• English
    • Login / Register

    आॅडी A3 सेडान का नया बेस वेरिएंट लाॅन्च, कीमत 25.50 लाख रूपए

    संशोधित: सितंबर 03, 2015 06:19 pm | nabeel

    18 Views
    • Write a कमेंट

    आॅडी इण्डिया ने अपनी एंट्री लेवल सेडान A3 का नया वेरिएंट 40-टीएफएसआई (TFSI) प्रिमियम लाॅन्च किया है जिसकी कीमत 25.50 लाख रूपए (एक्सशोरूम, दिल्ली/मुम्बई) रखी गई है। इसके पिछले वेरिएंट प्रिमियम प्लस, जिसे बंद कर दिया गया है, उसकी कीमत के मुकाबले यह करीब 5 लाख रूपए सस्ती है। 40-टीएफएसआई प्रिमियम को केवल पेट्रोल ट्रिम में ही उतारा गया है जो लग्ज़री सेग्मेंट में लोगों में खासी प्रचलित है। ध्यान देने लायक बात यह है कि इस सेग्मेंट में मर्सिडीज़ की सीएलए (CLA) और ए3 40-टीएफएसआई प्रिमियम की कीमतों में 10 लाख रूपए का भारी अंतर है जो लोगों को अपनी ओर आकर्षित करने में कामयाब हो सकता है। आॅडी की इस नई कार को सीबीयू रूट के जरिए इण्डियन आॅटो मार्केट में उपलब्ध कराया जाएगा।

    ए3 40-टीएफएसआई प्रिमियम की प्राइस रेंज कम करने पर कुछ फीचर्स को इससे हटाया भी गया है, जैसे फ्रंट पार्किंग सेंसर्स, फोग लेम्प्स और टायर प्रेशर मोर्निटरिंग सिस्टम को इस नई कार से मेहरूम ही रखा गया है। इसके अलावा, प्रिमियम प्लस वेरिएंट के कुछ फीचर्स जैसे 17 इंच की जगह 16 इंच के अलाॅय, फुल डिस्प्ले की जगह केवल रियर पार्किंग सेंसर्स, जे़नन की जगह हेलोज़न हैडलेम्प्स का इस्तेमाल किया गया है।

    अन्य फीचर्स में लेदर अपोस्ट्ररी, स्टार्ट-स्पोर्ट फंक्शन, ड्बल जोन एसी के साथ सन सेंसर्स, रियर एसी वेन्ट्स, क्रूज़ कंट्रोल, रफ राइड सस्पेंशन, आॅटो रिलिज़ फंक्शन, मल्टी-फंक्शन लेदर स्टेरिंग व्हील, लाइटिंग पैकेज प्लस, नए क्रोम पैकेज और ड्राइवर इंफोमेशन सिस्टम को इस लिस्ट में जगह मिली है।

    एडवांस फंक्शन में इंफोटेन्मेंट सिस्टम के साथ आॅडी म्यूजिक इंटरफेस, ब्लूटूथ इंटरफेस, पेसिव स्पीकर्स और एमएमआई रेडियो को भी शामिल किया गया है।

    पावर स्पेसिफिकेशन की बात करें तो 2015-A3 40-TFSI में 1.8-लीटर पेट्रोल इंजन लगा है जो 178बीएचपी पावर के साथ 250एनएम का टाॅर्क जनरेट करने में सक्षम है। इसमें 7-स्पीड ड्यूल-क्लच एस-ट्राॅनिक ट्रांसमिशन दिए गए हैं जो केवल 7.3 सैकेण्ड में 0-100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार तक पहुंचती है।

    was this article helpful ?

    ऑडी ए3 पर अपना कमेंट लिखें

    कार न्यूज़

    • ट्रेंडिंग न्यूज़
    • ताजा खबरें

    ट्रेंडिंग सेडान कारें

    • लेटेस्ट
    • अपकमिंग
    • पॉपुलर
    ×
    We need your सिटी to customize your experience