जानिये कब लॉन्च होगी नई होंडा सीआर-वी
संशोधित: जून 27, 2017 12:52 pm | raunak | होंडा सीआर-वी
- 17 Views
- 4 कमेंट्स
- Write a कमेंट
होंडा ने मार्च 2017 में थाईलैंड में लॉन्च होने वाली पांचवी जनरेशन की सीआर-वी से पर्दा से उठाया था, अब कंपनी ने कहा है कि वह इसी सीआर-वी को अगले साल भारत में भी उतारेगी। संभावना है कि इसे अगले साल होने वाले इंडियन ऑटो एक्सपो-2018 में पेश किया जाएगा और इसके कुछ महीनों बाद बिक्री शुरू होगी।
मार्च महीने में होंडा की थाईलैंड यूनिट ने कहा था कि कंपनी एक साल के अंदर थाईलैंड प्लांट से नई सीआर-वी का एक्सपोर्ट शुरू कर देगी, बात करें भारतीय बाजार की तो यहां मौजूदा सीआर-वी को थाईलैंड से इंपोर्ट किया जाता है, यहां इसे एसेंबल करके बेचा जाता है, ऐसे में उम्मीद की जा सकती है कि भारत में नई सीआर-वी की बिक्री 2018 के मध्य तक शुरू हो सकती है।
होंडा ने हाल ही में नई सीआर-वी में लगने वाले 1.6 लीटर डीज़ल इंजन का प्रोडक्शन शुरू किया है, इसे राजस्थान स्थित टपूकरा प्लांट में तैयार किया जा रहा है। इस इंजन को कंपनी थाईलैंड में एक्सपोर्ट करेगी, कयास लगाए जा रहे हैं कि भारत आने वाली सीआर-वी में भी कंपनी यह इंजन दे सकती है। भारतीय कार बाजार में नई होंडा सीआर-वी का मुकाबला फॉक्सवेगन टिग्वॉन, जीप कंपास, स्कोडा कारॉक और हुंडई ट्यूसॉन से होगा।
यह भी पढें :