एस्टिन मार्टिन की डीबी-11 तैयार, कंपनी ने दिखाई दमदार इंजन की झलक
प्रकाशित: जनवरी 14, 2016 02:36 pm । manish
- 10 व्यूज़
- Write a कमेंट
एस्टिन मार्टिन की फ्लैगशिप कार डीबी-11जीटी तैयार है। कंपनी ने इसका एक वीडियो जारी किया है। वीडियो में पूरी कार तो नहीं, लेकिन कार के पावर प्लांट यानी इंजन की झलक दिखाकर यह बताने की कोशिश की है कि यह दमदार कार सड़कों पर आने के बेहद करीब है। यह कार 12 साल पुरानी डीबी-9 की जगह लेगी।
वीडियो स्टार्ट/स्टाॅप बटन से शुरू होता है, जिसके दबाते ही कार के इंजन की झलक सामने आती है। कार में 5.2 लीटर का ट्विन-टर्बोचार्जड वी-12 इंजन दिया गया है। यह एस्टिन मार्टिन के लिए बड़ा कदम है, क्योंकि वे अपने परंपरागत इंजन में बदलाव कर रही है। संभावना जताई जा रही है यह एस्टिन मार्टिन का बनाया अभी तक का सबसे ताकतवर इंजन है, जो 600बीएचपी से भी ज्यादा पावर और 900एनएम का टॉर्क देगा। इस इंजन की बदौलत कार 0-100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार करीब 3 सेकंड में पा लेगी।
- New Car Insurance - Save Upto 75%* - Simple. Instant. Hassle Free - (InsuranceDekho.com)
- Sell Car - Free Home Inspection @ CarDekho Gaadi Store
0 out ऑफ 0 found this helpful