Login or Register for best CarDekho experience
Login

पिछले सप्ताह की ऑटो इंडस्ट्री से जुड़ी टॉप हेडलाइन्स पर डालिए एक नजर

प्रकाशित: अक्टूबर 23, 2023 12:43 pm । भानुटाटा हैरियर

पिछले सप्ताह टाटा की दो एसयूवी के फेसलिफ्ट मॉडल चर्चा में रहे तो वहीं ऑडी और बीएमडब्ल्यू ने भारत में नए वेरिएंट्स उतारे। इसके अलावा टाटा के दोनों फेसलिफ्ट मॉडल्स के नए क्रैश टेस्ट नतीजे भी सामने आए और इसी दौरान मारुति ने अपने सेल्स से जुड़े नए कीर्तिमान को छूने का भी ऐलान किया। और क्या कुछ खास रहा पिछले सप्ताह जानिए आगे:

2023 टाटा हैरियर और सफारी हुई लॉन्च

पिछले सप्ताह टाटा हैरियर और सफारी की कीमत से पर्दा उठाया गया। फेसलिफ्ट अपडेट के साथ दोनों एसयूवी कारों की स्टाइलिंग बदली गई है और इनके इंटीरियर को अपडेट किया गया है और इनमें अब कुछ और सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं। हालांकि इनमें पहले की तरह डीजल इंजन की ही एकमात्र चॉइस दी गई है। हमनें हैरियर का प्राइस कंपेरिजन और सफारी का प्राइस कंपेरिजन भी इनके मुकाबले में मौजूद कारों से किया है।

टाटा हैरियर और सफारी के क्रैश टेस्ट नतीजे सामने आए

ग्लोबल एनकैप की ओर से हैरियर और सफारी के क्रैश टेस्ट नतीजे जारी किए गए हैं और दोनों को 5 स्टार रेटिंग दी गई है। हैरियर और सफारी अब देश की सबसे सेफ मेड इन इंडिया कारें बन चुकी है। इनके क्रैश टेस्ट के बारे में विस्तार से यहां पढ़ें।

मारुति सुजुकी का नया सेल्स कीर्तिमान

मारुति ने भारत में 10 लाख ऑटोमैटिक कारें बेचने का रिकॉर्ड बनाया है। हालांकि मारुति के पोर्टफोलियो में अलग तरह का ट्रांसमिशन दिया गया है जिसमें एएएमटी,टॉर्क कन्वर्टर और ई सीवीटी शामिल है और कंपनी के एएमटी मॉडल्स सबसे ज्यादा बिके हैं।

महिंद्रा एक्सयूवी300 फेसलिफ्ट के स्पाय शॉट्स आए सामने

महिंद्रा एक्सयूवी300 के फ्रैश स्पाय शॉट्स सामने आए हैं। इसबार इसके फ्रंट,साइड और बैक पोर्शन को काफी करीब से देखा गया है। क्या कुछ नई चीजें आई सामने इस बारे में जानने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

किआ सोनेट फेसलिफ्ट के बिना कवर वाली तस्वीरें आई सामने

किआ सोनेट फेसलिफ्ट की बिना कवर वाली तस्वीरें सामने आई है और इसके एक्सटीरियर डिजाइन से पूरी तरह पर्दा उठ गया है। हालांकि ये इसका चाइनीज वर्जन है और इसके इंडियन वर्जन में भी यही सब बदलाव किए जाने की संभावना है।

बीएमडब्ल्यू ने लॉन्च की दो कारें

एम70 एक्सड्राइव के तौर पर बीएमडब्ल्यू की पहली इलेक्ट्रिक कार भारत में लॉन्च हो गई है। इसके अलावा बीएमडब्ल्यू ने अपनी 7 सीरीज फ्लैगशिप सेडान के एम स्पोर्ट डीजल वेरिएंट को भी पेश कर दिया है। इन नए वेरिएंट्स के साथ अब बीएमडब्ल्यू के लाइनअप में एक पेट्रोल,एक डीजल और दो इलेक्ट्रिक पावरट्रेन के ऑप्शंस शामिल हो गए हैं।

ऑडी एस5 स्पोर्टबैक प्लेटिनम एडिशन हुआ लॉन्च

फेस्टिव सीजन के मौके पर ऑडी ने एस5 स्पोर्टबैक का नया लिमिटेड 'प्लेटिनम एडिशन' लॉन्च किया है। इस 4 डोर स्पोर्ट्स कूपे के लिमिटेड स्पेशल एडिशन के इंटीरियर और एक्स्टीरियर में मामूली बदलाव किए गए है। इसमें दो अलग तरह के कलर ऑप्शंस की पेशकश की गई है।

लैंबॉर्गिनी हुराकेन स्टेराटो की पहली यूनिट भारत में हुई डिलीवर

लैंबॉर्गिनी हुराकैन स्टेराटो को दिसंबर 2022 में भारत में लॉन्च किया गया था और पूरी दुनिया के बाजारों के लिए कंपनी ने इसकी केवल 1,499 यूनिट्स ही तैयार की थी। लॉन्च किए जाने के लगभग एक साल के बाद अब जाकर लैंबॉर्गिनी ने इस ऑफ रोडिंग स्पोर्ट्स कार की पहली यूनिट को भारत में डिलीवर किया है।

द्वारा प्रकाशित

भानु

  • 198 व्यूज़
  • 0 कमेंट्स

टाटा हैरियर पर अपना कमेंट लिखें

explore similar कारें

टाटा हैरियर

डीजल16.8 किमी/लीटर
ट्रांसमिशनमैनुअल/ऑटोमेटिक
View May ऑफर

ट्रेंडिंगएसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत