• English
  • Login / Register

ऑडी एस5 स्पोर्टबैक का लिमिटेड प्लेटिनम एडिशन हुआ लॉन्च, कीमत 81.57 लाख रुपये

प्रकाशित: अक्टूबर 16, 2023 06:23 pm । स्तुतिऑडी एस5 स्पोर्टबैक

  • 745 Views
  • Write a कमेंट

  • ऑडी एस5 प्लेटिनम एडिशन को दो कलर ऑप्शन: डिस्ट्रिक्ट ग्रीन और मिथोस ब्लैक में पेश किया गया है।
  • इसके एक्सटीरियर हाइलाइट में लेज़र लाइट टेक्नोलॉजी के साथ मैट्रिक्स एलईडी, ब्लैक ग्रिल और विंडोलाइन और 'एस' बैजिंग के साथ रेड ब्रेक केलिपर्स शामिल हैं।
  • इस स्पेशल एडिशन मॉडल के इंटीरियर में रेड सीट अपहोल्स्ट्री दी गई है।
  • ऑडी एस5 प्लेटिनम एडिशन में 3-लीटर वी6 टर्बो पेट्रोल इंजन दिया गया है जो 354 पीएस की पावर और 500 एनएम का टॉर्क देता है।

फेस्टिव सीजन के मौके पर ऑडी ने एस5 स्पोर्टबैक का नया लिमिटेड 'प्लेटिनम एडिशन' लॉन्च किया है। इसकी कीमत 81.57 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) रखी गई है। यह ऑडी क्यू5 और ऑडी क्यू8 लग्ज़री एसयूवी के बाद कंपनी का तीसरा मॉडल है जिसका हाल ही में स्पेशल एडिशन उतारा गया है। इस स्पेशल एडिशन मॉडल को दो नए एक्सटीरियर शेड : डिस्ट्रिक्ट ग्रीन और मिथोस ब्लैक में पेश किया गया है। ऑडी क्यू5 स्पोर्टबैक प्लेटिनम एडिशन में क्या कुछ मिलता है ख़ास, इस पर डालते हैं एक नज़र:

एक्सटीरियर हाइलाइट

ऑडी एस5 स्पोर्टबैक के प्लेटिनम एडिशन में मैट्रिक्स एलईडी हेडलाइट्स के साथ लेज़र लाइट टेक्नोलॉजी दी गई है जो बेहतर विज़िबिलिटी देने में मदद करती है। इस स्पेशल एडिशन मॉडल के साथ ऑडी का ब्लैक स्टाइलिंग पैकेज प्लस भी दिया जा रहा है जिसके तहत ग्रिल और विंडो लाइन पर ब्लैक इंसर्ट शामिल हैं। इस स्पोर्ट्स कार के स्पेशल एडिशन मॉडल में रेड ब्रेक केलिपर्स दिए गए हैं, जिन पर 'एस' बैजिंग मिलती है।

इन सब अपडेट के अलावा एस5 स्पोर्टबैक प्लेटिनम एडिशन का एक्सटीरियर रेगुलर मॉडल से मिलता जुलता है।

यह भी पढ़ें: 2023 ऑडी क्यू5 लिमिटेड एडिशन लॉन्च, कीमत 69.72 लाख रुपये से शुरू

स्पेशल इंटीरियर

ऑडी एस5 स्पोर्टबैक लिमिटेड एडिशन मॉडल में स्पोर्ट्स प्लस सीटें दी गई हैं जो मसाज फंक्शन, लंबर सपोर्ट और साइड बोल्स्टर के लिए न्यूमेटिक एडजस्टमेंट के साथ आती हैं। इन सीटों पर मैग्मा रेड नप्पा लैदर अपहोल्स्ट्री दी गई है जो इसके इंटीरियर को स्पोर्टी लुक देती है। इसके अलावा इसमें इंटीरियर पर कार्बन फाइबर इंसर्ट और 'एस' लोगो प्रोजेक्शन के साथ डोर एंट्रेंस एलईडी लाइट्स भी मिलती है।

फीचर लिस्ट

Audi’s Facelifted S5 Sportback Is Here To Quench Your Thirst For Power

ऑडी एस5 स्पोर्टबैक प्लेटिनम एडिशन में 10-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 12.3-इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले और 6 एम्प्लिफायर के साथ 180वाट 6-स्पीकर ऑडियो सिस्टम जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इसके अलावा इसमें 3-ज़ोन क्लाइमेट कंट्रोल, पैनोरमिक ग्लास रूफ और एम्बिएंट लाइटिंग जैसे फीचर्स भी मिलते हैं।

इंजन में कोई बदलाव नहीं

Audi’s Facelifted S5 Sportback Is Here To Quench Your Thirst For Power

ऑडी ने एस5 स्पोर्टबैक प्लेटिनम एडिशन के इंजन ऑप्शन में कोई बदलाव नहीं किया है। रेगुलर मॉडल की तरह ही इसमें 3-लीटर वी6 टर्बो पेट्रोल इंजन दिया गया है जो 354 पीएस की पावर और 500 एनएम का टॉर्क देता है। इंजन के साथ इसमें 8-स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स दिया गया है जो क्वाट्रो सिस्टम (ऑल-व्हील-ड्राइव, रियर बायस्ड) के जरिये चारों पहियों तक पावर पहुंचाता है। यह गाड़ी 0 से 100 किमी/घंटे की रफ्तार को महज 4.8 सेकंड में पकड़ लेती है।

ज्यादा स्पोर्टी हैंडलिंग के लिए इसमें एस स्पोर्ट्स सस्पेंशन के साथ डैम्पर कंट्रोल दिए गए हैं।

कीमत व मुकाबला

ऑडी क्यू5 स्पोर्टबैक की कीमत अब 75.74 लाख रुपये से शुरू होकर 81.57  लाख रुपये (एक्स-शोरूम पैन इंडिया) तक जाती है। इस गाड़ी का सीधा मुकाबला बीएमडब्ल्यू एम340आई से है।

यह भी पढ़ें: वोल्वो एक्ससी40 भारत में हुई बंद, अब इस प्राइस में मिलेंगी ये लग्जरी एसयूवी कार

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

ऑडी एस5 स्पोर्टबैक पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

ट्रेंडिंग कूपे कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience