बीएमडब्ल्यू-530डी एम-स्पोर्टः जानिए इसे खरीदने की पांच बड़ी वजह

प्रकाशित: दिसंबर 18, 2015 01:53 pm । bala subramaniamबीएमडब्ल्यू 5 सीरीज 2017-2021

  • 13 Views
  • Write a कमेंट

बीएमडब्ल्यू अपने चाहने वालों के लिए जल्द ही नई जेनरेशन की 5-सीरीज कार उतारने वाली है। आने वाले एक-दो महीने में इस से पर्दा उठेगा। नई जेनरेशन की 5-सीरीज कार का नाम होगा बीएमडब्ल्यू 530डी एम-स्पोर्ट। यह सेडान लग्ज़री के साथ-साथ रफ्तार और ताकत का रोमांचक अहसास भी देगी। हालांकि भारत आने में इस गाड़ी को एक-दो साल का वक्त लग सकता है। तब तक हमें इसके मौजूदा मॉडल से ही काम चलाना होगा।

यह भी पढ़ें: बीएमडब्ल्यू ऑटो एक्सपो-2016 में उतारेगी ये चार कारें

बात करें एम-स्पोर्ट की तो यह मौजूदा लग्ज़री कार बीएमडब्ल्यू-520डी से करीब 8.5 लाख रूपए महंगी होगी। बीएमडब्ल्यू-520डी की कीमत 59.90 लाख रूपए (एक्स-शोरूम, नई दिल्ली) है। हालांकि इस कीमत में नई कार सिर्फ कॉस्मेटिक बदलावों यानी डिजायन के मोर्चे पर बदली हुई नहीं होगी। इसमें आपको दमदार परफॉर्मेंस देने वाला इंजन मिलेगा। यहां हम आपको बताने जा रहे हैं ऐसे पांच अहम बदलाव, जो बनाते हैं बीएमडब्ल्यू-530डी एम-स्पोर्ट को एक हॉट च्वॉइस।  

पावरपैक्ड इंजनः

बीएमडब्ल्यू की कारें आरामदायक और एफर्टलेस ड्राइविंग के लिए जानी जाती हैं। 530डी एम-स्पोर्ट में 3.0-लीटर का वी6 इंजन मिलेगा। जबकि 520डी में 2.0-लीटर का 4 सिलेण्डर इंजन लगा है।

हाई फॉरफॉर्मेंस

530डी एम स्पोर्ट में लगा इंजन 258बीएचपी की पावर और 560एनएम का टॉर्क जेनरेट करेगा। एम-स्पोर्ट0-100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार तक पहुंचने में केवल 5.8 सेकेंड का समय लेगी। दूसरी ओर, 520डी में आपको 184बीएचपी पावर के साथ 380एनएम टॉर्क मिलेगा।

ड्राइविंग कम्फर्ट

एम स्पोर्ट में 8-स्पीड स्पोर्ट ऑटोमैटिक गियर ट्रांसमिशन के साथ  स्पोर्ट प्लस ड्राइविंग मोड लॉन्च कंट्रोल के साथ दिया गया है। इसके अलावा लैदर स्टीयरिंग व्हील, 18-इंच के एम डबल-स्पोक अलॉय व्हील्स देखने को मिलेंगे।

स्टाइलिश आउडसाइड

सिर्फ परफॉर्मेंस के मोर्चे पर ही नहीं, एम स्पोर्ट दिखने में भी शानदार होगी। कार को हाई-ग्लॉस शैडो लाइन दी गई है। इसमें एम एयरोडायनामिक्स देखने को मिलेगे इसमें दमदार एयर इनलेट,  साइड स्कर्टिंग्स के साथ कॉन्ट्यूर लाइंस दी गई हैं। कुल मिलाकर कहा जाए तो यह देखने में काफी बोल्ड होगी लेकिन डिजायन में शार्पनेस झलकेगी।

लग्ज़री इनसाइड

बोनट के अंदर दमदार इंजन और केबिन में शानदार लग्ज़री का अहसास यही खासियत है 530डी एम स्पोर्ट की। हालांकि यहां भी  दोनों मॉडल का अंतर साफ दिखाई पड़ता है। आगे की तरफ स्पोर्ट्स सीटें दी गई हैं। 10 इंच का फुल कलर डिस्प्ले मिलेगा। इसमें डीवीडी ड्राइव और 3डी मैप दिखाने वाला नेवीगेशन सिस्टम भी होगा। स्टोरेज के लिए हार्ड ड्राइव भी मिलेगी। पीछे बैठेने वालों के मनोरंजन के लिए दो नौ इंच की स्क्रीन दी गई हैं।

तो यह हैं वह पांच बड़े कारण जो बीएमड्ब्ल्यू 530डी एम-स्पोर्ट को केवल एक लग्ज़री कार नहीं है, बल्कि उससे कहीं ज्यादा लग्ज़री स्पोर्ट्स कार बनाते हैं।

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

बीएमडब्ल्यू 5 सीरीज 2017-2021 पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

कार न्यूज़

  • ट्रेंडिंग न्यूज़
  • ताजा खबरें

ट्रेंडिंगसेडान कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience