बलेनो आरएस में पिछली तरफ भी मिलेंगे डिस्क ब्रेक
संशोधित: जुलाई 18, 2016 07:05 pm | arun | मारुति बलेनो 2015-2022
- 15 Views
- Write a कमेंट
मारूति सुज़ुकी बलेनो के ज्यादा ताकतवर अवतार बलेनो आरएस की टेस्टिंग जोर शोर से चल रही है। इस बार स्पॉट हुई कार में पिछली तरफ डिस्क ब्रेक देखने को मिले हैं। माना जा रहा है कि बलेनो आरएस में चारों डिस्क ब्रेक स्टैंडर्ड दिए जाएंगे।
बलोनो आरएस में दिया 1.0 लीटर का टर्बोचार्ज्ड इंजन 110 पीएस की पावर और 170 एनएम का टॉर्क जनरेट करेगा। यह 10 सेकंड के अंदर 0 से 100 की रफ्तार पा लेगी। ऐसे में बेहतर ब्रेकिंग के लिए इसे अच्छा कदम कहा जा सकता है। बलोनो आरएस के मुकाबले में मौजूद फॉक्सवेगन पोलो जीटी टीएसआई में पारंपरिक तौर पर मिलने वाला डिस्क-ड्रम ब्रेक सेट-अप दिया गया है। बलोनो आरएस में उम्मीद है कि कंपनी इसके सस्पेंशन सिस्टम को भी अपग्रेड करेगी।
टेस्ट कार की तस्वीरों में आप देख सकते हैं कि इसकी ग्रिल मौजूदा बलेनो से थोड़ी अलग है। सुज़ुकी के लोगो को हैक्सागोनल शेप में दिया गया है। इसके अलावा अलॉय व्हील भी दिए गए हैं। आरएस वर्जन में टॉप वेरिएंट वाली मौजूदा बलेनो के सभी फीचर्स देखने को मिलेंगे। इनमें प्रोजेक्टर हैडलैंप्स, एलईडी टेललैंप्स और विंग मिरर पर ब्लिंकर्स दिए जाएंगे।
बलेनो आरएस की लॉन्चिंग त्यौहारी सीज़न में होगी। इसकी कीमत आठ लाख रूपए के करीब हो सकती है। फॉक्सवेगन पोलो जीटी टीएसआई से मुकाबले को देखते हुए मारूति इसे आक्रामक कीमत पर उतारेगी।
0 out ऑफ 0 found this helpful