बेंटले बेनटायगा की पहली कार जाएगी महारानी एलिजाबेथ के महल
संशोधित: सितंबर 28, 2015 12:31 pm | nabeel | बेंटले बेंटायगा 2015-2021
- 21 Views
- Write a कमेंट
बेंटले बेनटायगा ब्रिटिश कार निर्माता कंपनी का एक बहुत ही खास माॅडल है जिसे हालही में जर्मनी में आयोजित हो रहे फ्रैंकफर्ट मोटर शो में भी दिखाया गया था। अब इस खास कार के पीछे एक और खास उपलिब्ध शामिल हो गई है। इस माॅडल की पहली कार की मालिक बनेंगी ब्रिटिश की महारानी एलिजाबेथ, जिन्होंने इस शानदार और लग्ज़री कार को खुद के लिए रिजर्व कराया है। जी हां, यह सच है, जिसकी पुष्टि बेंटल ने सीईओ माइकल विंकलर ने अंग्रेजी समाचार पत्र टेलिग्राफ में की है। उन्होंने समाचार पत्र में बताया कि ‘यह सही है कि हमने उनके लिए एक कार बुक की है।’ समाचार के गलियारों में उड़ती खबरों के मुकाबिक इस एसयूवी को एलिजाबेथ खुद ड्राइव करेंगी, जिसका उपयोग अवकाश के दिनों में उनकी स्काॅटलैंड प्रोपर्टी पर किया जाएगा।
आपको बता दें कि इस कार को विश्व में सबसे तेज, दमदार, सबसे लग्ज़री और सबसे बेहतर एसयूवी का दर्जा दिया गया है। इस माॅडल सीरीज़ में 6-लीटर, W12 इंजन लगा है जो 608पीएस (599.7bhp) पावर के साथ 900एनएम (Nm) टाॅर्क जनरेट करने में सक्षम है। इस पावरट्रैन में 8-स्पीड आॅटोमेटिक ट्रांसमिशन लगे हैं जो आॅल व्हील ड्राइव (AWD) सिस्टम पर काम करते हैं। इस कार की टाॅप स्पीड 301 किमी प्रति घंटा है जो 0-100 की स्पीड तक पहुंचने में केवल 4.1 सैकेण्ड का समय लेती है।
फीचर्स पर एक नज़र डाले तो बेंटले बेनटायगा का केबिन दुनिया का सबसे आलिशान केबिन कहा जाए तो कोई गलत कथन नहीं होगा, इसके अलावा बेंटले ने भी अपनी कार में विश्व के सबसे अच्छे आॅटोमोबाइल इंटीरियर होने का दावा किया है। इस एसयूवी में 8-इंच टचस्क्रीन इंफोटेन्मेंट सिस्टम लगा है जिसमें 60-जीबी इनबिल्ड मेमोरी स्टोरेज है, साथ ही यह सिस्टम 30 अलग-अलग भाषाओं को भी सपोर्ट करता है। रियर पेसेन्जर के लिए भी इस लग्ज़री कार में बहुत कुछ है। 10.2-इंच एंड्राॅयड टेबलेट के साथ 4-जी, वाईफाई और ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के अलावा 18-वे एडजेस्टेबल रियर सीट और लेदर ट्रिम में 15-कलर की लम्बी ऑप्शन रेंज जैसे फीचर्स किसी को और कुछ कहने का मौका नहीं देते। इतना ही नहीं, फ्रंट पेसेन्जर के लिए 22-वे एडजेस्टेबल सीट के साथ हिटिंग, वेटिंलेशन और मसाज़ सिस्टम एक लग्ज़री अहसास दिलाने के लिए काफी है।