• English
  • Login / Register

20 लाख रुपये से कम बजट में लेना चाहते हैं प्रीमियम सेडान कार तो ये हैं 5 बेस्ट ऑप्शन

प्रकाशित: अगस्त 24, 2023 07:29 pm । स्तुतिहुंडई वरना

  • 1K Views
  • Write a कमेंट

Sedans Under Rs 20 Lakh

भारत में 20 लाख रुपये के बजट में कई सारे अपमार्केट एसयूवी ऑप्शंस उपलब्ध हैं, लेकिन इस प्राइस में चुनने के लिए बहुत कम सेडान कारें ही मौजूद हैं। यदि आप अपना बजट 30 लाख रुपये तक बढ़ा देते हैं तो भी आपको कोई नए ऑप्शंस नहीं मिल सकेंगे। मार्केट में इन कारों की डिमांड अब थोड़ी कम हो गई है, लेकिन अभी भी कई खरीददार ऐसे हैं जो ज्यादा कम्फर्ट, बड़े बूट, अच्छे ड्राइविंग डायनामिक्स और आकर्षक स्टाइलिंग के चलते सेडान कारों को ही चुनना पसंद कर रहे हैं।

यहां हमनें 20 लाख रुपये से कम बजट में आने वाली प्रीमियम सेडान कारों की लिस्ट तैयार की है,जिस पर आप भी डालिए एक नजर:

होंडा सिटी

Honda City

प्राइस 

11.57 लाख रुपये से 16.05 लाख रुपये

18.89 लाख रुपये से 20.39 लाख रुपये

इंजन 

1.5-लीटर पेट्रोल 

1.5-लीटर स्ट्रॉन्ग-हाइब्रिड 

पावर/टॉर्क 

121 पीएस / 145 एनएम 

126 पीएस/ 253 एनएम 

ट्रांसमिशन 

6-स्पीड एमटी  / सीवीटी 

ई-सीवीटी 

फीचर हाइलाइट्स 

8-इंच टचस्क्रीन सिस्टम, 7-इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, वायरलेस फोन चार्जर, इलेक्ट्रिक सनरूफ, एम्बिएंट लाइटिंग

सेफ्टी फीचर हाइलाइट्स 

छह एयरबैग, आईएसोफिक्स चाइल्ड सीट माउंट, टीपीएमएस, रियर कैमरा, लेन वॉच कैमरा, एडीएएस

होंडा सिटी इस लिस्ट की सबसे पुरानी कार है जो भारतीय बाजार में बिक्री के लिए उपलब्ध है। इस गाड़ी को अपनी विश्वसनीयता के लिए जाना जाता है। वर्तमान में बिक्री के लिए उपलब्ध पांचवी जनरेशन सिटी अभी भी अपनी दमदार केबिन क्वालिटी और कंफर्ट को लेकर एक शानदार कार साबित होती है।

यह सेगमेंट की इकलौती कार है जिसमें स्ट्रॉन्ग-हाइब्रिड पावरट्रेन ऑप्शन मिलता है। कंपनी का दावा है कि यह गाड़ी स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड पावरट्रेन के साथ 27.13 किमी/लीटर का माइलेज देती है। इसका टॉप हाइब्रिड ऑप्शन मुकाबले में मौजूद कारों के टॉप वेरिएंट्स से 3 लाख रुपये ज्यादा महंगा है, लेकिन ज्यादा माइलेज इसकी रनिंग कॉस्ट को काफी कम रखती है।

होंडा सिटी में बेसिक एडीएएस फीचर निचले वेरिएंट वी से मिलने शुरू हो जाते हैं। इस सेडान कार के वी वेरिएंट की कीमत 12.45 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है। यह गाड़ी एडीएएस फीचर के साथ आने वाली सेगमेंट की दूसरी कारों से काफी सस्ती है।

फोक्सवैगन वर्ट्स

volkswagen virtus

प्राइस 

11.48 लाख रुपये से 18.77 लाख रुपये

इंजन 

1-लीटर टर्बो पेट्रोल 

1.5-लीटर टर्बो पेट्रोल 

पावर/टॉर्क 

115 पीएस  / 178 एनएम  

150 पीएस / 250 एनएम 

ट्रांसमिशन 

6-स्पीड एमटी/ 6-स्पीड एटी 

6-स्पीड एमटी/ 7-स्पीड डीसीटी 

फीचर हाइलाइट 

10-इंच टचस्क्रीन सिस्टम, 8-इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, इलेक्ट्रिक सनरूफ, वेंटिलेटेड फ्रंट सीटें, वायरलेस चार्जर

सेफ्टी फीचर हाइलाइट  

छह एयरबैग, आइएसोफिक्स चाइल्ड सीट माउंट, टीपीएमएस, रियर कैमरा

फोक्सवैगन वर्ट्स वेंटो से ज्यादा फीचर लोडेड और बड़ी कार है। यह सेडान कार लुक्स के मामले में काफी क्लासी और स्पोर्टी लगती है और यह अच्छी परफॉर्मेंस भी देती है। इस गाड़ी का केबिन बेहद प्रीमियम नज़र आता है।

वर्ट्स कार को क्रैश टेस्ट में एडल्ट और चाइल्ड सेफ्टी प्रोटेक्शन के मामले में 5-स्टार रेटिंग मिल चुकी है। हालांकि, इस गाड़ी में एडीएएस फीचर का अभाव है, यह फीचर होंडा सिटी और हुंडई वरना जैसी कारों में मिलता है।

स्कोडा स्लाविया

प्राइस 

11.39 लाख रुपये से 18.68 लाख रुपये

इंजन 

1-लीटर टर्बो पेट्रोल 

1.5-लीटर टर्बो पेट्रोल 

पावर/टॉर्क 

115 पीएस / 178 एनएम 

150 पीएस / 250 एनएम

ट्रांसमिशन 

6-स्पीड एमटी / 6-स्पीड एटी 

6-स्पीड एमटी / 7-स्पीड डीसीटी 

फीचर हाइलाइट  

10-इंच टचस्क्रीन सिस्टम, 8-इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, इलेक्ट्रिक सनरूफ, वेंटिलेटेड फ्रंट सीटें, वायरलेस चार्जर

सेफ्टी फीचर हाइलाइट 

छह एयरबैग, आइएसोइस चाइल्ड सीट माउंट, टीपीएमएस, रियर कैमरा

स्कोडा स्लाविया रैपिड सेडान (बंद हो चुकी) का ज्यादा बड़ा, पावरफुल व प्रीमियम वर्जन है। इसे वर्ट्स वाले ही प्लेटफॉर्म पर  तैयार किया गया है जिसके चलते इन दोनों कारों में कई सारी समानताएं मिलती है।

वर्ट्स सेडान की तरह ही स्लाविया भी ग्लोबल एनकैप क्रैश टेस्ट में 5-स्टार रेटिंग हासिल करके भारत की सबसे सुरक्षित कार साबित हुई है। हालांकि, इस सेडान के किसी भी वेरिएंट में एडीएएस फीचर नहीं मिलता है।

हुंडई वरना

प्राइस 

10.96 लाख रुपये से 17.38 लाख रुपये 

इंजन 

1.5-लीटर पेट्रोल 

1.5-लीटर टर्बो पेट्रोल 

पावर/टॉर्क 

115 पीएस / 144 एनएम 

160 पीएस/ 253 एनएम 

ट्रांसमिशन

6-स्पीड एमटी / सीवीटी 

6-स्पीड एमटी/ 7-स्पीड डीसीटी 

फीचर हाइलाइट 

टचस्क्रीन सिस्टम और इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के लिए ड्यूल 10.25-इंच स्क्रीन, 64-कलर एम्बिएंट लाइटिंग, इलेक्ट्रिक सनरूफ, वेंटिलेटेड व हीटेड फ्रंट सीटें, वायरलेस चार्जर

सेफ्टी फीचर हाइलाइट 

छह एयरबैग, आईएसोफिक्स चाइल्ड सीट माउंट, टीपीएमएस, एडीएएस, रियर कैमरा

नई हुंडई वरना की एंट्री लेवल प्राइस स्लाविया और वर्ट्स सेडान के मुकाबले काफी कम है, यह ज्यादा फीचर लोडेड और स्पेशियस कार भी है। अपने टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ यह सेगमेंट की सबसे पावरफुल सेडान कार साबित होती है।

मुकाबले में मौजूद कारों की तुलना में इसमें कई दमदार सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं। वरना सिटी सेडान के बाद इकलौती कार है जिसमें एडीएएस सेफ्टी फीचर्स मिलते हैं।

मारुति सियाज़

Maruti Ciaz

प्राइस 

  9.30 लाख रुपये से 12.29 लाख रुपये 

इंजन 

1.5-लीटर पेट्रोल 

पावर/टॉर्क 

105 पीएस / 138 एनएम 

ट्रांसमिशन 

5-स्पीड एमटी / 4-स्पीड एटी 

फीचर हाइलाइट 

7-इंच टचस्क्रीन सिस्टम, ऑटोमैटिक एलईडी हेडलाइट्स, ऑटोमैटिक एसी, पुश बटन स्टार्ट, क्रूज़ कंट्रोल

सेफ्टी फीचर हाइलाइट 

ड्यूल फ्रंट एयरबैग, आइएसोफिक्स चाइल्ड सीट माउंट, रियर कैमरा, ईएसपी, हिल होल्ड असिस्ट

मारुति सियाज़ बिक्री के लिए उपलब्ध सबसे सस्ती कॉम्पेक्ट सेडान कार है, लेकिन यह अब काफी पुरानी कार हो गई है। इसमें 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन के साथ पुराना 4-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमेटिक गियरबॉक्स दिया गया है। यह ज्यादा पावरफुल नहीं है, लेकिन सस्ती जरूर है।

मुकाबले में मौजूद कारों की तुलना में सियाज़ की लंबाई और चौड़ाई थोड़ी कम है, लेकिन इसका केबिन फिर भी काफी स्पेशियस साबित होता है। इस सेडान कार में कई काम के फीचर्स दिए गए हैं, लेकिन इसमें इलेक्ट्रिक सनरूफ,  वेंटिलेटेड फ्रंट सीट और वायरलेस चार्जर जैसे फीचर्स का अभाव है। इसमें छह एयरबैग और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम जैसे फीचर्स की भी काफी कमी खलती है।

डिज़ाइन के मामले में सियाज़ अब काफी पुरानी हो गई है क्योंकि इसे कोई ज्यादा कॉस्मेटिक अपडेट्स नहीं मिले हैं, लेकिन यह गाड़ी फिर भी अच्छी वैल्यू फोर मनी प्रोडक्ट साबित होती है।

volkswagen virtus vs skoda slavia vs honda city

इससे पहले मार्केट में चुनने के लिए कई सारी प्रीमियम सेडान कारें मौजूद थी। लग्ज़री सेगमेंट में एंट्री किए बिना भी 30 लाख रुपये से कम बजट में टोयोटा कोरोला एल्टिस, हुंडई एलांट्रा, स्कोडा ऑक्टाविया और होंडा सिविक जैसी कारें मिलती थी। हालांकि, इनमें से कोई भी कार अब बिक्री के लिए उपलब्ध नहीं है। उम्मीद है कि इनमें से केवल एक कार ऑक्टाविया फिर से वापसी कर सकती है।

was this article helpful ?

हुंडई वरना पर अपना कमेंट लिखें

explore similar कारें

कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

कार न्यूज़

  • ट्रेंडिंग न्यूज़
  • ताजा खबरें

ट्रेंडिंग सेडान कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience