2025 एमजी विंडसर ईवी प्रो भारत में 6 मई को होगी लॉन्च, टीजर से कंफर्म हुए इसमें मिलने वाले 6 नए अपडेट
-
एमजी विंडसर प्रो का नया टीजर जारी हुआ है।
-
इसमें अंतरराष्ट्रीय मॉडल वाला बड़ा 50.6 केडब्ल्यूएच बैटरी पैक दिया जा सकता है।
-
इस गाड़ी में नई केबिन थीम के साथ नए डिजाइन के अलॉय व्हील्स दिए जा सकते हैं।
-
सेफ्टी के लिए इसमें वी2एल टेक्नोलॉजी और लेवल-2 एडीएएस जैसे फीचर दिए जा सकते हैं।
-
इस इलेक्ट्रिक कार में पावर्ड टेलगेट और पावर्ड को-ड्राइवर सीट दी जा सकती है।
एमजी मोटर इंडिया ने विंडसर ईवी प्रो का नया टीजर वीडियो जारी किया है| भारत में इसे 6 मई को लॉन्च किया जाएगा। विंडसर ईवी के नए टॉप वेरिएंट में छह नए अपडेट दिए जाएंगे। हाल ही में विंडसर ईवी प्रो को व्हीकल-2-लोड टेक्नोलॉजी के साथ देखा गया था| 2025 एमजी विंडसर ईवी प्रो में क्या कुछ मिलेगा खास जानेंगे इसके बारे में आगे:
टीजर में क्या कुछ नजर आया?
जारी हुए नए टीजर में फ्रंट एडीएएस रडार सेफ्टी फीचर को हाइलाइट किया गया है जिससे इसमें इस सेफ्टी फीचर का मिलना कंफर्म हो गया है।
अनुमान है कि इसमें इंडोनेशियन मॉडल वुलिंग क्लाउड ईवी वाला बड़ा 50.6 केडब्ल्यूएच बैटरी पैक दिया जा सकता है।
एमजी विंडसर ईवी प्रो में दूसरे वेरिएंट के मुकाबले नए डिजाइन के अलॉय व्हील्स दिए जा सकते हैं। अब देखना यह होगा कि इसमें दूसरे स्टाइलिंग अपडेट दिए जाते हैं या नहीं।
नए टीजर में कार के टेलगेट पर फोकस किया गया है जिससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि इसमें पावर्ड टेलगेट दिया जा सकता है। यह फीचर मौजूदा मॉडल में नहीं मिलता है।
इस टीजर में डैशबोर्ड पर दिए गए नए अपडेट भी नजर आए हैं, केबिन के अंदर इसमें ब्राउन एक्सेंट के साथ नई ड्यूल-टोन ब्लैक और कॉपर इंटीरियर थीम दी जा सकती है।
इससे पहले जारी हुई तस्वीरों के जरिए इसमें व्हीकल-2-लोड फीचर का मिलना भी कंफर्म हो गया है।
फीचर व सेफ्टी
एमजी विंडसर प्रो में व्हीकल-2-लोड टेक्नोलॉजी के अलावा 4-वे पावर एडजस्टेबल को-ड्राइवर सीट और पावर्ड टेलगेट दिया जा सकता है। इसके अलावा इसमें मौजूदा विंडसर ईवी वाले फीचर 15.6-इंच टचस्क्रीन, ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, वायरलेस फोन चार्जर और 9 स्पीकर वाला इनफिनिटी ऑडियो सिस्टम मिलने जारी रह सकते हैं। इसमें वेंटिलेटेड फ्रंट सीट, 135 डिग्री रेक्लाइनिंग रियर सीट, फिक्सड ग्लास रूफ और 256 कलर एम्बिएंट लाइटिंग जैसे कंफर्ट फीचर भी मिलेंगे।
सेफ्टी के लिए इसमें 6 एयरबैग, 360 डिग्री कैमरा, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ईएससी), हिल स्टार्ट और हिल डिसेंट कंट्रोल, रियर पार्किंग सेंसर, ऑटो होल्ड के साथ इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (टीपीएमएस) जैसे फीचर दिए जाएंगे।
इंजन ऑप्शन
वर्तमान में एमजी विंडसर ईवी में स्मॉल 38 केडब्ल्यूएच बैटरी पैक दिया गया है। वहीं, विंडसर ईवी प्रो में बड़ा बैटरी पैक दिया जाएगा जिसके स्पेसिफिकेशन अंतरराष्ट्रीय मॉडल के जैसे हो सकते हैं:
पैरामीटर |
अनुमानित स्पेसिफिकेशन |
बैटरी पैक |
50.6 केडब्ल्यूएच |
मोटर |
1 |
पावर |
136 पीएस |
टॉर्क |
200 एनएम |
सर्टिफाइड रेंज |
460 किलोमीटर (सीएलटीसी) |
प्राइस व कंपेरिजन
एमजी विंडसर ईवी प्रो इस इलेक्ट्रिक कार का टॉप वेरिएंट हो सकता है जिसकी कीमत 17 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के आसपास से शुरू हो सकती है। यहां देखें एमजी विंडसर ईवी की मौजूदा कीमतें:
बैटरी रेंटल फी के साथ ( 3.9 प्रति किलोमीटर) |
10 लाख रुपये से 12 लाख रुपये |
व्हीकल एज ए व्होल |
14 लाख रुपये से16 लाख रुपये |
*कीमत एक्स-शोरूम पैन इंडिया के अनुसार है।
एमजी विंडसर प्रो का मुकाबला टाटा नेक्सन ईवी और महिंद्रा एक्सयूवी400 ईवी से रहेगा।