• English
    • Login / Register

    क्रैश टेस्ट में नई होंडा सीआर-वी को मिली 5-स्टार रेटिंग

    प्रकाशित: अगस्त 18, 2017 02:51 pm । raunak

    17 Views
    • Write a कमेंट

    2018 Honda CR-V

    नई होंडा सीआर-वी पर इस बार एशियन न्यू कार असेसमेंट प्रोग्राम (एनसीएपी) ने क्रैश टेस्ट किया है, इस टेस्ट में होंडा सीआर-वी को पैसेंजर सुरक्षा के लिए 5-स्टार मिले हैं।

    2018 Honda CR-V

    इससे पहले मार्च 2017 में अमेरिकी संस्था द्वारा भी नई सीआर-वी का क्रैश टेस्ट किया गया था, उस दौरान नई सीआर-वी ने न सिर्फ काफी अच्छा प्रदर्शन किया बल्कि टॉप अवॉर्ड भी अपने नाम किया था।

    Honda CR-V

    एशियन एनसीएपी ने राइट-हैंड-ड्राइव सीआर-वी का क्रैश टेस्ट किया है, पहली बार थर्ड-रो सीट वाली सीआर-वी को टेस्ट में शामिल किया गया। क्रैश टेस्ट में सीआर-वी को व्यस्क पैसेंजर सुरक्षा के लिए 50 में से 47.25 पॉइंट, चाइल्ड सुरक्षा के लिए 25 में से 22.84 पॉइंट और सेफ्टी असिस्ट टेक्नोलॉजी के लिए 25 में से 18.71 पॉइंट मिले।

    Honda CR-V

    भारतीय बाजार की बात करें तो यहां पांचवी जनरेशन की होंडा सीआर-वी को अगले साल उतारा जा सकता है। भारत आने वाली सीआर-वी में नया 1.6 लीटर टर्बोचार्ज्ड डीज़ल इंजन मिलेगा। फिलहाल कंपनी यह इंजन भारत से तैयार कर दूसरे देशों में एक्सपोर्ट कर रही है, ऐसे में भारतीय मॉडल में यह इंजन देने में कंपनी को ज्यादा परेशानी नहीं आएगी। काफी हद तक स्थानीय स्तर पर बनी होने की वजह से नई सीआर-वी को आक्रामक कीमत पर उतारा जा सकता है। होंडा सीआर-वी का मुकाबला जीप कंपास, हुंडई ट्यूसॉन और फॉक्सवेगन टिग्वॉन से होगा।

    यह भी पढें : इन दो बड़ी खासियतों के साथ आ रही है नई होंडा सीआर-वी

    was this article helpful ?

    होंडा सीआर-वी पर अपना कमेंट लिखें

    कार न्यूज़

    • ट्रेंडिंग न्यूज़
    • ताजा खबरें

    ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

    • लेटेस्ट
    • अपकमिंग
    • पॉपुलर
    ×
    We need your सिटी to customize your experience