ऑडी ने लॉन्च किया ए6 का पेट्रोल वेरिएंट, कीमत 52.75 लाख रूपए
प्रकाशित: अगस्त 29, 2016 06:13 pm । arun । ऑडी ए6 2015-2019
- 12 Views
- Write a कमेंट
ऑडी ने अपनी लोकप्रिय सेडान ए6 का पेट्रोल वेरिएंट ‘35 टीएफएसआई’ लॉन्च कर दिया है। इसकी कीमत 52.75 लाख रूपए (एक्स-शोरूम, दिल्ली) रखी गई है। इसका मुकाबला बीएमडब्ल्यू 520आई और मर्सिडीज़-बेंज ई200 से होगा।
पावर स्पेसिफिकेशन की बात करें तो 35 टीएफएसआई में 1.8 लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन दिया गया है। यह 190 पीएस की पावर और 320 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। इंजन 7-स्पीड एस-ट्रॉनिक ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से जुड़ा है जो पैडल शिफ्टर्स के साथ है। 0 से 100 किलोमीटर की रफ्तार पाने में इसे 7.9 सेकंड का समय लगता है। इसमें पांच ड्राइव मोड, ऑटो, एफिशिएंसी, कंफर्ट, डायनामिक और इंडिविजुअल दिए गए हैं। इस सेगमेंट में ऑडी ए6 ही इकलौती कार है, जिसमें एडॉप्टिव एयर सस्पेंशन सिस्टम स्टैंडर्ड दिया गया है।
35 टीएफएसआई का इंटीरियर और एक्सटीरियर देखने में हूबहू डीज़ल वेरिएंट जैसा है। पेट्रोल वेरिएंट में मैट्रिक एलईडी हैडलैंप्स के साथ डायनामिक टर्न इंडिकेटर स्टैंडर्ड दिए गए हैं। आगे की तरफ ध्यान दें तो यहां क्रोम फिनिशिंग वाली हैक्सागोनल ग्रिल दी गई है। साइड में 18 इंच के अलॉय व्हील लगे हैं। पीछे की तरफ एलईडी टेललैंप्स दिए गए हैं।
केबिन में फीचर्स की बात करें तो इसमें लैदर अपहोल्स्ट्री, फोर-जोन क्लाइमेट कंट्रोल और इलेक्ट्रिक एडजस्टेबल फ्रंट सीट दी गई है। मनोरंजन के लिए इसमें ऑडी एमएमआई सिस्टम स्टैंडर्ड दिया गया है। इसमें 8-इंच की स्क्रीन लगी है, जो बोस के 14 स्पीकर वाले साउंड सिस्टम से जुड़ी है।