसका नया शेडो एडिशन वेरिएंट वैल्यू फॉर मनी है। हालांकि इसमें जेस्चर कंट्रोल और एलसीडी इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर नहीं दिए गए हैं। यदि आपको इन फीचर्स की कोई खास जरूरत नहीं है तो 3 जीटी लेना काफी समझदारी भरा कदम साबित हो सकता है।

यदि आपको ड्राइविंग करना काफी पसंद है तो 3 सीरीज सेडान काफी अच्छी कार है और इसके लुक्स भी काफी स्पोर्टी हैं। यदि आप कार चलाना पसंद नहीं करते हैं और आपकी फैमिली के लिए एक लग्जरी कार चाहते हैं तो 3 जीटी आपके लिए परफेक्ट साबित होगी।

द्वारा प्रकाशित

भानु

  • 2396 व्यूज़
  • 0 कमेंट्स

बीएमडब्ल्यू 3 सीरीज 2019-2022 पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

और देखें on बीएमडब्ल्यू 3 सीरीज 2019-2022

ट्रेंडिंगसेडान कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
फेसलिफ्ट
इलेक्ट्रिक
Rs.2.03 - 2.50 करोड़*
इलेक्ट्रिक
Rs.41 - 53 लाख*
नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत