बीएमडब्ल्यू के इंजन से इस उड़ने वाली फ्लाइंग कार के बारे में जानिए ये 5 खास बातें
प्रकाशित: जुलाई 05, 2021 12:56 pm । भानु
- 639 Views
- Write a कमेंट
हाल ही में यूट्यूब पर एक उड़ने वाली कार का वीडियो काफी तेजी से वायरल हुआ है। ये वीडियो स्लोवाकिया की कंपनी लिन विजन द्वारा शेयर किया गया है और ये उड़ने वाली कार भी इसी कंपनी तैयार की है। ये कार वाकई में बहुत खास है और इस फ्लाइंग कार से जुड़ी 5 प्रमुख बातें हम यहां आपसे शेयर कर रहे हैं।
1) इसमें लगा है 1.6-लीटर बीएमडब्ल्यू इंजन
जो चीज उड़ सकती है उसे उड़ने के लिए काफी ज्यादा पावर की जरूरत पड़ती है और उसके लिए एक बड़े इंजन की भी दरकार होती है। मगर लिन विजन की इस एयरकार में मात्र 1.6 लीटर कैपेसिटी वाला इंजन दिया है जो 140 बीएचपी की पावर देता है। इसे तैयार करने वाली कंपनी का दावा है कि ये कार 1000 किलोमीटर तक की दूरी तय कर सकती है और इसे हर घंटे करीब 18 लीटर फ्यूल की आवश्यकता होगी।
2) 300 मीटर तक चलने के बाद भर लेती है उड़ान
पावरफुल इंजन से लैस एक बोइंग 737 को टेक ऑफ के लिए 3 किलोमीटर के रनवे की जरूरत पड़ती है। मगर इस एयरकार को इस काम के लिए महज 300 मीटर का ही खुला एरिया चाहिए। टेकऑफ से पहले ये 200 किलोमीटर प्रति घंटा की स्पीड से चलती है और हवा में ये 190 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से उड़ान भर सकती है। ये सब इंजीनियरिंग का कमाल है जिसके तहत इसका वजन 1100 किलो से भी कम रह गया।
3) 142 बार सफलतापूर्वक लैंडिंग कर चुकी है ये
इस कार में सबसे बड़ी समस्या यही है कि टेक ऑफ के बाद इसे वापस लैंड कराना उतना आसान नहीं है। हालांकि इस एयरकार की 142 बार सफलतापूर्वक लैंडिंग कराई जा चुकी है और हाल ही में इस फ्लाइंग कार ने स्लोवाकिया के दो इंटरनेशनल एयरपोर्ट नित्रा और ब्रतीस्लावा के बीच भी उड़ान भरी थी।
इस कार को 8,200 फीट की उंचाई पर 185 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से उड़ाया गया है और हवा में ही इसकी स्टेबिलिटी और कुछ अन्य मोर्चों पर परीक्षण किया गया।
4) तीन मिनट में किसी एयरक्राफ्ट में तब्दील हो जाती है ये
उड़ान भरने के लिए इस कार को विंग्स फैलाने एवं टेल सेक्शन को एक्सटेंड करने की जरूरत पड़ती है और ये काम तीन मिनट में हो जाता है। कार के विंग्स ऊपर की ओर मुड़े होते हैं और ये व्हीकल की साइड में लग जाते हैं। जब बटन दबाया जाता है तो पिछला विंग बाहर की ओर फैल जाता है, और जब ये एयरकार जमीन पर होती है तो पिछला विंग पीछे की ओर हट जाता है।
5) कंपनी तैयार करेगी इसका पावरफुल वर्जन
अभी इस फ्लाइंग कार में दिया गया इंजन 140 पीएस की पावर दे रहा है। लिन विजन इस कार में अब ज्यादा पावरफुल इंजन देने की प्लानिंग कर रही है जो 300 पीएस की पावर जनरेट करने में सक्षम होगा। हालांकि इस बात की पुष्टि नहीं हुई है कि कंपनी इस बार भी इंजन बीएमडब्ल्यू से लेगी की नहीं। हालांकि इतना जरूर है कि पावरफुल इंजन के रहते ये हवा में और भी तेजी से उड़ान भरेगी।