ऑडी की नई ए4 लॉन्च, कीमत 38.10 लाख रूपए से शुरू
प्रकाशित: सितंबर 08, 2016 12:44 pm । arun । ऑडी ए4 2015-2020
- 18 Views
- Write a कमेंट
ऑडी ने अपनी लोकप्रिय एंट्री लेवल लग्ज़री सेडान ए4 का नया वर्जन लॉन्च कर दिया है। इसे दो वेरिएंट प्रीमियम प्लस और टेक्नोलॉजी में उतारा गया है। दोनों वेरिएंट की कीमत क्रमशः 38.10 लाख रूपए और 41.20 लाख रूपए (एक्स-शोरूम, दिल्ली/महाराष्ट्र) रखी गई है। कार के डिजायन, केबिन, इंजन और फीचर्स से जुड़ी इस प्रकार है...
डिजायन
डिजायन की बात करें तो कार की बाहरी बनावट करीब-करीब पुरानी ए4 से ही मिलती-जुलती है। यह देखने में मौजूदा ए4 का फेसलिफ्ट वर्जन भी लग सकती है। हालांकि इसका केबिन एकदम नया है । नई ए4 के हैडलैंप्स और टेल लैंप्स में एलईडी लाइटों का इस्तेमाल किया गया है, जो इसे आकर्षक बनाते हैं। इसके फ्रंट में क्रोम फिनिश वाली हेक्सागोनल ग्रिल दी गई है। साइड में 17 इंच के अलॉय व्हील लगे हैं।
केबन
केबिन में ध्यान दें तो नई ए4 का इंटीरियर ऑडी के पारंपरिक डिजायन पर बना है। सेंटर कंसोल पर बड़ी स्क्रीन और कई सारे बटन दिए गए हैं। डैशबोर्ड पर वुडन पैनल दिए गए हैं। नई ए4 में ऑडी के पारंपरिक इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर की जगह एक स्क्रीन दी गई है, जो नेविगेशन, म्यूजिक और व्हील इंफॉर्मेशन की जानकारी देती है। इसके अलावा इसमें इलेक्ट्रिक एडजस्टेबल सीट, ड्यूल-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, और सनरूफ दी गई है।
इंजन
पावर स्पेसिफिकेशन की बात करें तो नई ए4 फिलहाल पेट्रोल इंजन में ही उपलब्ध होगी। डीज़ल वर्जन को लेकर अभी स्थिति साफ नहीं है। इसके पेट्रोल वर्जन में 1.4 लीटर का टर्बोचार्ज्ड इंजन दिया गया है, जो 150 पीएस की पावर और 250 एनएम का टॉर्क देगा। इंजन 7-स्पीड एस-ट्रॉनिक गियरबॉक्स से जुड़ा है। इसमें क्वाट्रो ऑल-व्हील ड्राइव की सुविधा नहीं दी गई है। इसमें केवल फ्रंट-व्हील ड्राइव की सुविधा ही मिलेगी।
इन से होगा मुकाबला
नई ए4 का मुकाबला बीएमडब्ल्यू 3-सीरीज, मर्सिडीज़-बेंज सी-क्लास और जगुआर एक्सई से होगा। जल्द ही हम इन सभी कारों का एक साथ रोड टेस्ट भी करेंगे, जिनकी जानकारी आपको जल्द मिलेगी।
0 out ऑफ 0 found this helpful