2025 किआ कैरेंस : जानिए इस एमपीवी कार से जुड़ी पांच खास बातें
नई किआ कैरेंस कार के एक्सटीरियर व इंटीरियर में कई बदलाव किए जाएंगे, लेकिन इसमें मौजूदा मॉडल वाले इंजन ऑप्शन मिलने जारी रह सकते हैं
नई किआ कैरेंस को भारत में अप्रैल 2025 में लॉन्च किया जा सकता है। भारतीय बाजार में नई कैरेंस के साथ मौजूदा मॉडल की बिक्री भी जारी रहेगी। 2025 किआ कैरेंस एमपीवी से जुड़ी पांच खास बातों पर डालेंगे एक नजर :-
इंजन ऑप्शन में कोई बदलाव नहीं
नई किआ कैरेंस में मौजूदा मॉडल वाले इंजन ऑप्शन मिलने जारी रह सकते हैं जिनके स्पेसिफिकेशन कुछ इस प्रकार है :-
स्पेसिफिकेशन |
1.5-लीटर नेचुरसली एस्पिरेटेड पेट्रोल |
1.5-लीटर टर्बो पेट्रोल |
1.5-लीटर डीजल |
पावर |
115 पीएस |
160 पीएस |
116 पीएस |
टॉर्क |
144 एनएम |
253 एनएम |
250 एनएम |
ट्रांसमिशन |
6-स्पीड एमटी |
6-स्पीड आईएमटी^, 7-स्पीड डीसीटी* |
6-स्पीड एमटी, 6-स्पीड एटी |
^आईएमटी - इंटेलिजेंट मैनुअल ट्रांसमिशन (क्लचलेस मैनुअल)
*डीसीटी - ड्यूल क्लच ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन
कैरेंस कार में ऑटोमेटिक वेरिएंट के साथ तीन ड्राइव मोड : नॉर्मल, ईको और स्पोर्ट दिए गए हैं।
नई एक्सटीरियर डिजाइन
2025 किआ कैरेंस एमपीवी का फ्रंट एकदम नया होगा, आगे की तरफ इसमें मॉडिफाइड फ्रंट बंपर के साथ नई हेडलाइट और नई डिजाइन की एलईडी डीआरएल्स दी जाएंगी। इस एमपीवी कार के एक्सटीरियर लेआउट में कोई बदलाव नहीं किया गया है। अनुमान है कि इसमें नए डिजाइन के अलॉय व्हील्स और इल्युमिनेटेड सेंटर स्ट्रिप के साथ अपडेटेड एलईडी टेललाइट दी जा सकती है।
केबिन अपडेट
नई किआ कैरेंस के केबिन में कई बदलाव किए जा सकते हैं जिनमें नए डिजाइन के एसी वेंट्स और नया सेंटर कंसोल शामिल हो सकता है। अनुमान है कि इसमें नए कलर की सीट अपहोल्स्ट्री भी दी जा सकती है। नई किआ कैरेंस कार में मौजूदा मॉडल की तरह 3-स्पोक स्टीयरिंग व्हील दिया जा सकता है। मौजूदा मॉडल की तरह नई कैरेंस एमपीवी को 6-सीटर और 7-सीटर लेआउट में पेश किया जा सकता है।
यह भी पढ़ें : भारत में मार्च 2025 में लॉन्च हुई सभी कारों पर डालिए एक नजर
कौनसे मिलेंगे फीचर?
2025 किआ कैरेंस कार में मौजूदा मॉडल वाले फीचर दिए जा सकते हैं जिनमें वेंटिलेटेड फ्रंट सीटें और वायरलेस फोन चार्जर शामिल हो सकते हैं। इसमें नई किआ सिरोस वाला ड्यूल 12.3-इंच डिस्प्ले और पैनोरमिक सनरूफ फीचर भी दिया जा सकता है। नई किआ कैरेंस के 6-सीटर वर्जन में अतिरिक्त कंफर्ट के लिए रियर वेंटिलेटेड सीटें भी दी जा सकती हैं।
सेफ्टी के लिए इसमें छह एयरबैग (स्टैंडर्ड), इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ईएससी), और फ्रंट व रियर पार्किंग सेंसर जैसे फीचर दिए जा सकते हैं। इससे पहले सामने आए स्पाय शॉट से इसमें 360-डिग्री कैमरा और एडवांस ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (एडीएएस) जैसे फीचर मिलने के भी संकेत मिले थे।
कितनी होगी कीमत?
2025 किआ कैरेंस एमपीवी की कीमत 11 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू हो सकती है। यह गाड़ी मारुति अर्टिगा, एक्सएल6 और टोयोटा रुमियन के मुकाबले ज्यादा प्रीमियम ऑप्शन साबित होगी, जबकि टोयोटा इनोवा क्रिस्टा, इनोवा हाईक्रॉस और मारुति इन्विक्टो के मुकाबले ज्यादा सस्ती कार रहेगी।
किया केरेंस 2025 पर अपना कमेंट लिखें
Till date i have been following up with showroom and yet they arent ready to confirm about the new caren launch, Any speculation of launch date?
- View 1 reply Hide reply
- जवाब