भारी ट्रैफिक में कार फंसने पर उसे कैसे रखें सुरक्षित? जानिए इन 7 टिप्स के जरिए
एक लंबा वीकेंड होने पर अक्सर लोग छुट्टियों का मजा उठाने के लिए घूमने-फिरने की प्लानिंग करने लगते हैं और खासतौर पर रोड ट्रिप्स का काफी चलन है। ये वो समय होता है जब हम अपनी रोजाना की रूटीन जिंदगी से कुछ दिन का ब्रेक लेकर तरोताजा होने के लिए कहीं जाते हैं, मगर ऐसा करने वाले आप अकेले नहीं है। अक्सर ऐसा देखने सुनने को मिलता है कि मेट्रो सिटी का सारा ट्रैफिक एक्सप्रेस वे पर आ जाता है। लगातार ये समस्या मुंबई-पुणे एक्सप्रेसवे पर देखने को मिलती है। 2023 में तीन दिन के क्रिसमस वीकेंड को लेकर सामने आई कई रिपोर्ट्स में कारों को 12 किलोमीटर के लंबे ट्रैफिक जाम में सड़क किनारे फंसे देखा गया जहां कई कारें खराब ही हो गई।
ट्रैफिक के ऐसे बुरे हालातों में कार के कई कंपोनेंट्स पर जोर पड़ सकता है। एक्सप्रेसवे घाट सेक्शन से गुजरते वक्त ये समस्या सबसे ज्यादा आती है, जहां ओवरहीटिंग होने और क्लच के डैमेज होने से कारें खराब हो जाती है और वहीं अटक जाती है जिससे जाम भी लग जाता है। ऐसे में आपको ऐसी बुरी परिस्थितियों का सामना नहीं करना पड़े उसके लिए आपकी कार को ब्रेकडाउन से बचाने के लिए हमनें कुछ टिप्स दिए हैं जिनके बारे में आप जानेंगे आगे:
इंजन टेंपरेचर
भले ही आपकी कार में कोई भी इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया गया हो आपके पास एक गॉज जरूर होना चाहिए जो इंजन के तापमान की जानकारी देता है। कई अच्छे फीचर वाली कारो में एमआईडी या डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले पर ये इंफॉर्मेशन दिख जाती है। यदि गॉज 'एच' लैटर के करीब आ जाए या फिर 100 डिग्री को पार कर जाए तो एक इंजन टेंपरेचर वॉर्निंग लाइट जलने लगेगी। ऐसे में तुरंत ही अपनी कार साइड में रोक दें और गंभीर डैमेज पहुंचने से पहले इंजन को बंद कर दें। ओवरहीटिंग से रेडिएटर, कूलेंट पंप या थर्मोस्टेट को नुकसान पहुंच सकता है।
इंजन पर जोर ना पड़ने दें
भारी ट्रैफिक में लंबे समय तक चलते रहने से इंजन पर जोर पड़ सकता है। ऐसे में यहां इंजन ऑफ करना जरूरी हो जाता है। यहां आइडल स्टार्ट/स्टॉप फीचर बड़ा काम का साबित हो सकता है जो कार के ट्रैफिक में ज्यादा देर खड़े रहने पर इंजन को अपने आप बंद कर देता है। हमारी राय में आपको इंजन वॉर्निंग चैक लाइट की तरफ भी देखते रहना चाहिए जो इंजन मिस फायरिंग और फ्यूल सिस्टम फेल होने का इशारा देती है।
यह भी पढ़ें: भारत में इस साल लॉन्च हुई ये एक से बढ़कर एक नई कारें, देखिए पूरी लिस्ट
विंडो खोल दें
ऐसी परिस्थितियों में कार के एसी को बंद करके विंडो ओपन करना ना भूलें। किसी पहाड़ी पर चढ़ते समय कार का एसी इंजन पर दबाव बढ़ा सकता है जो कि आमतौर पर नॉर्मल कंडीशन में तो ऐसा नहीं करता है, मगर लंबे ट्रैफिक जाम में ये समस्या आती है। इससे इंजन पर जोर पड़ता है और वो ओवरहीट हो जाता है। गर्मियों के मौसम में आप लंबे समय तक ट्रैफिक में यदि फंस जाएं तो एसी को बीच बीच में बंद करते रहें। इससे आपकी कार एक्सप्रेसवे पर अच्छा माइलेज भी देगी।
गियर बदलें
बम्पर-टू-बम्पर ट्रैफिक में ड्राइव करते समय क्लच का ज्यादा इस्तेमाल करना कार ख़राब होने या उसके इंजन के ज़्यादा गर्म होने का एक बड़ा कारण है। किसी भी गाड़ी को चलाते समय क्लच प्लेट का ज्यादा इस्तेमाल करने से क्लच प्लेट पर अनावश्यक भार पड़ सकता है जिसकी वजह से वह जल भी सकती है।
चाहे आप मैनुअल या ऑटोमेटिक कोई भी ट्रांसमिशन ऑप्शन चुन रहे हो, हमेशा यह ही सलाह दी जाती है कि आप पहले गियर को न्यूट्रल में शिफ्ट करें और जब कार खड़ी हो तो हैंडब्रेक जरूर लगा दें।
दूरी बनाए रखें
लंबे ट्रैफिक जाम के दौरान अकसर यह सलाह दी जाती है कि आप अपने आगे वाले व्हीकल से सुरक्षित दूरी बनाए रखें। यदि आपके सामने कोई भारी वाहन है तो इस बुनियादी नियम का पालन करना बेहद महत्वपूर्ण है, ऐसा करने से आपको आगे का क्लियर व्यू मिल सकेगा।
यह भी पढ़ें: 2023 में 30 लाख रुपये के बजट में इन 7 कारों में एडीएएस फीचर हुआ शामिल, देखिए पूरी लिस्ट
कार की जांच करवाएं
यदि आप अपने ट्रिप के दौरान लंबे ट्रैफिक जाम की उम्मीद कर रहे हैं तो पहले ही अपने कार की जांच जरूर करवाएं। किसी भी ट्रिप पर जाने से पहले अपने कार की सर्विस जरूर करवा लें, ऐसा करने से आपको पता रहेगा कि गाड़ी के सभी कंपोनेंट्स जैसे इंजन ऑइल, बैटरी, टायर प्रेशर और ब्रेक आदि सही तरह से काम कर रहे हैं या नहीं।
धैर्य रखें
ऐसे समय में धैर्य रखना और दिमाग को शांत रखना बेहद जरूरी होता है। आपको स्लो मूविंग ट्रैफिक वाली लेन के बीच में गाड़ी को आगे लेकर जाने की ज़रूरत नहीं है। इससे आपको अच्छी ड्राइविंग में मदद मिलेगी।
हम अपने ग्राहकों से आग्रह करते हैं कि लंबे रोड ट्रिप के दौरान इन बुनियादी गाइडलाइन का पालन जरूर करें।
यह भी पढ़ें: भारत में 2023 में लॉन्च हुई ये 12 इलेक्ट्रिक कारें, देखिए पूरी लिस्ट