Login or Register for best CarDekho experience
Login

बेंटले बेनटायगा में होगी डीज़ल इंजन की पेशकश

प्रकाशित: अक्टूबर 23, 2015 07:21 pm । अभिजीतबेंटले बेंटायगा 2015-2021

यूके की आॅटोमेकर कंपनी बेंटले की हाईस्पीड सुपर लग्ज़री एसयूवी कार बेनटायगा को इलेक्ट्राॅनिक टर्बोचार्जर डीजल इंजन के साथ उतारा जाएगा। अब इस खबर की अधिकारिक पुष्टि कंपनी के लीड इंजीनियर ने की है। इस पावरट्रैन को आॅडी की हाईपरफोर्मेंस आॅडी क्यू-7 की सैकेण्ड जनरेशन वर्जन में भी किया जाएगा।

इंजन स्पेसिफिकेशन की बात करें तो इस माॅडल सीरीज़ 4.0-लीटर वी 8, टीडीआई इंजन लगा होगा जो 435 पीएस पावर के साथ अधिकतम 1000एनएम टाॅर्क जनरेट करने में सक्षम होगा। ई-टर्बोचार्जर इंजन की पावर को नियंत्रित करने के साथ ही माइलेज को बढ़ाने में भी सहायक होगा।

हालांकि पहले अनुमान लगाया जा रहा था कि शुरूआत बेंटले बेनटायगा में 6.0-लीटर, वी12, ट्विन टर्बो पेट्रोल इंजन इस्तेमाल किया जाएग जो 608 पीएस पावर के साथ 900 एनएम टाॅर्क जनरेट करेगा। इस माॅडल सीरीज़ के साथ इसके हाईब्रिड वर्जन के आने की भी संभावना जताई जा रही है लेकिन यह 2017 तक ही आॅटो मार्केट में आ पाएगा।

बेंटले बेनटायगा को यदि भारत में लाॅन्च किया जाता है तो इसके डीजल इंजन के साथ आने का अनुमान लगाया जा रहा है, वहीं कंपनी बेनटायगा को अगले साल फरवरी में होने वाले इंडियन आॅटो एक्सपो में भी दिखा सकती है।

अधिक पढ़ें : बेंटले बेनटायगा की पहली कार जाएगी महारानी एलिजाबेथ के महल

द्वारा प्रकाशित

अभिजीत

  • 17 व्यूज़
  • 0 कमेंट्स

बेंटले बेंटायगा 2015-2021 पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

ट्रेंडिंगएसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत