अनिल कपूर ने खरीदी मर्सिडीज-मेबैक एस580: 4.8 सेकंड में पकड़ लेती है 100 की स्पीड, कीमत 2.69 करोड़ रुपये से शुरू
देश में चल रहे फेस्टिवल सीजन के दौरान कई लोग नई कारें खरीद रहे हैं और हाल ही में बॉलीवुड एक्टर अनिल कपूर ने भी इस दिवाली के मौके पर मर्सिडीज-मेबैक एस क्लास कार खरीदी है। इंस्टाग्राम पर इस बात की जानकारी देते हुए अनिल कपूर ने बताया कि उन्होंने एमरल्ड ग्रीन एक्सटीरियर कलर की मर्सिडीज मेबैक एस 580 खरीदी है। क्या कुछ खास है इस लग्जरी सेडान में ये आप जानेंगे आगे:
पावरट्रेन
स्पेसिफिकेशंस |
एस 580 |
एस 680 |
इंजन |
4-लीटर वी8 माइल्ड-हाइब्रिड पेट्रोल |
6-लीटर वी12 पेट्रोल |
पावर |
503 पीएस + 20 पीएस |
612 पीएस |
टॉर्क |
700 एनएम |
900 एनएम |
ट्रांसमिशन |
9-स्पीड ऑटोमैटिक |
5-स्पीड ऑटोमैटिक |
0-100 किलोमीटर प्रति घंटे |
4.8 सेकंड्स |
4.5 सेकंड्स |
टॉप स्पीड |
250 किलोमीटर प्रति घंटे |
250 किलोमीटर प्रति घंटे |
अनिल कपूर ने मर्सिडीज-मेबैक एस 580 4 मैटिक मॉडल खरीदा है जिसमें 4-लीटर वी8 माइल्ड हाइब्रिड पेट्रोल इंजन दिया गया है। यह इंजन 503 पीएस की पावर और 700 एनएम का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है और इसे माइल्ड हाइब्रिड सिस्टम के जरिए 20 पीएस की अतिरिक्त पावर भी मिलती है। एस 580 में 9 स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन और ऑल व्हील ड्राइव दिया गया है। इसे 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ने मेंं 4.8 सेकंड्स का समय लगता है, वहीं इसकी टॉप स्पीड 250 किलोमीटर प्रति घंटे है।
मेबैक एस क्लास एस 680 वेरिएंट में भी उपलब्ध है जिसमेंं 6 लीटर वी12 पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 612 पीएस की पावर और 900 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है।
फीचर्स
इस लग्जरी मर्सिडीज कार में सेंटर कंसोल में 12.8-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 11.6-इंच डिस्प्ले के साथ एक रियर एंटरटेनमेंट पैकेज, एक 4डी बर्मेस्टर साउंड सिस्टम, एक्टिव नॉइस कैंसलेशन, मल्टी-ज़ोन क्लाइमेट कंट्रोल, मसाज फंक्शन वाली फ्रंट और रियर सीट और एक फ्रिज जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
यह भी पढ़ें: नई मर्सिडीज एएमजी सी43 सेडान भारत में हुई लॉन्च, कीमत 98 लाख रुपये
सेफ्टी फीचर्स की बात करें तो इसमें मल्टीपल एयरबैग, एक 360-डिग्री कैमरा, बेहतर टर्निंग रेडियस के लिए रियर स्टीयरिंग व्हील, थेफ्ट असिस्टेंस और एडाप्टिव क्रूज़ कंट्रोल जैसे एडीएएस फीचर्स दिए गए हैं।
कीमत और मुकाबला
मर्सिडीज-मेबैक एस क्लास कार की कीमत 2.69 करोड़ रुपये से लेकर 3.40 करोड़ रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच है। इसका मुकाबला बीएमडब्ल्यू 7 सीरीज और ऑडी ए8 एल जैसी कारों से है।
यह भी देखें: मर्सिडीज-बेंज मेबैक एस-क्लास ऑटोमैटिक